गाजियाबाद : गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में एक पत्नी द्वारा अपने पति के झूठे अपहरण की कहानी ने पुलिस को भी हैरान कर दिया. बैंक का कर्ज चुकाने से बचने के लिए एक पत्नी ने एक बिल्डर के खिलाफ अपने पति राजेश के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस टीम दो साल तक आरोपी राजेश की तलाश करती रही, जिसे शनिवार को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस की पूछताछ में आरोपी राजेश ने बताया कि उसका कोई अपहरण नहीं हुआ था. वह दो साल से पुलिस से छिपकर हरियाणा के ई-रिक्शा के शोरूम में काम कर रहा था. दोनों पति-पत्नी ने बैंक लोन चुकाने से बचने के लिए यह झूठी कहानी बनाई थी. इंदिरापुरम एसीपी निमेश पाटिल ने बताया कि मार्च 2022 में पुष्पा नाम की महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक बिल्डर ने उनके पति का अपहरण कर लिया है और उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
ये भी पढ़ें : मां-बाप के बीच आई तलाक की नौबत, 12 साल की बेटी ने दे दी जान
शिकायत के बाद पुलिस टीम ने राजेश को ढूंढ निकाला. आरोपी राजेश ने बताया कि उस पर 30 लाख रुपये का बैंक कर्ज था और उसे चुकाने से बचने के लिए वह एक बिल्डर पर अपहरण का झूठा आरोप लगाकर खुद हरियाणा के एक ई-रिक्शा शोरूम में नौकरी करता था. आरोपी अपने घर पर लगातार व्हाट्सएप कॉल पर बात करता था.
ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में श्मशान की दीवार गिरने से 4 की मौत, सीसीटीवी में कैद हादसा