ETV Bharat / state

पति का सुसाइड नोट लेकर थाने पहुंची पत्नी, पति लापता, सवालों में पुलिस, जानें क्या है पूरा मामला? - Sirmaur Husband Missing or Suicide

Paonta Sahib Man Missing Case: सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में एक महिला अपने पति का सुसाइड नोट लेकर थाने पहुंची. महिला का पति लापता है और इसकी वजह सिरमौर पुलिस को बताया जा रहा है. आखिर क्या है पूरा मामला, पढ़ें

Paonta Sahib Man Missing Case
पुलिस स्टेशन पांवटा साहिब (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 31, 2024, 7:00 AM IST

Updated : Aug 31, 2024, 2:25 PM IST

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक महिला अपने पति का सुसाइड नोट लेकर पुलिस थाने पहुंची. महिला के मुताबिक उसका पति शुक्रवार 30 अगस्त से लापता है और एक सुसाइड नोट छोड़कर गया है. जिसमें पुलिस पर भी सवाल उठाए गए हैं.

क्या है मामला ?

ये मामला जिला सिरमौर के पांवटा साहिब का है जहां एक महिला अपने पति का सुसाइड नोट लेकर पुलिस स्टेशन पहुंची क्योंकि इस नोट में मारपीट के एक मामले में उचित कार्रवाई ना करने का आरोप पुलिस पर लगाया गया है. अब पुलिस भूपेंद्र सिंह नाम के शख्स को ढूंढने में जुट गई है. भूपेंद्र को हिमाचल-उत्तराखंड बॉर्डर पर यमुना नदी पर बने पुल पर कुल्हाल बैरियर पर सीसीटीवी में देखा गया है. पुलिस टीमें रवाना भी कर दी गई हैं.

लापता हुए भूपेंद्र की पत्नी के मुताबिक हाल ही में उसे पति के साथ हुई मारपीट के एक मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिससे आहत होकर उसने ये कदम उठाया है. नोट के मुताबिक भूपेंद्र सिंह पांवटा साहिब के एक होटल में काम करता है. बीती 22 अगस्त को दो साथी कर्मचारियों ने मामूली कहासुनी पर भूपेंद्र की पिटाई कर दी. जिसमें भूपेंद्र को चोटें भी आईं, जिसके बाद उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया था. भूपेंद्र ने इस मारपीट की शिकायत पुलिस में भी दर्ज करवाई.

अब भूपेंद्र लापता है

इस बीच शुक्रवार को भूपेंद्र सिंह की पत्नी सरिता एक सुसाइड नोट लेकर पांवटा साहिब थाना पहुंच गई. जहां उसने पुलिस को बताया कि "उसका पति शुक्रवार से लापता है जब वह कमरे में गई, तो देखा कि उसका पति कमरे में नहीं था और कमरे में एक सुसाइड नोट लिखकर छोड़ा हुआ था. सुसाइड नोट में भूपेंद्र ने लिखा कि पुलिस ने मारपीट के मामले में खाली रपट डाली है और मारपीट करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसलिए पुलिस की कार्रवाई से आहत होकर वह सुसाइड करने जा रहा है." सुसाइड नोट देख सरिता तुरंत पुलिस थाना पहुंची और इसके बारे में शिकायत दर्ज करवाई.

लापता की तलाश में जुटी पुलिस

शिकायत मिलने के बाद पुलिस तुरंत भूपेंद्र की तलाश में जुट गई. पुलिस ने गोविंदघाट बैरियर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला, जिसमें भूपेंद्र पैदल कुल्हाल उत्तराखंड की तरफ जाते हुए दिखाई दे रहा है. लिहाजा व्यक्ति की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित कर उत्तराखंड की तरफ भेजी गई है. एएसपी अदिति सिंह ने बताया, "उक्त व्यक्ति के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की है. पुलिस लापता व्यक्ति की तलाश कर रही है. जल्द ही उसका पता लगा लिया जाएगा."

