सिरोही. राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में वन विभाग की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बुद्ध पूर्णिमा के अगले दिन यानि शुक्रवार से वन्यजीव गणना की जा रही है. यह गणना 24 घंटे के लिए होगी. वन विभाग ने पिछले कई दिनों से माउंट आबू अनादरा और तलहटी वन क्षेत्र के 58 वाटर पॉइंट पर तैयारियां की है. इन 58 पॉइंट्स पर कुल 116 वन प्रेमी बैठेंगे. वन्य जीव गणना के चलते शुक्रवार को ट्रेवल्स टैंक, सनसेट पॉइंट, हनीमून प्वाइंट समेत वन्य अभ्यारण्य सेंचुरी जॉन के पॉइंट्स टूरिस्ट के लिए पूर्णत: बंद रहेंगे.
रेंजर श्रवण बिश्नोई ने बताया कि माउंट आबू, अनादरा और तलहटी तीनों रेंज में अलग-अलग पॉइंट बनाए गए हैं, यहां कुल 116 वन प्रेमी बैठेंगे. माउंट आबू, सनसेट पॉइंट, वाटर होल, चंद्रकुंड, अपर कोदरा, नक्की लेक ओवरफ्लो, टाइगर पाथ, लोअर कोदरा डैम, सनराइज वैली, मोगलीवन, सलीम अली टावर, ट्रेवर्स टैंक, मिनी नक्की लेक, संत सरोवर, जवाई तालाब, शूटिंग प्वाइंट और शेरगांव सहित तलेटी अचपूरा, नितोड़ा, काछोली, चंडेला, बघेरी बीट आदि वाटर पॉइंट हैं. माउंट आबू में 30, अनदरा में 12 और तलहटी के समीप 16 पॉइंट्स बनाए गए हैं.
पढ़ें:राजस्थान में वैशाख पूर्णिमा पर होगी वन्यजीव गणना, जानिए कैसे होगी गणना
बुद्ध पूर्णिमा के अगले दिन होती है गणना: उन्होंने बताया कि वन विभाग की ओर से हर बार बुद्ध पूर्णिमा (वैशाख पूर्णिमा) के समीप तिथि को वन्य जीव गणना करवाई जाती है. गर्मी के समय पानी के सभी स्रोत सूख जाते हैं, जिससे कुछ ही पानी के स्रोत होने से वन्य जीव वहीं आकर पानी पीते हैं. वैशाख की पूर्णिमा को चांद की रोशनी सबसे ज्यादा होती है. इस रात पूरा जंगल सफेद नजर आता है.