ETV Bharat / state

कवर्धा में सात फेरे लेने वाली पत्नी ने पहले पति को उतारा मौत के घाट - पहले पति को उतारा मौत के घाट

Wife murdered first husband in Kawardha घरेलू विवाद में पंडरिया में बेटी और पिता ने मिलकर दामाद का कत्ल कर दिया. हत्या की इस वारदात में महिला के दूसरे पति ने भी साथ दिया. पुलिस तीनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है. father supported daughter in murder

Wife murdered first husband in Kawardha
पति को उतारा मौत के घाट
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 12, 2024, 10:32 PM IST

कवर्धा: पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों में मृतक की पत्नी और उसका ससुर भी शामिल है. पुलिस के मुताबिक हत्या की वारदात को अंजाम पत्नी ने दिया. महिला ने जिस शख्स की हत्या की वो उसका पहला पति था. हत्या की वारदात में महिला का दूसरा पति और उसका पिता भी शामिल थे. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

सात फेरे लेने वाली वाली पत्नी ने की हत्या: पंडरिया के रहने वाले सुरेश मरावी की शादी सुखबती से दो साल पहले हुई थी. शादी को दो साल तो ठीक ठाक गुजरे उसके बाद दोनों के बीच आए दिन विवाद होने लगा. विवाद बढ़ा तो पत्नी सुखबती अपने मायके आकर रहने लगी. इस दौरान मृतक सुरेश मरावी काम के सिलसिले में बाहर चला गया. सुखबती ने इस दौरान किसी और से विवाह कर अपना घर बसा लिया. सुरेश को जब इस बात का पता चला तो उसने घर जाकर खूब विवाद किया. मृतक चाहता था कि उसके बच्चों को सही परवरिश मिले और सुखबती फिर से उसके घर में रहे. विवाद बढ़ने पर दूसरे पति और पिता के साथ मिलकर महिला ने सुरेश की हत्या लाठी से पीटकर कर दी.

शव को तालाब के किनारे गाड़ा: सुरेश की हत्या के बाद तीनों हत्यारे गांव से फरार होना चाहते थे. गांव वालों को इसकी भनक लग गई. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीनों को गांव से बाहर भागते हुए गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तीनों की निशानदेही पर मृतक की डेड बॉडी तालाब के किनारे से बरामद कर ली. पुलिस की पूछताछ में तीनों ने हत्या करने का गुनाह कबूल कर लिया है. गांव में हत्या की घटना के बाद से मातम का माहौल है.

धमतरी के जंगल में मिला महिला का अधजला शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका
प्रेमी ने दिनदहाड़े प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, दूसरी जगह तय हो गई थी शादी
बलरामपुर में व्यवसायी का अधजला शव मिला, दो दिनों से गायब था व्यापारी

कवर्धा: पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों में मृतक की पत्नी और उसका ससुर भी शामिल है. पुलिस के मुताबिक हत्या की वारदात को अंजाम पत्नी ने दिया. महिला ने जिस शख्स की हत्या की वो उसका पहला पति था. हत्या की वारदात में महिला का दूसरा पति और उसका पिता भी शामिल थे. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

सात फेरे लेने वाली वाली पत्नी ने की हत्या: पंडरिया के रहने वाले सुरेश मरावी की शादी सुखबती से दो साल पहले हुई थी. शादी को दो साल तो ठीक ठाक गुजरे उसके बाद दोनों के बीच आए दिन विवाद होने लगा. विवाद बढ़ा तो पत्नी सुखबती अपने मायके आकर रहने लगी. इस दौरान मृतक सुरेश मरावी काम के सिलसिले में बाहर चला गया. सुखबती ने इस दौरान किसी और से विवाह कर अपना घर बसा लिया. सुरेश को जब इस बात का पता चला तो उसने घर जाकर खूब विवाद किया. मृतक चाहता था कि उसके बच्चों को सही परवरिश मिले और सुखबती फिर से उसके घर में रहे. विवाद बढ़ने पर दूसरे पति और पिता के साथ मिलकर महिला ने सुरेश की हत्या लाठी से पीटकर कर दी.

शव को तालाब के किनारे गाड़ा: सुरेश की हत्या के बाद तीनों हत्यारे गांव से फरार होना चाहते थे. गांव वालों को इसकी भनक लग गई. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीनों को गांव से बाहर भागते हुए गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तीनों की निशानदेही पर मृतक की डेड बॉडी तालाब के किनारे से बरामद कर ली. पुलिस की पूछताछ में तीनों ने हत्या करने का गुनाह कबूल कर लिया है. गांव में हत्या की घटना के बाद से मातम का माहौल है.

धमतरी के जंगल में मिला महिला का अधजला शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका
प्रेमी ने दिनदहाड़े प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, दूसरी जगह तय हो गई थी शादी
बलरामपुर में व्यवसायी का अधजला शव मिला, दो दिनों से गायब था व्यापारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.