रायगढ़ : जिले में छाल वन क्षेत्र के अंतर्गत कुडेकेला गांव में शनिवार को जंगली हाथी का आतंक देखने को मिला. हाथी के हमले में गांव के एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वन अधिकारियों ने मृतक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मृतक ग्रामीण के परिजनों को वन अमले ने सहायता राशि दी है.
महुआ के बीज इकट्ठा करने गया था ग्रामीण : धरमजयगढ़ के प्रभागीय वन अधिकारी अभिषेक जोगावत ने बताया, "घटना छाल वन क्षेत्र के अंतर्गत कुडेकेला गांव के पास सुबह हुई. राजूदास महंत नाम के व्यक्ति पर हाथी ने तब हमला किया जब वह महुआ के बीज इकट्ठा करने गया था. हाथी के हमले से बचने की ग्रामीण ने कोशिश की, लेकिन वह अपनी जान नहीं बचा सका.
"कुडेकेला गांव के पास एक ग्रामीण की मौत हुई है. वन कर्मियों ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उसके परिजनों को तत्काल 25,000 रुपये की सहायता राशि दी गई है." - अभिषेक जोगावत, प्रभागीय वन अधिकारी, धरमजयगढ़
छत्तीसगढ़ में, खासकर उत्तरी छत्तीसगढ़ में पिछले एक दशक से मानव-हाथी संघर्ष चिंता का विषय रहा है. इस खतरे का सामना करने वाले जिलों में सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, सूरजपुर और बलरामपुर जिले शामिल हैं. वन विभाग के अनुसार, यहां पिछले तीन वर्षों में राज्य में हाथियों के हमलों में 260 से अधिक लोग मारे गए हैं.
(पीटीआई)