पलामू: विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया ब्लॉक में सीट शेयरिंग की तस्वीर साफ नहीं हुई. इंडिया ब्लॉक के घटक दल विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं और अपने-अपने समीकरण भी तैयार कर रहे. राजनीतिक सूत्र से जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार टिकट से पहले जातीय समीकरण की भी समीक्षा की जा रही है.
इंडिया ब्लॉक पलामू, गढ़वा एवं लातेहार में एक विधानसभा सीट पर ओबीसी जबकि एक सीट पर अल्पसंख्यक उम्मीदवार देने की तैयारी में है. पार्टी सूत्र के अनुसार भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से अल्पसंख्यक जब की विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से ओबीसी चेहरा को प्रत्याशी बनाने की संभावना है. डालटनगंज, हुसैनाबाद, पांकी विधानसभा क्षेत्र पर सामान्य वर्ग से प्रत्याशी देने की तैयारी है. डालटनगंज विधानसभा सीट से झारखंड के एक दिग्गज नेता के बेटे जबकि बिश्रामपुर विधानसभा सीट से एक राजनीतिक दल के प्रदेश अध्यक्ष भी इंडिया ब्लॉक के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं.
कौन सीट पर कौन हो सकता है प्रत्याशी, किसका है दावा
भवनाथपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस एवं राजद ने दावा पेश किया है. यहां से ताहिर अंसारी प्रत्याशी हो सकते हैं. गढ़वा से राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट पर चुनाव में होंगे. विश्रामपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस से ददई दुबे, बडू दुबे, एक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं ओबीसी क्रांति करने वाले एक नेता भी कांग्रेस के संपर्क में हैं.
राष्ट्रीय जनता दल के नरेश सिंह भी दावेदार हैं. हुसैनाबाद विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव एवं झामुमो के आलोक कुमार सिंह टूटू सिंह के बीच दावेदारी. डालटनगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस से जैश रंजन पाठक उर्फ बिटटू पाठक, केएन त्रिपाठी, जेएमएम से राजेंद्र कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह की दावेदारी है. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र से एक राजनीतिक दिग्गज के बेटे भी इंडिया ब्लॉक की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते.
"निश्चित रूप से एक विचारधारा है जिसकी जितनी आबादी उसको उतना हक मिलना चाहिए. टिकट के बंटवारे में सभी तरह के समीकरण को देखा जा रहा है. पूरे मामले में फैसला आलाकमान को करना है और गठबंधन की बैठक में निर्णय होंगे."- जैश रंजन पाठक उर्फ बिटटू पाठक, जिला अध्यक्ष, कांग्रेस
"सभी तरह के समीकरण को मिलाया जाता है, डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र से पहले भी एक दूसरे से जुड़ाव एवं लगाव वाले प्रत्याशी चुनाव जीते रहे हैं. सीट शेयरिंग और सभी तरह के समीकरण का फार्मूला गठबंधन की बैठक में तय होगा."- राजेंद्र कुमार सिन्हा उर्फ गुड्डू सिंह, जिला अध्यक्ष, झारखंड मुक्ति मोर्चा
ये भी पढ़ें-