लखीमपुर खीरी: मोहम्मदी रेंज में एक बार फिर से जंगली जानवर ने किसान पर हमला किया है. जंगली जानवर ने हमला करके किसान को मार डाला. घटना भाजपा विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह के गांव के पास शाहपुर राजा में हुई है. घटना से किसानों और ग्रामीणों में गुस्सा है.
डीएफओ संजय बिस्वाल का कहना है कि अभी पुष्टि नहीं हुई कि किसान पर हमला बाघ ने किया या तेंदुए ने. वैसे घटनास्थल बाघ वाले प्रभावित इलाके से 30 किलोमीटर दूर है. हम जांच कर रहे. टीमों को लगाया गया है. जल्द ही पता लगाकर जंगली जानवर को पकड़ा जाएगा.
महेशपुर रेंज से 30 किलोमीटर दूर मंगलवार को मोहम्मदी रेंज के शाहपुर राजा गांव में रहने वाले 50 वर्षीय ओमप्रकाश शर्मा का शव गन्ने के खेत में मिला. शर्मा के शव को किसी जंगली जानवर ने कमर और गर्दन के पास बुरी तरह खा लिया था. ग्रामीणों ने शव देखा तो पुलिस और वन विभाग को खबर दी. टीमों ने शव का परीक्षण किया है.
ये गांव भाजपा विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह के गांव राजापुर बेनी के पास ही है. ओमप्रकाश शर्मा के जानवर के हमले में मारे जाने से ग्रामीणों में गुस्सा है. बता दें कि इससे पहले मोहम्मदी रेंज की महेशपुर बीट के ग्राम भदैया निवासी तेजपाल उम्र लगभग 40 वर्ष को बाघ ने खेत में दबोच लिया था. बाघ ने सिर पर हमला कर युवक को घायल कर दिया था.
इसके पहले महेशपुर रेंज के अंतर्गत ग्रंट लंदनपुर का मजरा पन्नापुर में खेत में पत्ती काटने गए किसान विपिन कुमार को तीन दिन पहले बाघ ने हमला कर विपिन कुमार को भी घायल कर दिया था. वन विभाग लगातार बाघ को पकड़ने के लिए थर्मल ड्रोन का प्रयोग कर पकड़ने के प्रयास में हैं.
कोलकाता से भी एक्सपर्ट बुलाए गए हैं. डीएफओ संजय बिस्वाल ने कहा कि घटना हुई है. हमारी टीमें वहीं लगी हुई है. ये घटना बाघ प्रभावित इलाके से 30 किलोमीटर दूर है. लग रहा है कि किसी तेंदुए ने हमला किया है. लेकिन, इसकी सही जानकारी जांच के बाद ही हो पाएगी.
ये भी पढ़ेंः यूपी में सुसाइड नोट से बैंक लूट; एक्सिस बैंक मैनेजर से युवक बोला- 40 लाख रुपए दो नहीं तो मार दूंगा या मर जाऊंगा