रांची: झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार 3.0 विधानसभा के विशेष सत्र में विश्वास मत प्राप्त करेगी. इसके लिए 08 जुलाई को झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. कयास ये भी लग रह रहे हैं कि विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने के बाद कल ही यानि 08 जुलाई या फिर 09 जुलाई को हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा और अन्य मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. लेकिन हेमंत सोरेन के तीसरे कार्यकाल में उनके सहयोगी मंत्री कौन-कौन बनेंगे? क्या इस बार कांग्रेस कोटे से मंत्रियों का चेहरा बदला जाएगा या फिर पुराने चेहरे को ही नई सरकार में जगह मिलेगी यह भी साफ नहीं है.
हेमंत कैबिनेट के मंत्रियों के बारे में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति उर्फ रिंकू तिवारी ने कहा कि सरकार में कांग्रेस कोटे से कौन मंत्री बनेगा इस पर अभी संशय बरकरार है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अब तक किसी के नाम पर अंतिम सहमति नहीं बन पाई है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा है कि आज शाम प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर रांची पहुंच रहे हैं. सब कुछ तय हो चुका है और रात तक कांग्रेस कोटे से कौन होगा मंत्री ये स्पष्ट हो जाएगा. CM आवास पर आयोजित सत्ताधारी दल की बैठक में भी इस पर भी चर्चा होगी.
विधायक दल के नेता के नाम की भी संशय बरकरार
टेंडर कमीशन मामले में आलमगीर आलम पर प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई और जेल भेज दिए जाने के बाद उनके इस्तीफे से कांग्रेस विधायक दल का नेता पद भी खाली है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि जल्द ही CLP के पद पर भी नए नाम की घोषणा कर दी जाएगी. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल का नेता कौन होगा? इस पर से भी पर्दा उठना अभी बाकी है.3
ये भी पढ़ें: