गौरेला पेंड्रा मरवाही : पेंड्रा पुलिस ने दो दिन पहले युवक की फांसी पर लटकी लाश को लेकर बड़ा खुलासा किया है. इस केस में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है.पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर युवक की हत्या की थी.
क्या है मामला ?: पूरा मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है. जहां दो दिन पहले पेंड्रा पुलिस को सूचना मिली कि मृतक लालचंद नायक अपने पनकोटा स्थित घर के बाड़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है. पुलिस ने जब शव देखा तो उसे स्थिति संदिग्ध लगी.क्योंकि शव जमीन पर पड़ा था. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करवाया और अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया.
पत्नी पर गहराई शक की सुई : पुलिस के मर्ग जांच के दौरान मृतक के शव का पीएम कराया गया और परिजनों के कथन लिए गए. जिसमें शक की सुई मृतक की पत्नी के ऊपर गई.पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने बताया कि युवक की मौत गला दबाने से हुई है. इसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी दुर्गावती नायक से पूछताछ की. पहले तो दुर्गावती ने पुलिस को गुमराह किया.लेकिन बाद में जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उसने सच कबूल लिया.
प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या : मृतक की पत्नी ने बताया कि दो साल पहले वो अपने प्रेमी कमलेश्वर उरांव के साथ भाग गई थी. डेढ़ साल साथ रहने के बाद वापस उसका पति अपने साथ उसे ले आया. लेकिन वो अपने पति से खुश नहीं थी.इसलिए पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. घटना वाले दिन जब लालचंद अपने बाड़ी में सो रहा था तो उसी के गमछे से प्रेमी कमलेश्वर ने गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को पेड़ पर लटका दिया. जुर्म स्वीकार करने के बाद पुलिस ने आरोपी कमलेश्वर को बैकुंठपुर से अरेस्ट किया.इसके बाद दोनों को कोर्ट ने जेल भेज दिया.