बाराबंकी: जिले में एक युवक अपनी बहन को उसकी शादी में एक टीवी और एक सोने की अंगूठी उपहार में देना चाह रहा था, लेकिन ये बात उसकी पत्नी को पसंद नहीं आई. उसने अपने भाइयों को बुलाकर अपने पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पत्नी और उसके चार भाइयों को हिरासत में लिया है.
भाई बहन को देना चाहता उपहार: बताया जा रहा है कि बड्डूपुर थाना क्षेत्र के सहरी मजरे झरसावा गांव के रहने वाले चंद्रप्रकाश मिश्र की बहन की 26 अप्रैल को शादी होने वाली थी. भाई चंद्रप्रकाश अपनी बहन की शादी की तैयारियों में लगा हुआ था और अपनी बहन उपहार में एक एलईडी टीवी और दूल्हे को सोने की अंगूठी देना चाहता था. चंद्रप्रकाश की पत्नी क्षमा इसका विरोध कर रही थी. इसको लेकर वह झगड़ा भी करती थी.
अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत: मंगलवार को चंद्रप्रकाश की बहन की शादी का घर में कार्यक्रम चल रहा था. उसी समय गुस्साई पत्नी क्षमा ने अपने मायके रामनगर से अपने भाइयों को बुलाकर शादी के मंडप में ही लाठी डंडों और ईंट से अपने पति को मारना शुरू कर दिया. इसके बाद चन्द्रप्रकाश बुरी तरह लहूलुहान हो गया. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल चंद्रप्रकाश को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. वहां डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई.
पति रहता था पत्नी से अलग: चंद्रप्रकाश के पिता विजय कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम को चंद्रप्रकाश घर पहुंचा. वहां पहले से मौजूद क्षमा और उसके भाइयों ने उसे शादी के मंडप में ही लाठी डंडों और ईंट से मारना शुरू कर दिया. उसके दो बेटे हैं. दोनों बेटे कोका कोला के फैक्ट्री में कर्मचारी हैं. चंद्रप्रकाश की पत्नी क्षमा परिवार के लोगों से झगड़ा किया करती थी.
इसी कारण वह एक महीने पहले अपनी पत्नी से अलग रहने लगा था. चंद्रप्रकाश ने अपनी बहन की शादी तय की थी और अपने बहन को उपहार में टीवी और सोने की अंगूठी देना चाहता था. वहीं, सीओ फतेहपुर डॉ. बीनू सिंह ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर चंद्रप्रकाश की पत्नी समेत 5 को हिरासत में लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.