ETV Bharat / state

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने कराई थी पति की हत्या, दोनों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, 80 हजार जुर्माना - आजमगढ़ पत्नी प्रेमी आजीवन कारावास

आजमगढ़ में हत्या के एक मामले में कोर्ट ने पत्नी और उसके प्रेमी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही दोनों पर जुर्माना भी लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 29, 2024, 8:39 PM IST

आजमगढ़: पति की हत्या कराने की आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा के साथ जुर्माने भी लगाया है. यह फैसला विशेष सत्र न्यायाधीश एससी एसटी कोर्ट जैनेंद्र कुमार पांडेय ने सोमवार को सुनाया.

अभियोजन के अनुसार तरवां थाना क्षेत्र के महौली गांव के चौकीदार सुदर्शन प्रजापति ने 17 जून 2002 को स्थानीय थाने में सूचना दी कि कुएं में एक लाश पड़ी हुई है. चौकीदार की सूचना पर पुलिस ने लाश कुएं से निकलवाई तो उसकी पहचान गांव के ही मूलचंद के रूप में हुई. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद छानबीन शुरू कर दी. विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि मूलचंद की हत्या उसकी पत्नी फेंकनी उर्फ कुसुमी देवी ने गांव के करिया सिंह उर्फ रामसमुझ सिंह से मिलकर कराई है. करिया सिंह का अवैध संबंध फेंकनी से था. इसकी जानकारी मूलचंद हो गई थी. इस अवैध संबंध का विरोध करने पर मूलचंद की हत्या कर दी गई. पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद आरोपियों के विरुद्ध चार्जशीट न्यायालय में प्रस्तुत की.

अभियोजन पक्ष की तरफ से विशेष लोक अभियोजक आलोक त्रिपाठी, एडीजीसी इंद्रेश मणि त्रिपाठी तथा रामनाथ प्रजापति ने कुल 11 गवाहों को न्यायालय में परीक्षित कराया. दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने आरोपी करिया सिंह उर्फ रामसमुझ को आजीवन कारावास और पैंतीस हजार रुपये अर्थदंड तथा फेंकनी उर्फ कुसुमी को आजीवन कारावास और 45 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है.

आजमगढ़: पति की हत्या कराने की आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा के साथ जुर्माने भी लगाया है. यह फैसला विशेष सत्र न्यायाधीश एससी एसटी कोर्ट जैनेंद्र कुमार पांडेय ने सोमवार को सुनाया.

अभियोजन के अनुसार तरवां थाना क्षेत्र के महौली गांव के चौकीदार सुदर्शन प्रजापति ने 17 जून 2002 को स्थानीय थाने में सूचना दी कि कुएं में एक लाश पड़ी हुई है. चौकीदार की सूचना पर पुलिस ने लाश कुएं से निकलवाई तो उसकी पहचान गांव के ही मूलचंद के रूप में हुई. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद छानबीन शुरू कर दी. विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि मूलचंद की हत्या उसकी पत्नी फेंकनी उर्फ कुसुमी देवी ने गांव के करिया सिंह उर्फ रामसमुझ सिंह से मिलकर कराई है. करिया सिंह का अवैध संबंध फेंकनी से था. इसकी जानकारी मूलचंद हो गई थी. इस अवैध संबंध का विरोध करने पर मूलचंद की हत्या कर दी गई. पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद आरोपियों के विरुद्ध चार्जशीट न्यायालय में प्रस्तुत की.

अभियोजन पक्ष की तरफ से विशेष लोक अभियोजक आलोक त्रिपाठी, एडीजीसी इंद्रेश मणि त्रिपाठी तथा रामनाथ प्रजापति ने कुल 11 गवाहों को न्यायालय में परीक्षित कराया. दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने आरोपी करिया सिंह उर्फ रामसमुझ को आजीवन कारावास और पैंतीस हजार रुपये अर्थदंड तथा फेंकनी उर्फ कुसुमी को आजीवन कारावास और 45 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है.

यह भी पढ़ें : शर्मनाक : 11 और 14 साल के दो किशोरों ने 4 वर्षीय बच्ची के साथ की हैवानियत, फुसलाकर ले गए थे

यह भी पढ़ें : फर्जी पासपोर्ट मामले में अफगानी नागरिक समेत तीन हुए दोष मुक्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.