धमतरी: अर्जुनी पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. हवालात पहुंचे लोगों में मृतक पति की बीवी, साली और सास ससुर शामिल हैं. दरअसल बीते दिनों टेलरिंग का काम करने वाले लिनेश साहू ने आत्महत्या कर ली थी. पोटियाडीह के लिनेश साहू ने आरोप लगाया था कि उसकी बीवी और ससुराल वाले जबरन उसका धर्म परिवर्तन कराना चाहते हैं. आत्महत्या से पहले मृतक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इसका जिक्र किया.
बीवी साली और ससुराल वाले गिरफ्तार: मृतक के परिवार वालों की शिकायत के बाद पुलिस ने ससुराल वालों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गये लोगों में मृतक की बीवी, साली और सास ससुर शामिल हैं. सभी लोगों पर आरोप है कि वो जबरन लिनेश साहू का धर्म परिवर्तन कराने का कथित दबाव बना रहे थे. धर्म परिवर्तन का दबाव होने के चलते मृतक काफी परेशान था. पुलिस ने सभी आरोपियों पर बीएनएस की धारा 108 यानि आत्महत्या के लिए प्रेरित किए जाने का आरोप दर्ज किया है.
पोटियाडीह में की थी आत्महत्या: पुलिस के मुताबिक 7 दिसंबर को टेलरिंग का काम करने वाले लिनेश साहू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट डाला. पोस्ट के जरिए बीवी और उसके परिवार वालों पर आरोप लगाया कि वो उसका धर्म परिवर्तन कराना चाहते हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद लिनेश ने आत्महत्या कर ली. शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने मृतक की बीवी को हिरासत में ले लिया. जांच के बाद आज पूरे परिवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
मृतक टेलरिंग का काम करता था. 7 दिसंबर को पीड़ित ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक के ससुराल वालों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के सोशल मीडिया अकाउंट से ये जानकारी मिली है कि आरोपी उसका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश कर रहे थे. जांच जारी है. :मणिशंकर चंद्रा, एएसपी
2023 में हुई थी मृतक की शादी: मृतक लिनेश साहू के परिवार वालों ने बताया कि साल 2023 में लिनेश का विवाह करुणा साहू से हुआ था. शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसपर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने लगे थे. ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर ही मृतक ने आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाया.