अलवर. शहर के बुध विहार में शादी करके आई दुल्हन 5 लाख रुपए नकद और 10 लाख रुपए के जेवर लेकर फरार हो गई. दूल्हा जब ससुराल गया तो उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर भगा दिया. शादी वर्ष 2022 में हुई, लेकिन पहले समझाइश का दौर चलता रहा. आखिरकार दूल्हे के पिता ने अब पुलिस में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है.
अरावली विहार थाना प्रभारी राजपाल चौधरी ने बताया कि पीड़ित दूल्हे के पिता रामगोपाल ने मामला दर्ज कराया कि उसके बेटे की शादी आगरा के एक गांव में हुई थी. शादी से पहले 5 लाख रुपए लड़की वालों को दे दिए, ताकि शादी में कोई रुकावट न आए. शादी के बाद हंसी खुशी में परिवार ने 10 लाख रुपए के जेवर बनवा दिए. दस दिन बाद दुल्हन का भाई अपनी बहन को लेने आया और ससुराल पक्ष ने बहू को पीहर भेज दिया. इसके बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने आगरा गया तो दुल्हन के परिवार के लोगों ने धमकाते हुए कहा कि दुबारा आए तो झूठा केस लगाकर जेल भिजवा देंगे. अब पीड़ित ने मामला दर्ज कराया है.
पढ़ें: अलवर में शादी के 20 घंटे बाद लुटेरी दुल्हन नगदी और गहने लेकर हुई फरार
दूल्हे के पिता रामगोपाल ने बताया कि जब हमने यूपी पुलिस को इस बारे में बताया तो उन्होंने बताया कि बरौली गुर्जर गांव में 15 से 20 परिवार ऐसे हैं जो इसी तरह ठगी करते हैं. अब परिवार ने शिवाजी पार्क थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि अलवर में पड़ोसी रामवीर सिंह व उसकी पत्नी अर्चना देवी है, जो मूल रूप से आगरा जिले के जगजीत नगर शमशाबाद रोड निवासी हैं. इन्होंने कहा कि भतीजी का विवाह, आपके बेटे कुलदीप से कर सकते हैं, लेकिन विवाह का खर्च आपको ही वहन करना होगा. इस पर उन्होंने सहमति दे दी और 4 नवंबर 2022 को दोनों की शादी हो गई. शादी आगरा के जगजीत नगर राजपुर चुंगी श्मशाबाद में हुई, जबकि दुल्हन का मूल गांव पास में ही बरौली गुर्जर है.
यह भी पढ़ें: पति ने पुलिस में दी शिकायत, कहा-मेरी पत्नी है लुटेरी दुल्हन, लूट चुकी है लाखों रुपए
विवाह के बाद मनीषा अलवर अपने ससुराल बुध विहार आ गई. यहां ससुराल आने पर परिवार ने मनीषा को 10 लाख रुपए के जेवर दिए. गत वर्ष ग्यारह नवंबर को मनीषा का भाई नीरज पुत्र किशोर सिंह, पंकज पुत्र राम सिंह, कृष्णा यहां आए और बहू को लेकर चले गए. विवाहिता पूरे जेवर पहनकर घर से पीहर के लिए निकली. उसके बाद वापस नहीं लौटी. थाना प्रभारी राजपाल चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.