खूंटीः मंगलवार को जिला में तोरपा प्रखंड के हुसिर पंचायत के मैंगो टोली में एक जंगली हाथी ने एक वृद्ध किसान को कुचलकर मार दिया. बुजुर्ग की पहचान 73 वर्षीय जैबो मुंडा के रूप में हुई है. वह सुबह-सुबह जंगल दतुवन तोड़ने जा रहा था. इसी दौरान जंगली हाथी से किसान का सामना हो गया और हाथी ने उन्हें रौंदकर मार डाला.
परिजनों और ग्रामीणों से मिली जानकरी अनुसार मैंगो टोली के जैबो मुंडा जंगल से सखुआ व करंज के दतुवान को तोड़ कर बाजार ने बेचता था. रोज की तरह मंगलवार की सुबह भी वे जंगल की ओर गये थे लेकिन तभी अचानक एक जंगली हाथी ने जैबो मुंडा पर हमला कर दिया. वृद्ध होने के कारण वे भाग नहीं सके और हाथी ने उनको कुचल दिया, जिससे जैबो मुंडा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
इस हादसे के बाद परिजनों द्वारा ग्रामीणों की मदद से झामुमो केंद्रीय सदस्य सुदीप गुड़िया को मामले की जानकारी मिली. जिसके बाद तोरपा पुलिस व वन विभाग को सूचित किया. जानकारी पाकर वन विभाग के नितेश केशरी, संजय मुंडा, मनोज सिंह, संजय साहू व लतोली के ग्राम प्रधान संतोष बोदरा, सोहेल खान, उदय चौदरी घटनास्थल पर पहुंच मृतक की पत्नी को तत्काल अंतिम संस्कार के लिए बीस हजार रुपये दिए और बाकी रुपये पूरी कागजी प्रक्रिया होने के बाद देने का आश्वासन दिया.
इसके बाद तोरपा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के कराकर परिजनों को सौंप दिया. इन इलाकों में बार-बार जंगली हाथियों के उत्पात से पंचायत समेत आसपास के गांव में दहशत व्याप्त है. इस घटना के बाद वन विभाग की टीम ने लतोली मैंगो टोली, आरा हस्सा के ग्रामीणों को टॉर्च व पटाखा दिया. थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों से समन्वय बनाकर हाथी से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाई जाएगी.
जिले की अन्य घटनाओं में खूंटी थाना क्षेत्र के चालम में एक 24 वर्षीय युवक की कुएं में डूबने से मौत हो गई. जिसका पहचान सोमा मुंडा के रूप में की गयी. वहीं एक अन्य मामले में एक 20 वर्षीय युवती ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. खूंटी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को शव सौंप दिया. थाना प्रभारी मोहन कुमार ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- जगंली हाथियों का उत्पात, रात भर डर के साए में रहे लोग - Wild elephants In Latehar
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह के सरिया में जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात, खिड़की-दरवाजे तोड़ अनाज किया चट
इसे भी पढ़ें- लोहरदगा में हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, ग्रामीण भी दिखा रहे लापरवाही, देखें वीडियो - Elephant terror in Lohardaga