बलौदाबाजार : भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के पौंसरी गांव में दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है.जिसमें बहू के साथ मारपीट की गई है.जब इतने से भी मन नहीं भरा तो महिला के सिर पर प्राणघातक हमला कर दिया गया. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिसमें पुलिस ने आरोपी पति समेत सास ससुर और जेठ को गिरफ्तार कर लिया है.
ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप : पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही उसका पति ईश्वर जांगड़े, जेठ जागेश्वर, सास महर बाई और ससुर इतवारी जांगड़े दहेज को लेकर उसे परेशान करने लगे.दहेज को लेकर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. घटना वाले दिन मामूली घरेलू विवाद ने विकराल रूप ले लिया.पति और जेठ ने मिलकर महिला के सिर पर वार कर दिया जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ी.
पड़ोसियों ने महिला की बचाई जान : पड़ोसियों ने घायल महिला को बचाया और पुलिस को सूचना दी. महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 109, 85 और 3 (5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मामला भाटापारा थाना ग्रामीण क्षेत्र का हैं. प्रार्थी निर्मला जांगड़े हैं उनके द्वारा अक्टूबर 2024 में रिपोर्ट दर्ज कराया गया हैं जिसमे उनके पति और सास-ससुर और एक अन्य के द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. महिला निर्मला जांगड़े पर प्राणघातक हमला भी किया गया. पीड़ित के रिपोर्ट पर पति ईश्वर जांगड़े और अन्य 3 के खिलाफ भाटापारा ग्रामीण थाना में मामला दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया था. इस पूरे मामले में पति ईश्वर साहू सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं- हेमसागर सिदार, ASP
घरेलू हिंसा का विकराल रूप : ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा के एक और उदाहरण पुलिस जांच में निकल कर सामने आया है. जहां दहेज और घरेलू विवाद के कारण महिला को शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना सहनी पड़ी. ये भी बात निकल कर आई है कि ससुराल पक्ष लंबे समय से महिला को दहेज के लिए परेशान कर रहा था. हर दिन उसे ताने दिए जाते थे और अपमानित किया जाता था.
ऋण पुस्तिका में जमानत के लिए धोखाधड़ी, आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट, दस्तावेजों में की थी छेड़छाड़
भाटापारा में कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, शिवरतन शर्मा के खिलाफ FIR की मांग
लोकार्पण कार्यक्रम बना मारपीट का अखाड़ा, बीजेपी कांग्रेस नेताओं के बीच लड़ाई