ETV Bharat / state

हजारीबाग से कौन होगा उम्मीदवार? बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बढ़ी धड़कनें - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

हजारीबाग सदर विधानसभा सीट से प्रत्याशी कौन होगा, इसको लेकर चर्चा तेज हो गई है. सभी कार्यकर्ताओं की धड़कनें बढ़ गई हैं.

candidate from Hazaribag seat
ईटीवी भारत ग्राफिक्स इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 14, 2024, 7:32 PM IST

Updated : Oct 14, 2024, 7:42 PM IST

हजारीबाग: झारखंड में कभी भी चुनावी बिगुल बज सकता है. एक तरफ चुनाव लड़ने की चाहत रखने वालों की धड़कनें तेज हैं, तो दूसरी तरफ कार्यकर्ताओं में इस बात को लेकर गरमागरम बहस चल रही है कि इस विधानसभा चुनाव में वे किसके पक्ष में प्रचार करेंगे. क्योंकि हजारीबाग सदर विधानसभा सीट पर भाजपा और महागठबंधन दोनों में ही दो दर्जन से ज्यादा दावेदार हैं.

भाजपा में कई दावेदार

भाजपा और महागठबंधन से हजारीबाग सदर विधानसभा सीट से कौन चुनाव लड़ेगा, इसे लेकर दावेदारों की धड़कनें तेज हैं. हर चौक-चौराहे पर इस बात की चर्चा है कि पार्टी किसे उम्मीदवार बनाने जा रही है. हजारीबाग में जब कार्यकर्ताओं का मन टटोला गया, तो सभी ने एक ही बात कही कि उम्मीदवार कौन बनेगा, पता नहीं. पार्टी की गाइडलाइन के अनुसार ही काम किया जाएगा.

हजारीबाग से कौन होगा उम्मीदवार (ईटीवी भारत)

भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनिल मिश्रा ने कहा कि भाजपा साल भर चुनाव की तैयारी करती है. हम पार्टी की नीति पर काम करते रहते हैं और चुनाव में भी लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास प्रत्याशियों की कमी नहीं है, लेकिन जिसे भी प्रत्याशी बनाया जाएगा, उसे जिताने की कोशिश करेंगे।

भाजपा नेता अर्जुन साव ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता बहुत धैर्यवान हैं. पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बनाती है, कार्यकर्ता उसे जिताने के लिए काम करते हैं. क्योंकि लोग यह नहीं देखते कि टिकट किसको मिला है. लोग देखते हैं कि कमल छाप पर कौन है, कमल छाप को जिताया जाता है.

महागठबंधन से कांग्रेस को मिल सकती है सीट

इस बार महागठबंधन से हजारीबाग से कांग्रेस को सीट मिल सकती है. कांग्रेस पार्टी से भी दो दर्जन से ज्यादा दावेदार हैं. दावेदारों ने पिछले दिनों अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई थी. इसलिए अब उनके कार्यकर्ताओं में इस बात को लेकर चर्चा है कि हजारीबाग से प्रत्याशी कौन होगा. कार्यकर्ताओं का कहना है कि जो भी होगा वह हजारीबाग का स्थानीय होगा. ऐसे में वह बीच का होगा. पार्टी जिसे भी प्रत्याशी बनाएगी, उसके लिए पूरी मेहनत की जाएगी.

युवा कांग्रेस की प्रदेश महासचिव कोमल कुमारी ने कहा कि हजारीबाग में हाईकमान जिसे भी उम्मीदवार बनाएगा, हम उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत से काम करेंगे, इस बार जनता कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को चुन रही है. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता विनोद कुशवाहा ने कहा कि कार्यकर्ताओं की धड़कनें तेज नहीं हैं, उनमें बहुत ऊर्जा है, कार्यकर्ताओं में इतनी ऊर्जा है कि पार्टी जिसे भी टिकट देगी, हम उसे जिताएंगे. इस बार हजारीबाग में बदलाव होने जा रहा है. अब सबकी निगाहें पार्टी के आलाकमान पर टिकी हैं. इसलिए दावेदार दिल्ली तक दौड़ लगाने में पीछे नहीं हैं.

यह भी पढ़ें:

झारखंड विधानसभा चुनाव: छतरपुर में फिर होगी किसी महिला की जीत या कोई और मारेगा बाजी? जानिए अब तक क्या रहे नतीजे

झारखंड विधानसभा चुनावः खूंटी सीट पर 25 साल से खूंटा गाड़कर विराजमान हैं बीजेपी के नीलकंठ सिंह, कोई नहीं है टक्कर में

बिश्रामपुर से कौन बनेगा विधायकः रामचंद्र चंद्रवंशी और ददई दुबे का है दबदबा!

