ETV Bharat / state

कांग्रेस सबसे मजबूत पार्टी, इसलिए ज्वॉइन की: कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल - UmmedaRam Beniwal in Jodhpur - UMMEDARAM BENIWAL IN JODHPUR

बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल ने जोधपुर में कहा कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी और मजबूत पार्टी है. इसलिए मैंने कांग्रेस का हाथ थामा है.

UmmedaRam Beniwal in Jodhpur
कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 22, 2024, 5:21 PM IST

उम्मेदाराम बेनीवाल ने क्यों ज्वॉइन की कांग्रेस, मिला ये जवाब

जोधपुर. बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल का कहना है कि देश के मौजूदा हालात को देखते हुए मैंने कांग्रेस ज्वॉइन करने का निर्णय लिया है. शुक्रवार को दिल्ली जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मीडिया से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि जब सभी नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं, तो आपने कांग्रेस क्यों ज्वॉइन की? इस पर बेनीवाल ने कहा कि देश को वर्तमान हालातों से निकलने के लिए कांग्रेस पार्टी सक्षम है. कांग्रेस देश की सबसे पुरानी और मजबूत पार्टी है. इसलिए मैंने कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय लिया है.

बेनीवाल ने कहा कि वे विकास के नाम पर जनता के बीच जाएंगे. बाड़मेर-जैसलमेर पिछड़ा जिला रहा है. हालांकि अब हालात बदलने लगे हैं. अब हमारा फोकस शिक्षा पर है. लोग शिक्षित होंगे, तो ही क्षेत्र विकसित होगा. उन्होंने कहा रिफाइनरी और सोलर प्लांट से लोगों को फायदा हो रहा है. बेनीवाल ने कहा कि किसानों की आय बढ़े, इसके लिए हम प्रयासरत हैं. इसके अलावा स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर ज्यादा से ज्यादा मिलें, इसके लिए क्षेत्र में इंडस्ट्रियल हब डेवलप करने पर भी हमारा ध्यान रहेगा.

पढ़ें: RLP छोड़ कांग्रेस में आए उम्मेदाराम को बाड़मेर-जैसलमेर सीट से मिला टिकट - Lok Sabha Elections 2024

हरीश ले गए बेनीवाल के उम्मेदाराम को: उम्मेदाराम बेनीवाल बाड़मेर जिले में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सबसे मजबूत स्तंभ थे. विधानसभा चुनाव में बायतु से हरीश चौधरी को जोरदार टक्कर दी थी. सिर्फ 800 मतों से वे चुनाव हारे गए थे. हनुमान बेनीवाल कांग्रेस से गठबंधन कर उम्मेदाराम बेनीवाल को बाड़मेर से लोकसभा का चुनाव लड़ाने के मूड में थे. आरएलपी के हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस से गठबंधन के प्रयास किए थे, लेकिन इस बीच हरीश चौधरी उम्मेदराम बेनीवाल को ही कांग्रेस में ले गए. जिसे हनुमान बेनीवाल के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

उम्मेदाराम बेनीवाल ने क्यों ज्वॉइन की कांग्रेस, मिला ये जवाब

जोधपुर. बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल का कहना है कि देश के मौजूदा हालात को देखते हुए मैंने कांग्रेस ज्वॉइन करने का निर्णय लिया है. शुक्रवार को दिल्ली जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मीडिया से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि जब सभी नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं, तो आपने कांग्रेस क्यों ज्वॉइन की? इस पर बेनीवाल ने कहा कि देश को वर्तमान हालातों से निकलने के लिए कांग्रेस पार्टी सक्षम है. कांग्रेस देश की सबसे पुरानी और मजबूत पार्टी है. इसलिए मैंने कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय लिया है.

बेनीवाल ने कहा कि वे विकास के नाम पर जनता के बीच जाएंगे. बाड़मेर-जैसलमेर पिछड़ा जिला रहा है. हालांकि अब हालात बदलने लगे हैं. अब हमारा फोकस शिक्षा पर है. लोग शिक्षित होंगे, तो ही क्षेत्र विकसित होगा. उन्होंने कहा रिफाइनरी और सोलर प्लांट से लोगों को फायदा हो रहा है. बेनीवाल ने कहा कि किसानों की आय बढ़े, इसके लिए हम प्रयासरत हैं. इसके अलावा स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर ज्यादा से ज्यादा मिलें, इसके लिए क्षेत्र में इंडस्ट्रियल हब डेवलप करने पर भी हमारा ध्यान रहेगा.

पढ़ें: RLP छोड़ कांग्रेस में आए उम्मेदाराम को बाड़मेर-जैसलमेर सीट से मिला टिकट - Lok Sabha Elections 2024

हरीश ले गए बेनीवाल के उम्मेदाराम को: उम्मेदाराम बेनीवाल बाड़मेर जिले में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सबसे मजबूत स्तंभ थे. विधानसभा चुनाव में बायतु से हरीश चौधरी को जोरदार टक्कर दी थी. सिर्फ 800 मतों से वे चुनाव हारे गए थे. हनुमान बेनीवाल कांग्रेस से गठबंधन कर उम्मेदाराम बेनीवाल को बाड़मेर से लोकसभा का चुनाव लड़ाने के मूड में थे. आरएलपी के हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस से गठबंधन के प्रयास किए थे, लेकिन इस बीच हरीश चौधरी उम्मेदराम बेनीवाल को ही कांग्रेस में ले गए. जिसे हनुमान बेनीवाल के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.