रायबरेली: पति की मार और प्रताड़ना 8 साल से झेल रही महिला को उस समय गुस्सा आ गया जब उसके सुहाग ने मायके से मिली पायल बेच दी और उस पैसे से शराब पी गया. इस बात पर पत्नी को इस कदर गुस्सा आया कि उसने रात में पति का गला घोट दिया और उसकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्या में उसका नाम न आए इसके लिए महिला ने पुलिस को खुद ही फोन करके पति की संदिग्ध अवस्था में मौत की जानकारी दे दी.
मामला सलोन थाना क्षेत्र के ग्राम उमरी का है. जहां पर नरसिंह यादव 8 साल से अपनी दूसरी पत्नी बिमला के साथ रह रहा था. 15 सितंबर को बिमला ने सलोन थाने पर फोन करके जानकारी दी कि उसके पति नरसिंह की मौत हो गई है. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. शव का पोस्टमार्टम भी कराया गया. इस बीच नरसिंह की पहली पत्नी पुष्पा देवी ने बिमला देवी पर हत्या का शक जाहिर करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने जांच में पाया कि नरसिंह की हत्या का दोषी कोई और नहीं बल्कि उसकी दूसरी पत्नी बिमला ही है. पुलिस ने 16 सितंबर को बिमला को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. इसमें बिमला ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. हत्या की बात कबूल करने के बाद बिमला ने पुलिस को बताया कि उसका पति शराबी था. रोज वह शराब पीकर आता और उसे मारता पीटता था. हद तो तब हो गई जब उसने शराब के चक्कर में मायके से आई चांदी की पायल बेच दी.
इस बात को लेकर रोजाना दोनों में झगड़ा होता था. 15 सितंबर की रात को नरसिंह घर में शराब पीकर आया था. रात को 10:00 बजे दोनों की बीच लड़ाई झगड़ा हुआ. नरसिंह ने मारपीट में उसका गला दबाकर मारने की कोशिश की तो है वह किसी तरह अपने आपको छुड़ा पाई. इसके बाद उसने मौका पाकर नरसिंह का ही गला दबा दिया और कुछ देर बाद देखा कि नरसिंह मर चुका था.
नरसिंह की हत्या में उसका हाथ ना हो इसके लिए उसने ही पुलिस को सूचना दी थी. सीओ सलोन प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने बिमला के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और न्यायिक अभिरक्षा में उसे जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः यूपी पुलिस का गजब कारनामा; मुर्दे के खिलाफ पहले लिखी FIR, फिर लगाई चार्जशीट