लखनऊ: राजधानी के काकोरी इलाके के करझन गांव के खेत में बुधवार को जंगली जानवरी दिखने से दहशत फैल गई. खेत की ओर गए ग्रामीण की नजर जानवर पर पड़ी तो वह डर से कांप उठा. उसने डरते-डरते जानवर का वीडियो अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया. बाद में ग्रामीणों ने एकजुट होकर जानवर की तलाश की, लेकिन जानवर का पता नहीं चल पाया. जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर कॉम्बिंग की.
काकोरी के करझन गांव के रहने वाले राजू ने बताया कि बुधवार की सुबह वह खेत की ओर शौच के लिए गए थे. इस दौरान गांव के एक खेत मे एक जंगली जानवर घूमता मिला. अकेले होने की वजह से वह काफी डर गए. बाद में कुछ हिम्मत जुटाकर उन्होंने मोबाइल से जानवर का वीडियो बना लिया. इसके बाद वह चुपचाप वहां से निकलकर गांव पहुंचे. ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी.
बता दें कि मलीहाबाद इलाके में पिछले 10 दिनों से जंगली जानवर के पगचिह्न मिलने से लोग पहले से दहशत में थे. अब बुधवार को खेत में जंगली जानवर दिखने के बाद लोग और डर गए है.
यह भी पढ़ें: यूपी के लोगों को योगी सरकार का गिफ्ट; लखनऊ में बनेगा देश का पहला नाइट सफारी, जानें खासियत
यह भी पढ़ें: लखनऊ चिड़ियाघर में सर्दी का सितम: शेर-अजगर ताप रहे हीटर, चिंपाजी ने ओढ़ा कंबल, बंदर के लिए घास का बिस्तर