ये भी पढ़ें: रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ वन विकास निगम का अधिकारी, बिल पास करने के लिए की थी पैसों की मांग

ये भी पढ़ें: 'सिर कलम' वाले बयान पर मचा सियासी बवाल, स्पीकर के समर्थन में उतरे सीएम सुक्खू, विपक्ष को लिया आड़े हाथ

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक महिला अपने पति का सुसाइड नोट लेकर पुलिस थाने पहुंची. महिला के मुताबिक उसका पति शुक्रवार 30 अगस्त से लापता है और एक सुसाइड नोट छोड़कर गया है. जिसमें पुलिस पर भी सवाल उठाए गए हैं.

क्या है मामला ?

ये मामला जिला सिरमौर के पांवटा साहिब का है जहां एक महिला अपने पति का सुसाइड नोट लेकर पुलिस स्टेशन पहुंची क्योंकि इस नोट में मारपीट के एक मामले में उचित कार्रवाई ना करने का आरोप पुलिस पर लगाया गया है. अब पुलिस भूपेंद्र सिंह नाम के शख्स को ढूंढने में जुट गई है. भूपेंद्र को हिमाचल-उत्तराखंड बॉर्डर पर यमुना नदी पर बने पुल पर कुल्हाल बैरियर पर सीसीटीवी में देखा गया है. पुलिस टीमें रवाना भी कर दी गई हैं.

लापता हुए भूपेंद्र की पत्नी के मुताबिक हाल ही में उसे पति के साथ हुई मारपीट के एक मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिससे आहत होकर उसने ये कदम उठाया है. नोट के मुताबिक भूपेंद्र सिंह पांवटा साहिब के एक होटल में काम करता है. बीती 22 अगस्त को दो साथी कर्मचारियों ने मामूली कहासुनी पर भूपेंद्र की पिटाई कर दी. जिसमें भूपेंद्र को चोटें भी आईं, जिसके बाद उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया था. भूपेंद्र ने इस मारपीट की शिकायत पुलिस में भी दर्ज करवाई.

अब भूपेंद्र लापता है

इस बीच शुक्रवार को भूपेंद्र सिंह की पत्नी सरिता एक सुसाइड नोट लेकर पांवटा साहिब थाना पहुंच गई. जहां उसने पुलिस को बताया कि "उसका पति शुक्रवार से लापता है जब वह कमरे में गई, तो देखा कि उसका पति कमरे में नहीं था और कमरे में एक सुसाइड नोट लिखकर छोड़ा हुआ था. सुसाइड नोट में भूपेंद्र ने लिखा कि पुलिस ने मारपीट के मामले में खाली रपट डाली है और मारपीट करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसलिए पुलिस की कार्रवाई से आहत होकर वह सुसाइड करने जा रहा है." सुसाइड नोट देख सरिता तुरंत पुलिस थाना पहुंची और इसके बारे में शिकायत दर्ज करवाई.

लापता की तलाश में जुटी पुलिस

शिकायत मिलने के बाद पुलिस तुरंत भूपेंद्र की तलाश में जुट गई. पुलिस ने गोविंदघाट बैरियर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला, जिसमें भूपेंद्र पैदल कुल्हाल उत्तराखंड की तरफ जाते हुए दिखाई दे रहा है. लिहाजा व्यक्ति की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित कर उत्तराखंड की तरफ भेजी गई है. एएसपी अदिति सिंह ने बताया, "उक्त व्यक्ति के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की है. पुलिस लापता व्यक्ति की तलाश कर रही है. जल्द ही उसका पता लगा लिया जाएगा."

ये भी पढ़ें: रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ वन विकास निगम का अधिकारी, बिल पास करने के लिए की थी पैसों की मांग

ये भी पढ़ें: 'सिर कलम' वाले बयान पर मचा सियासी बवाल, स्पीकर के समर्थन में उतरे सीएम सुक्खू, विपक्ष को लिया आड़े हाथ

Last Updated : Aug 31, 2024, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.