जींद: हरियाणा के जींद में गांव दनौदा खुर्द में पति ने अपने पत्नी की निर्मम हत्या कर दी. खबर है कि रविवार सुबह घरेलू कलह के चलते पति ने पत्नी के सिर पर सोटा मारकर हत्या कर दी. सदर थाना नरवाना पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पति ने पत्नी पर किया हमला: जानकारी के मुताबिक, गांव दनौदा खुर्द निवासी महेंद्र तथा उसकी पत्नी पूजा (35) चौबारे में सोए हुए थे. रविवार अल सुबह दोनों के बीच किसी बात को लेकर तकरार हो गई. जिस पर महेंद्र ने चारपाई पर लेटी पूजा के सिर में सोटे से कई वार किए. घटना के दौरान उनके दोनों बच्चे चौबारे में मौजूद थे. मां पर वार करते देख बच्चों ने शोर मचाया तो आरोपित महेंद्र का बडा भाई मौके पर पहुंच गया. लेकिन तब तक पूजा की मौत हो चुकी थी.
मौके से फरार हुआ आरोपी: जब उसके बड़े भाई ने आरोपित से पूजा की हत्या के बारे में पूछा तो आरोपी ने अपनी पत्नी को कहने-सुनने से बाहर बताया. जिसके बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पाकर पुलिस तथा मृतका का भाई मौके पर पहुंच गए और हालातों का जायजा लिया. मृतका के भाई सुल्तानपुर आगरा (यूपी) निवासी रवि ने पुलिस को मामले की शिकायत दी.
मृतक महिला की थी दूसरी शादी: शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी बहन पूजा की शादी लगभग 16 साल पहले महेंद्र के साथ हुई थी. पूजा की यह दूसरी शादी थी. पहली शादी से एक लडक़ी है. जबकि दूसरी शादी से दो लड़के हैं. पति तथा पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था. पहले वह भी उनके साथ रहता था. दोनों के झगड़े देखते हुए वह भी गांव दनौदा खुर्द में किराये के मकान में रहने लगा. मृतका पूजा के जेठ ने घटना के बारे अवगत कराया. जब वह मौके पर पहुंचा तो पूजा खून से लथपथ चारपाई पर पड़ी हुई थी.
पुलिस कर रही मामले की जांच: सदर थाना पुलिस ने मृतक महिला के भाई रवि की शिकायत पर उसके जीजा महेंद्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सदर थाना नरवाना प्रभारी रिषीपाल ने बताया कि पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई थी. जिसके चलते पति ने पत्नी पर सोटे से हमला कर हत्या कर दी. फिलहाल मृतक महिला के भाई की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: अंबाला में पत्नी का टॉर्चर, पति को वाइपर के डंडे से पीटा, मोबाइल में कैद हुई घटना - Ambala Wife Beats Husband