ETV Bharat / state

मेष, सिंह, मीन और वृश्चिक राशि वाले नहीं बनेंगे मुख्यमंत्री! जानें, क्या कहते हैं ग्रह-नक्षत्र - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

झारखंड में मतदान संपन्न हो गयी और एग्जिट पोल भी आ गया. इन सबके बीच प्रदेश के ग्रह-नक्षत्र के बारे में भी जान लिया जाए.

Whose government will be formed in Jharkhand know what astrology and stars say
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 21, 2024, 6:30 PM IST

रांची: झारखंड की सत्ता पर कौन काबिज होगा यह रहस्य बना हुआ है. 23 नवंबर को मतगणना के बाद इस रहस्य पर से पर्दा उठ जाएगा. इन सबके बीच कयासों और दावों का दौर जारी है. राजनीतिक दल अपने अपने दावे करने में जुटे हैं मगर सबके मन में यह संशय है कि आखिर ईवीएम के पिटारे से आखिर किसकी किस्मत चमकेगी.

जाने माने एस्ट्रोलॉजर पीएन चौबे ने ईटीवी भारत संवाददाता भुवन किशोर झा से खास बातचीत में कई चौंकानेवाली संभावनाएं जताई हैं जो राजनेताओं के नींद उड़ा सकती हैं. ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में पीएन चौबे ने इस बार के चुनाव में कांटे की टक्कर के बाबजूद बीजेपी की सरकार बनने की संभावना जताई है.

एस्ट्रोलॉजर पीएन चौबे के साथ ईटीवी भारत की खास बातचीत (ETV Bharat)

पीएन चौबे ने कहा कि राजनीति के कारक ग्रह शनि इस बार कई राजनेताओं के खेल बिगाड़ेंगे. गोचर कुंडली में योगगुरु वृहस्पति वृष राशि में विद्यमान हैं, राहू मीन राशि में विद्यमान है शनि अपनी पूर्ण राशि कुंभ में विराजमान हैं. उदादित्य राजयोग बनाते हुए सूर्य बुध अपने प्रिय मित्र मंगल के घर में बैठे हुए हैं, शुक्र धनु राशि में बैठे हुए हैं.

झारखंड के तीन राजनीतिक दिग्गजों को निराशा हाथ लगने की संभावना!

चुनावी समर में उतरे झारखंड के तीन राजनीतिक दिग्गजों को निराशा हाथ लगने की संभावना जताते हुए पीएन चौबे ने कहा कि ये मुख्यमंत्री बनने से दूर रह सकते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कुंडली मैंने चंद्र कुंडली के आधार पर देखी है. चंद्र कुंडली में कन्या राशि है जिस दिन इनका जन्म हुआ है. हेमंत सोरेन का जन्म 10 अगस्त 1975 को है उस दिन चंद्रमा कन्या राशि में थी और कन्या राशि पर ही केतू गोचर कर रहे हैं. केतू आकस्मिक फैसलों के लिए जाने जाते हैं. उनकी राशि पर भी बहुत अच्छा संकेत नहीं मिल रहें हैं.

Whose government will be formed in Jharkhand know what astrology and stars say
झामुमो और झारखंड की कुंडली (ETV Bharat)

इसके अलावा पीएन चौबे ने एक और बात कही कि दूसरी चीज कन्या राशि पर शनि की तृतीय दृष्टि है उनकी कुंडली में भी गुरु में चंद्रमा में शनि की दृष्टि है तो शनि चंद्रमा परस्पर दुश्मन है, विषदोष का निर्माण करते हैं लेकिन गुरु में चंद्रमा होने की वजह से इनका श्रेष्ठ समय चल रहा है. गुरु में चंद्रमा 14.12.2024 तक रहेगा जो उनके लिए बहुत श्रेष्ठ समय है अब उसका कितना फल इनको मिलेगा अब यह देखना है.

बाबूलाल मरांडी की भी कुंडली कन्या राशि की है. कन्या राशि पर जगजाहिर है राहू की कुदृष्टि है. चुनाव जीतने के लिए इनको संघर्ष करना पड़ेगा. अभी इनकी कुंडली में शनि में गुरु में चल रहे हैं. इस इस चुनाव के तीसरे महारथी चंपाई सोरेन की कुंडली खंगालते हुए पीएन चौबे का मानना है कि इनकी चुनाव में स्थिति खराब रहेगी यदि जीतेंगे भी तो बहुत ही कम मार्जिन से. चंपाई सोरेन के नाम के प्रथम अक्षर से हम लोग राशि को निकलते हैं उसके अनुसार उनकी राशि मेष है जो शनि की नीच राशि है इस पर शनि की दृष्टि है. शनि बड़े खराब ढंग से इनको देख रहा है.

