नई दिल्ली: फरवरी को प्यार का महीना भी कहा जाता है. इस महीने का इंतजार प्रेमी जोड़ों को साल भर रहता है. क्योंकि फरवरी महीने में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. यह दिन प्यार करने वालों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता. लेकिन फरवरी में ही वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता हैं. 14 फरवरी का इतिहास क्या है, और वैलेंटाइन डे मनाने की शुरुआत कब और किसने की ? वैलेंटाइन डे से जुड़े सभी सवालों के जवाब आपको यहां मिल जाएगा.
पहली बार वैलेंटाइन डे कब मनाया गया?: वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता है. कहते हैं इस दिन को मनाने की शुरुआत रोम में हुई थी. रोम के राजा क्लॉडियस के समय में एक पादरी थे, जिनका नाम सेंट वैलेंटाइन था. उन्हीं के नाम पर वैलेंटाइन डे मनाया जाता है.
वैलेंटाइन डे क्यों मनाते हैं ?: पादरी सेंट वैलेंटाइन दुनिया में प्यार को बढ़ावा देना चाहते थें लेकिन रोम के राजा क्लॉडियस को यह पसंद नहीं थी. राजा का मानना था कि प्यार और शादी पुरुषों की शक्ति को खत्म करती है. राजा ने आदेश दिया था कि, राज्य के अधिकारी और सैनिक शादी नहीं कर सकते है. सेंट वैलेंटाइन को जब इसका पता चला तो उन्होंने इसका विरोध किया. सेना के कई अधिकारियों और सैनिकों की शादी कराई.
राजा क्लॉडियस सेंट वैलेंटाइन द्वारा उनके आदेश के उल्लंघन से नाराज हो गए उन्होंने 14 फरवरी 269 को सेंट वैलेंटाइन को फांसी पर चढ़ाने का आदेश दे दिया. भले ही राजा ने संत वैलेंटाइन की जिंदगी का अंत किया लेकिन उनके प्रेम के संदेश का अंत नहीं कर सका.
सेंट वैलेंटाइन के निधन को लोगों ने उनके प्यार के लिए बलिदान के रूप में मानाने और उन्हें सम्मान देने के लिए उनकी याद में हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने का फैसला किया.
बताया जाता है कि पहली बार विश्व में 496 में वैलेंटाइन डे मनाया गया था. पॉप गैलेशियस ने पांचवीं सदी में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे का आयोजन करने की घोषणा की थी. इसके बाद थी हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाने लगा. तकरीबन डेढ़ हजार सालों से वैलेंटाइन डे मनाया जाता रहा है.
कैसे मनाया जाता है वैलेंटाइन डे?: वैलेंटाइन डे पर लोग कार्ड, गिफ्ट और प्यार के संदेश भेजकर एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हैं. वैलेंटाइन डे के सेलिब्रेशन में चॉकलेट, कपल के लिए डिनर और गुलाब का फूल भी शामिल है.
- यह भी पढ़ें - क्यों मनाया जाता है किस डे ? जानते हैं इस दिन का इतिहास
- यह भी पढ़ें - Promise Day 2024: अपने पार्टनर से करें ये चार वादे, नहीं आएगी रिश्ते में दरार
- यह भी पढ़ें - चॉकलेट डे पर अपने पार्टनर को दे यह खास तोहफा, रिश्तों में बढ़ जाएगी मिठास
- यह भी पढ़ें - वैलेंटाइन वीक 2024: इस वैलेंटाइन जरुर देखें प्यार का सही मतलब समझाती ये 5 फिल्में
- यह भी पढ़ें - वैलेंटाइन वीक शुरू, जानें किस दिन मनेगा कौन सा डे
- यह भी पढ़ें - हर रंग के टेडी का होता है कुछ खास संदेश, तोहफा देखकर समझें दिल की बात
- यह भी पढ़ें - प्रपोज करने के कुछ बेहतरीन और रोमांटिक आइडियाज, जो आपके खास पल को बना देंगे यादगार