हजारीबाग: झारखंड में कभी भी चुनावी बिगुल बज सकता है. एक तरफ चुनाव लड़ने की चाहत रखने वालों की धड़कनें तेज हैं, तो दूसरी तरफ कार्यकर्ताओं में इस बात को लेकर गरमागरम बहस चल रही है कि इस विधानसभा चुनाव में वे किसके पक्ष में प्रचार करेंगे. क्योंकि हजारीबाग सदर विधानसभा सीट पर भाजपा और महागठबंधन दोनों में ही दो दर्जन से ज्यादा दावेदार हैं.

भाजपा में कई दावेदार

भाजपा और महागठबंधन से हजारीबाग सदर विधानसभा सीट से कौन चुनाव लड़ेगा, इसे लेकर दावेदारों की धड़कनें तेज हैं. हर चौक-चौराहे पर इस बात की चर्चा है कि पार्टी किसे उम्मीदवार बनाने जा रही है. हजारीबाग में जब कार्यकर्ताओं का मन टटोला गया, तो सभी ने एक ही बात कही कि उम्मीदवार कौन बनेगा, पता नहीं. पार्टी की गाइडलाइन के अनुसार ही काम किया जाएगा.

हजारीबाग से कौन होगा उम्मीदवार (ईटीवी भारत)

भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनिल मिश्रा ने कहा कि भाजपा साल भर चुनाव की तैयारी करती है. हम पार्टी की नीति पर काम करते रहते हैं और चुनाव में भी लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास प्रत्याशियों की कमी नहीं है, लेकिन जिसे भी प्रत्याशी बनाया जाएगा, उसे जिताने की कोशिश करेंगे।

भाजपा नेता अर्जुन साव ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता बहुत धैर्यवान हैं. पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बनाती है, कार्यकर्ता उसे जिताने के लिए काम करते हैं. क्योंकि लोग यह नहीं देखते कि टिकट किसको मिला है. लोग देखते हैं कि कमल छाप पर कौन है, कमल छाप को जिताया जाता है.

महागठबंधन से कांग्रेस को मिल सकती है सीट

इस बार महागठबंधन से हजारीबाग से कांग्रेस को सीट मिल सकती है. कांग्रेस पार्टी से भी दो दर्जन से ज्यादा दावेदार हैं. दावेदारों ने पिछले दिनों अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई थी. इसलिए अब उनके कार्यकर्ताओं में इस बात को लेकर चर्चा है कि हजारीबाग से प्रत्याशी कौन होगा. कार्यकर्ताओं का कहना है कि जो भी होगा वह हजारीबाग का स्थानीय होगा. ऐसे में वह बीच का होगा. पार्टी जिसे भी प्रत्याशी बनाएगी, उसके लिए पूरी मेहनत की जाएगी.

युवा कांग्रेस की प्रदेश महासचिव कोमल कुमारी ने कहा कि हजारीबाग में हाईकमान जिसे भी उम्मीदवार बनाएगा, हम उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत से काम करेंगे, इस बार जनता कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को चुन रही है. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता विनोद कुशवाहा ने कहा कि कार्यकर्ताओं की धड़कनें तेज नहीं हैं, उनमें बहुत ऊर्जा है, कार्यकर्ताओं में इतनी ऊर्जा है कि पार्टी जिसे भी टिकट देगी, हम उसे जिताएंगे. इस बार हजारीबाग में बदलाव होने जा रहा है. अब सबकी निगाहें पार्टी के आलाकमान पर टिकी हैं. इसलिए दावेदार दिल्ली तक दौड़ लगाने में पीछे नहीं हैं.

यह भी पढ़ें:

झारखंड विधानसभा चुनाव: छतरपुर में फिर होगी किसी महिला की जीत या कोई और मारेगा बाजी? जानिए अब तक क्या रहे नतीजे

झारखंड विधानसभा चुनावः खूंटी सीट पर 25 साल से खूंटा गाड़कर विराजमान हैं बीजेपी के नीलकंठ सिंह, कोई नहीं है टक्कर में

बिश्रामपुर से कौन बनेगा विधायकः रामचंद्र चंद्रवंशी और ददई दुबे का है दबदबा!

Last Updated : Oct 14, 2024, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.