चरखी दादरी: संघ लोक सेवा आयोग ने बुधवार को पूर्व आईएएस अधिकारी प्रीति सूदन (Ias Officer Preeti Sudan) को अपना नया अध्यक्ष नियुक्त किया. प्रीति सूदन ने आज यानी 1 अगस्त को आयोग के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला है. 1983 बैच की कर्नाटक कैडर की आईएएस प्रीति सूदन का कार्यकाल अप्रैल 2025 तक रहेगा. प्रीति सूदन का हरियाणा के चरखी दादरी से पुराना रिश्ता रहा है. उनका पैतृक गांव चरखी दादरी का राव मोहल्ला है.
हरियाणा की बेटी हैं प्रीति सूदन: प्रीति के पिता रिटायर्ड एचसीएस अधिकारी हैं. फिलहाल वो पंचकूला में परिवार के साथ रहते हैं. प्रीति सूदन अपने पिता व पति के साथ लगातार चरखी दादरी पैतृक मकान पर आती रही हैं. कर्नाटक कैडर की 1983 बैच की आईएएस प्रीति सूदन चरखी दादरी की निवासी हैं. राव मोहल्ला में उनका पैतृक मकान भी है. प्रीति भारद्वाज को बचपन से ही देश सेवा का जज्बा रहा. प्रीति भारद्वाज शादी के बाद प्रीति सूदन बन गई.
प्रीति सूदन की उपलब्धियां: 1983 बैच की आईएएस प्रीती सूदन चार साल पहले ही रिटायर हुई हैं. अपने कार्यकाल में वो केंद्र सरकार के कई विभागों में कार्यरत रही हैं. प्रीति सूदन भारत सरकार की स्वास्थ्य सचिव के पद पर भी रहीं. उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान मुख्य रणनीतिकार की भूमिका निभाई. चरखी दादरी के राव मोहल्ला में प्रीति सूदन के पैतृक मकान पर फिलहाल ताला लगा हुआ है. यहां प्रीति के परिवार के सदस्य आते रहते हैं.
परिजनों ने घर लगा बधाईयों का तांता: प्रीती की दादी दर्शना भारद्वाज ने बताया कि जब वो केंद्र में हेल्थ सचिव थी, तो उनके बेटे का एक्सीडेंट हो गया था. तब उसने मदद की थी. कभी कभार उनसे फोन पर भी बातचीत होती है. वो परिवार के बारे में जानकारी लेती हैं. प्रीति अपने पति व पिता के साथ दादरी में भी आती रही हैं. उन्होंने कहा कि बेटी अब यूपीएससी की चेयरपर्सन (Upsc New Chairperson) बनकर देश को बेहतर ऑफिसर देगी.