'मेष, सिंह, मीन और वृश्चिक राशि वाले नहीं बनेंगे मुख्यमंत्री'

एस्ट्रोलॉजर पीएन चौबे के अनुसार झारखंड की सत्ता पर भाजपा काबिज होगी. उन्होंने कहा कि झारखंड की कुंडली में सिंह लग्न की कुंडली है, झारखंड की कुंडली में चौथा भाव सिंहासन वृश्चिक बन रहा है और वृश्चिक लग्न सिंहासन का भाव है और हमेशा याद रखिए भाजपा की कुंडली वृश्चिक लग्न की है.

Whose government will be formed in Jharkhand know what astrology and stars say
सीएम हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी की कुंडली (ETV Bharat)

पीएन चौबे ने साफ शब्दों में कहा कि इस बार मेष, सिंह, मीन और वृश्चिक राशि वाले मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. उन्होंने कहा कि सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि वाले जातक 20 नवंबर को हुए मतदान में सफल नहीं हो पाएंगे. 13 नवंबर को हुए मतदान में चंद्रमा वृश्चिक राशि में है इसलिए बीजेपी की राशि वृश्चिक है इसलिए भाजपा की इस दिन बढ़त दिख रही है.

वहीं 20 नवंबर को चंद्रमा मिथुन राशि में है. 23 तारीख को चंद्रमा सिंह राशि में रहेंगे. इस दिन शनि से दृष्टि है सिंह राशि की इस वजह से इस राशि वाले प्रत्याशी थोड़ा परेशान रहेंगे. उनका मानना है कि शनि और चंद्र की युति सिंह राशि के लिए ठीक नहीं है इस वजह से इस राशि वाले प्रत्याशी बने जातक को परेशानी होगी.

इसे भी पढ़ें- चुनाव प्रचार खत्म होते ही सीएम हेमंत और उनकी पत्नी ये क्या करने लगे?

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: पांकी, छतरपुर और हुसैनाबाद में क्या बना समीकरण! जानें, कहां और किसने किया खेल

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Exit Poll: झारखंड में एग्जिट पोल सर्वे ने उड़ाई राजनीतिक दलों की नींद! जानें, क्या हैं जानकार

रांची: झारखंड की सत्ता पर कौन काबिज होगा यह रहस्य बना हुआ है. 23 नवंबर को मतगणना के बाद इस रहस्य पर से पर्दा उठ जाएगा. इन सबके बीच कयासों और दावों का दौर जारी है. राजनीतिक दल अपने अपने दावे करने में जुटे हैं मगर सबके मन में यह संशय है कि आखिर ईवीएम के पिटारे से आखिर किसकी किस्मत चमकेगी.

जाने माने एस्ट्रोलॉजर पीएन चौबे ने ईटीवी भारत संवाददाता भुवन किशोर झा से खास बातचीत में कई चौंकानेवाली संभावनाएं जताई हैं जो राजनेताओं के नींद उड़ा सकती हैं. ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में पीएन चौबे ने इस बार के चुनाव में कांटे की टक्कर के बाबजूद बीजेपी की सरकार बनने की संभावना जताई है.

एस्ट्रोलॉजर पीएन चौबे के साथ ईटीवी भारत की खास बातचीत (ETV Bharat)

पीएन चौबे ने कहा कि राजनीति के कारक ग्रह शनि इस बार कई राजनेताओं के खेल बिगाड़ेंगे. गोचर कुंडली में योगगुरु वृहस्पति वृष राशि में विद्यमान हैं, राहू मीन राशि में विद्यमान है शनि अपनी पूर्ण राशि कुंभ में विराजमान हैं. उदादित्य राजयोग बनाते हुए सूर्य बुध अपने प्रिय मित्र मंगल के घर में बैठे हुए हैं, शुक्र धनु राशि में बैठे हुए हैं.

झारखंड के तीन राजनीतिक दिग्गजों को निराशा हाथ लगने की संभावना!

