हजारीबाग: झारखंड के प्रसिद्ध दूधमटिया वन महोत्सव को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 7 अक्टूबर सोमवार को टाटी झरिया के दूधमटिया में वन महोत्सव का आयोजन किया जाता है. वन महोत्सव को एक दिन पूर्व साइकिल रैली निकालकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति हजारीबाग में संदेश दिया गया.
पूरे विश्व में पर्यावरण संरक्षण करने को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. हजारीबाग में भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर कई कार्यक्रम का आयोजन होता आया है. इसी क्रम में दूधमटिया वन महोत्सव के एक दिन पूर्व साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है. यात्रा में 8 साल की छात्रा से लेकर 70 वर्ष के बुजुर्ग साइकिल चलाकर लोगों में यह संदेश दिया कि अधिक से अधिक साइकिल का उपयोग करें और पर्यावरण को संरक्षित रखें.
1995 में शुरू वन और पर्यावरण मेला में जल, जंगल और जमीन को बचाने को लेकर दूधमटिया टाटीझरिया में हर साल 7 अक्तूबर को लोग जुटते हैं. मेला को सफल बनाने को लेकर हजारीबाग से टाटीझरिया तक 25 किलोमीटर तक साइकिल यात्रा होती है. इस साइकिल यात्रा की शुरुआत 2008 में हुई थी. यात्रा का उद्देश्य पर्यावरण मेले का प्रचार-प्रसार करना है. साइकिल रैली मे लोग पारंपरिक गाने बजाने के साथ मेले का प्रचार-प्रसार करते हुए टाटीझरिया तक आते हैं और उनका हर चौक चौराहे पर स्वागत किया जाता है.
पूर्वी वन प्रमंडल के डीएफओ विकास कुमार उज्जवल बताते हैं कि यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण करना है. इस यात्रा के दौरान साइकिल पर सवार पर्यावरण प्रहरी रास्ते में लोगों को मेले में आने का आग्रह करते रहते हैं. दूधमटिया पहुंचने पर वन्य प्राणी सुरक्षा समिति के लोग उनका स्वागत करते हैं.
ये भी पढ़ें- Environment Fair in Ranchi: पर्यावरण संरक्षण का पाठ पढ़ रहा है मोरहाबादी का मेला, जानिए क्या है खास
सीसीएल का पर्यावरण संरक्षण अभियान, दो साल में रिकॉर्ड पौधरोपण - Environment Conservation Campaign