रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में नए निदेशक के नहीं पहुंचने को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. कोई कह रहा है कि चंपई सोरेन सरकार की पूर्ण मंत्रिमंडल के गठन होने के बाद ही नए निदेशक पदभार ग्रहण करेंगे, तो कोई कह रहा है कि निजी कार्यों की वजह से वह अब तक रिम्स में ज्वाइन नहीं कर पाए हैं.
31 जनवरी को रिम्स के तत्कालीन निदेशक डॉ राजीव गुप्ता का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. उसके बाद से ही रिम्स के नए निदेशक डॉक्टर राजकुमार के आने की संभावनाएं जताई जा रही है, लेकिन करीब 10 दिन बीत जाने के बाद भी निदेशक पद का स्थान खाली है. वहीं, निदेशक के नहीं आने को लेकर रिम्स के अधीक्षक डॉक्टर हिरेन बिरुवा ने बताया कि अभी तक निदेशक के आने की कोई तिथि निर्धारित नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि नए निदेशक डॉक्टर राज कुमार ने अपना संदेश भिजवाया है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि जल्द ही वह अपना पदभार ग्रहण करेंगे.
डॉ हीरेन बिरुवा ने बताया कि रिम्स के निदेशक वर्तमान में लखनऊ एसजीपीजीआई के न्यूरो विभाग के अध्यक्ष हैं. कई तरह के विभागीय कार्यों की वजह से वह अभी तक लखनऊ एसजीपीजीआई से विरमित नहीं हो पाए हैं, सभी विभागीय कार्यों को समाप्त करने के बाद ही वे रांची रिम्स में योगदान दे पाएंगे.
वहीं, स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि रिम्स के निदेशक फिलहाल इसलिए पदभार ग्रहण नहीं कर रहे हैं क्योंकि वर्तमान में राज्य के कोई स्वास्थ्य मंत्री मौजूद नहीं है. माना जाता है कि स्वास्थ्य मंत्री रिम्स जीबी के अध्यक्ष होते हैं. अब तक स्वास्थ्य मंत्री की मौजूदगी में ही लगभग सभी निदेशकों ने पदभार ग्रहण किया है. हालांकि इसको लेकर रिम्स के अधीक्षक डॉक्टर हीरेन बिरुवा ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री का नहीं होना कोई महत्वपूर्ण कारण नहीं है, क्योंकि यह पूरी तरह से प्रशासनिक मामला है.
बता दें कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अचानक जेल जाने की वजह से राज्य का मंत्रिमंडल भंग हो गया. जिसके कारण सभी मंत्रियों को पद मुक्त होना पड़ा. अब लोगों को इंतजार है कि नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के आने के बाद जल्द ही नए स्वास्थ्य मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे. जिसके बाद फिर नए निदेशक को ज्वाइन कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
रिम्स के नए निदेशक पद के लिए नाम पर लगी मोहर, औपचारिक घोषणा बाकी