चुनावी समर में उतरे झारखंड के तीन राजनीतिक दिग्गजों को निराशा हाथ लगने की संभावना जताते हुए पीएन चौबे ने कहा कि ये मुख्यमंत्री बनने से दूर रह सकते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कुंडली मैंने चंद्र कुंडली के आधार पर देखी है. चंद्र कुंडली में कन्या राशि है जिस दिन इनका जन्म हुआ है. हेमंत सोरेन का जन्म 10 अगस्त 1975 को है उस दिन चंद्रमा कन्या राशि में थी और कन्या राशि पर ही केतू गोचर कर रहे हैं. केतू आकस्मिक फैसलों के लिए जाने जाते हैं. उनकी राशि पर भी बहुत अच्छा संकेत नहीं मिल रहें हैं.

Whose government will be formed in Jharkhand know what astrology and stars say
झामुमो और झारखंड की कुंडली (ETV Bharat)

इसके अलावा पीएन चौबे ने एक और बात कही कि दूसरी चीज कन्या राशि पर शनि की तृतीय दृष्टि है उनकी कुंडली में भी गुरु में चंद्रमा में शनि की दृष्टि है तो शनि चंद्रमा परस्पर दुश्मन है, विषदोष का निर्माण करते हैं लेकिन गुरु में चंद्रमा होने की वजह से इनका श्रेष्ठ समय चल रहा है. गुरु में चंद्रमा 14.12.2024 तक रहेगा जो उनके लिए बहुत श्रेष्ठ समय है अब उसका कितना फल इनको मिलेगा अब यह देखना है.

बाबूलाल मरांडी की भी कुंडली कन्या राशि की है. कन्या राशि पर जगजाहिर है राहू की कुदृष्टि है. चुनाव जीतने के लिए इनको संघर्ष करना पड़ेगा. अभी इनकी कुंडली में शनि में गुरु में चल रहे हैं. इस इस चुनाव के तीसरे महारथी चंपाई सोरेन की कुंडली खंगालते हुए पीएन चौबे का मानना है कि इनकी चुनाव में स्थिति खराब रहेगी यदि जीतेंगे भी तो बहुत ही कम मार्जिन से. चंपाई सोरेन के नाम के प्रथम अक्षर से हम लोग राशि को निकलते हैं उसके अनुसार उनकी राशि मेष है जो शनि की नीच राशि है इस पर शनि की दृष्टि है. शनि बड़े खराब ढंग से इनको देख रहा है.

'मेष, सिंह, मीन और वृश्चिक राशि वाले नहीं बनेंगे मुख्यमंत्री'

एस्ट्रोलॉजर पीएन चौबे के अनुसार झारखंड की सत्ता पर भाजपा काबिज होगी. उन्होंने कहा कि झारखंड की कुंडली में सिंह लग्न की कुंडली है, झारखंड की कुंडली में चौथा भाव सिंहासन वृश्चिक बन रहा है और वृश्चिक लग्न सिंहासन का भाव है और हमेशा याद रखिए भाजपा की कुंडली वृश्चिक लग्न की है.

Whose government will be formed in Jharkhand know what astrology and stars say
सीएम हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी की कुंडली (ETV Bharat)

पीएन चौबे ने साफ शब्दों में कहा कि इस बार मेष, सिंह, मीन और वृश्चिक राशि वाले मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. उन्होंने कहा कि सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि वाले जातक 20 नवंबर को हुए मतदान में सफल नहीं हो पाएंगे. 13 नवंबर को हुए मतदान में चंद्रमा वृश्चिक राशि में है इसलिए बीजेपी की राशि वृश्चिक है इसलिए भाजपा की इस दिन बढ़त दिख रही है.

वहीं 20 नवंबर को चंद्रमा मिथुन राशि में है. 23 तारीख को चंद्रमा सिंह राशि में रहेंगे. इस दिन शनि से दृष्टि है सिंह राशि की इस वजह से इस राशि वाले प्रत्याशी थोड़ा परेशान रहेंगे. उनका मानना है कि शनि और चंद्र की युति सिंह राशि के लिए ठीक नहीं है इस वजह से इस राशि वाले प्रत्याशी बने जातक को परेशानी होगी.

इसे भी पढ़ें- चुनाव प्रचार खत्म होते ही सीएम हेमंत और उनकी पत्नी ये क्या करने लगे?

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: पांकी, छतरपुर और हुसैनाबाद में क्या बना समीकरण! जानें, कहां और किसने किया खेल

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Exit Poll: झारखंड में एग्जिट पोल सर्वे ने उड़ाई राजनीतिक दलों की नींद! जानें, क्या हैं जानकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.