गिरिडीह: गिरफ्तार हुई नक्सली जया को न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा भेज दिया गया है. उसे 14 दिन के न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. इससे पहले एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर साइबर डीएसपी आबिद खान और डुमरी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने जया को गिरफ्तार किया. मंगलवार की दोपहर जया को न्यायिक दंडाधिकारी निकहत आइसा (सब जज- टू) के समक्ष प्रस्तुत किया गया. यहां से न्यायिक दंडाधिकारी ने जया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
जया को मधुबन थाना कांड संख्या 01/2019 में जेल भेजा गया है. यहां बता दें कि जेल भेजी गई जया भाकपा माओवादी सेन्ट्रल कमिटी मेंबर एक करोड़ की इनामी प्रयाग मांझी की पत्नी है. जया खुद ही भाकपा माओवादी संगठन ने स्पेशल एरिया कमिटी की सदस्य रह चुकी है. जया पर पूर्व में 25 लाख का इनाम भी घोषित था. जया की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है.
जया के पास संगठन के महत्वपूर्ण राज
जया दी ऊर्फ चिंता के खिलाफ गिरिडीह में लगभग एक दर्जन मुकदमा है. जया संगठन से काफी पहले से जुड़ी रही है. लगभग दो दशक से जया की तलाश झारखंड की पुलिस करती रही है. अब चूंकि जया गिरफ्तार हो चुकी है और संगठन से जुड़े राज उससे पुलिस को मिल सकता है. ऐसे में उसे रिमांड पर लेने का प्रयास गिरिडीह पुलिस कर सकती है.
ऐसे हुई गिरफ्तारी
यहां बता दें कि जया बीमार है और इलाज के लिए वह धनबाद के अस्पताल में भर्ती थी. इसी दौरान उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इसकी जानकारी के बाद गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने साइबर डीएसपी आबिद खान को जया को गिरफ्तार करने के लिए भेजा जिसके बाद मंगलवार को उसे गिरफ्तार किया गया.