ETV Bharat / state

हरिद्वार में हाई टेंशन लाइन की चपेट में आया जंगली हाथी, 440 वोल्ट का करंट लगने से मौत - Elephant got electric shock - ELEPHANT GOT ELECTRIC SHOCK

Elephant died due to electric shock in Haridwar हरिद्वार में एक जंगली हाथी बिजली की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया. करंट लगने से हाथी की मौत हो गई. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. हाथी के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है.

haridwar wildlife news
हरिद्वार समाचार (File photo)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 30, 2024, 9:46 AM IST

हरिद्वार: रविवार देर रात हरिद्वार में एक जंगली हाथी की मौत से हड़कंप मच गया. रात के अंधेरे में गांव से थोड़ी ही दूरी पर हाथी हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया. करंट लगने से मौके पर उसकी दर्दनाक मौत हो गई. वन विभाग हाथी के शव का पोस्टमार्टम कराते हुए घटना के कारणों का पता कर रहा है.

हरिद्वार में हाथी को लगा करंट: सूचना मिलते ही वन विभाग और राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन में हड़कंप मच गया. आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और हाथी के शव को कब्जे में लिया गया. अब हाथी के पोस्टमार्टम की तैयारी में प्रशासन जुट गया है. वहीं आसपास के ग्रामीणों की भीड़ भी हाथी को देखने के लिए मौके पर जुट गई. गौरतलब है कि रोजाना जंगली हाथी आबादी में घुस रहे थे. वन विभाग और राजाजी टाइगर रिजर्व की टीम इन हाथियों को रोक पाने में नाकाम साबित हो रही थी. बीती रात भी इस हाथी को भगाने के लिए टीम गश्त कर रही थी. मगर अचानक ये हाथी हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

करंट लगने से हाथी की मौत: इस बारे में जानकारी देते हुए हरिद्वार के श्यामपुर रेंज अधिकारी पंकज ध्यानी ने बताया कि हाथी को करंट लगने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर टीमें पहुंच गयी थी. वहां पर पहले ही बहुत भीड़ इकट्ठा हो गई थी. वन विभाग की टीमों ने भीड़ को वहां से हटाया. हाथी का परीक्षण किया तो तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद हाथी के शव को कब्जे में ले लिया गया. हाथी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई. रेंज अधिकारी ने कहा कि घटना के कारणों की जांच भी की जा रही है.

हाथी को लगा 440 वोल्ट का करंट: रेंजर पंकज ध्यानी ने बताया कि श्यामपुर थाना क्षेत्र के सज्जनपुर पीली गांव में एक नर हाथी 440 वोल्ट की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया. करंट लगने से हाथी की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि यहां हाई टेंशन लाइन जंगल में पेड़ के पास से गुजर रही है. हाथी ने पेड़ से पत्ते तोड़ने का प्रयास किया होगा. इसी दौरान वो करंट की चपेट में आ गया होगा.
ये भी पढ़ें:

हरिद्वार: रविवार देर रात हरिद्वार में एक जंगली हाथी की मौत से हड़कंप मच गया. रात के अंधेरे में गांव से थोड़ी ही दूरी पर हाथी हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया. करंट लगने से मौके पर उसकी दर्दनाक मौत हो गई. वन विभाग हाथी के शव का पोस्टमार्टम कराते हुए घटना के कारणों का पता कर रहा है.

हरिद्वार में हाथी को लगा करंट: सूचना मिलते ही वन विभाग और राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन में हड़कंप मच गया. आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और हाथी के शव को कब्जे में लिया गया. अब हाथी के पोस्टमार्टम की तैयारी में प्रशासन जुट गया है. वहीं आसपास के ग्रामीणों की भीड़ भी हाथी को देखने के लिए मौके पर जुट गई. गौरतलब है कि रोजाना जंगली हाथी आबादी में घुस रहे थे. वन विभाग और राजाजी टाइगर रिजर्व की टीम इन हाथियों को रोक पाने में नाकाम साबित हो रही थी. बीती रात भी इस हाथी को भगाने के लिए टीम गश्त कर रही थी. मगर अचानक ये हाथी हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

करंट लगने से हाथी की मौत: इस बारे में जानकारी देते हुए हरिद्वार के श्यामपुर रेंज अधिकारी पंकज ध्यानी ने बताया कि हाथी को करंट लगने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर टीमें पहुंच गयी थी. वहां पर पहले ही बहुत भीड़ इकट्ठा हो गई थी. वन विभाग की टीमों ने भीड़ को वहां से हटाया. हाथी का परीक्षण किया तो तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद हाथी के शव को कब्जे में ले लिया गया. हाथी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई. रेंज अधिकारी ने कहा कि घटना के कारणों की जांच भी की जा रही है.

हाथी को लगा 440 वोल्ट का करंट: रेंजर पंकज ध्यानी ने बताया कि श्यामपुर थाना क्षेत्र के सज्जनपुर पीली गांव में एक नर हाथी 440 वोल्ट की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया. करंट लगने से हाथी की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि यहां हाई टेंशन लाइन जंगल में पेड़ के पास से गुजर रही है. हाथी ने पेड़ से पत्ते तोड़ने का प्रयास किया होगा. इसी दौरान वो करंट की चपेट में आ गया होगा.
ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.