लखनऊ : सब्जियों की महंगाई ने लोगों का जायका बिगाड़ दिया है. शादियों के सीजन में सब्जियों के बढ़ते दाम ने सभी को परेशान कर रखा है. देश के अधिकांश हिस्सों में प्याज 60 से 70 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.लहसुन 400 रुपये किलो के पार पहुंच चुका है. हालांकि टमाटर का रुतबा थोड़ा घटा है. आइए जानते हैं सब्जियों के थोक और फुटकर भाव...
मंडी आढ़तियों के अनुसार आगामी दिनों में प्याज की कीमतों में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है. बाजार में खरीफ फसल की आवक के बाद प्याज की कीमतों में गिरावट की उम्मीद की जा रही है. प्याज की पैदावार कम होने और बारिश-बाढ़ के कारण इसकी आपूर्ति प्रभावित हुई है. इससे प्याज के दाम में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
टमाटर ने दी थोड़ी राहत : टमाटर के थोक व्यापारी व आढ़ती लाला यादव का कहना है कि टमाटर की कीमत में थोड़ी कमी आई है. आपूर्ति बढ़ने से टमाटर की कीमतों में गिरावट आई है. इससे खुदरा कीमत में भी कमी आ रही है. प्याज के व्यापारी एजाज अहमद बताते हैं कि प्याज के दाम अभी भी तेज चल रहे हैं. आने वाले दिनों में राहत मिलने के आसार नजर आ रहे हैं.
लहसुन बिगाड़ रहा जायका : लहसुन के थोक व्यापारी रजी ने बताया कि लहसुन अभी भी महंगा है. आने वाले दिनों में लहसुन के दामों में कमी के आसार नहीं दिख रहे हैं. मंडियों में लहसुन 200 रुपये से 300 रुपये किलो तक बिक रहा है. बाजारों में दुकानदार इसे 350 से 400 से भी ज्यादा की कीमतों में बेच रहे हैं.
सब्जी व्यापारी व आढ़ती शहनवाज हुसैन बताते हैं कि फेस्टिव सीजन में सब्जियों के दाम कई दिनों से स्थिर बने हुए थे, लेकिन दो दिनों में दामों में मामूली राहत मिली है.
सब्जियों के थोक भाव : आलू 20 रुपये प्रति किलो, प्याज 40 से 50 रुपये प्रति किलो, टमाटर 30 रुपये प्रति किलो, अदरक 50 रुपये प्रति किलो, लहसुन 250 रुपये प्रति किलो, बीन 30 रुपये प्रति किलो, भिंडी 40 रुपये प्रति किलो, करेला 30 रुपये प्रति किलो, बैंगन 30 रुपये प्रति किलो, पालक 20 रुपये प्रति किलो, हरी मिर्च 50 रुपये प्रति किलो, लौकी 10 रुपये प्रति किलो, तोरई 30 रुपये प्रति किलो, गाजर 20 रुपये प्रति किलो, परवल 40 रुपये प्रति किलो, शिमला मिर्च 40 रुपये प्रति किलो, कद्दु 10 रुपये प्रति किलो, धनिया 100 रुपये किलो, फूल गोभी 30 रुपये पीस.
सब्जियों के मौजूदा फुटकर भाव : आलू 30 रुपये प्रति किलो, प्याज 60 से 65 रुपये प्रति किलो, टमाटर 50-55 रुपये प्रति किलो, अदरक 80 रुपये प्रति किलो, लहसुन 400 रुपये प्रति किलो, बीन 50 रुपये प्रति किलो, भिंडी 60 रुपये प्रति किलो, करेला 60 रुपये प्रति किलो, बैंगन 40 रुपये प्रति किलो, पालक 30 रुपये प्रति किलो, हरी मिर्च 100 रुपये प्रति किलो, लौकी 20 रुपये प्रति किलो, तोरई 40 रुपये प्रति किलो, गाजर 50 रुपये प्रति किलो, परवल 80 रुपये प्रति किलो, शिमला मिर्च 80 रुपये प्रति किलो, कद्दु 20 रुपये प्रति किलो, धनिया 150 रुपये किलो, फूल गोभी 40 रुपये पीस.
यह भी पढ़ें : बढ़े हुए यूरिक एसिड को कम करने के लिए रोजाना खाएं मूली, औषधि से कम नहीं है ये सब्जी