लातेहार: जिले के बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में सोमवार की हाथियों का झुंड रात भर उत्पात मचाता रहा. हाथियों ने कई लोगों के फसलों को भी नष्ट कर दिया. इस कारण लोग पूरी रात भयभीत रहे. हाथियों को जंगल में भगाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
ग्रामीणों के अनुसार सोमवार की रात लगभग 11:00 बजे अचानक 10 हाथियों का झुंड बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित बड़का बालूमाथ मोहल्ले में आ धमका. हाथियों की आवाज सुनकर जब लोग अपने घर से बाहर निकले तो वहां बड़ी संख्या में हाथियों को देखकर उनके होश उड़ गए. इसके बाद स्थानीय लोग आग जलाकर और शोर मचाकर हाथियों को भगाने का प्रयास करने लगे. हालांकि लोगों की शोर को सुनने के बाद हाथी कभी इस मोहल्ले में तो कभी उसे मोहल्ले में भागने लगे. बाद में काफी मशक्कत के बाद हाथी जंगल की ओर चले गए.
रात भर परेशान रहे लोग
इधर, घटना के बाद स्थानीय लोग रात भर परेशान रहे. ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के डर से वे लोग रात भर जागते रहे. उन्होंने बताया कि झुंड में कुल 10 हाथी थे जिनमें चार छोटे बच्चे और 6 व्यस्क थे. ग्रामीणों ने कहा कि यह गनीमत रही कि हाथियों ने किसी पर आक्रमण नहीं किया नहीं तो काफी अप्रिय घटना हो सकती थी. इस दौरान ग्रामीणों ने मशाल जलाकर और शोर मचाकर हाथियों को बस्ती में घुसने से रोका और उन्हें जंगल की तरफ भगाया.
वन विभाग के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश
इधर, वन विभाग के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से हाथियों के झुंड के द्वारा पूरे इलाके में तबाही मचाई जा रही है. इसके बावजूद हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग के द्वारा कोई सार्थक पहल नहीं की जा रही है. लोगों ने कहा कि अगर वन विभाग जल्द ही इस समस्या के समाधान के प्रति गंभीरता पूर्वक कार्रवाई नहीं करती है तो ग्रामीण आंदोलन करने को विवश होंगे. हालांकि वन विभाग के डीएफओ के द्वारा बताया गया कि हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग एक्सपर्ट टीम को बुला रही है.
ये भी पढ़ें:
गिरिडीह के सरिया में जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात, खिड़की-दरवाजे तोड़ अनाज किया चट