राजनांदगांव: राजनांदगांव लोकसभा सीट के लिए बीजेपी की ओर से संतोष पांडेय ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन भरते वक्त उनके साथ दिग्गजों की फौज मौजूद रही. खुद प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव और जिला अध्यक्ष रमेश पटेल उनके साथ थे. नामांकन दाखिल करने के बाद संतोष पांडेय ने दावा किया कि बीजेपी राजनांदगांव सीट से जीत रही है. पांडेय ने कहा कि 4 अप्रैल को राजनांदगांव में एक बड़ी चुनावी सभा होगी. संतोष पांडेय ने कहा कि चार अप्रैल को होने वाली सभा में बीजेपी के बड़े दिग्गज पहुंचेंगे.
संतोष पांडेय ने भरा नामांकन: नामांकन भरने के बाद संतोष पांडेय ने कहा कि हम सभी 11 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे. विधानसभा चुनाव के दौरान जनता ने भूपेश बघेल को निपटाया. पांडेय ने कहा कि जनता भूलने वाली नहीं है. आप जब सत्ता में थे आपने क्या क्या किया राजनांदगांव की जनता सब अच्छे से जानती है. 26 तारीख को जब जनता मतदान केंद्र पर पहुंचेगी तब अपने गुस्से का इजहार वोटों से करेगी. जनता के वोट आपको सही जवाब देंगे.
संतोष पांडेय का खुलासा: मीडिया से बातचीत में संतोष पांडेय ने कहा कि बीजेपी नेता की हत्या में कौन शामिल था. सभी को पता है कि वो किस तरह की बयानबाजी किया करता था. उसका वीडियो भी सभी के पास मौजूद है. संतोष पांडेय ने कहा की सीएम हाउस तक उसकी एंट्री थी. खुद भूपेश बघेल उसे अपना दूसरा बेटा माना करते थे.
26 अप्रैल को होगा राजनांदगांव में मतदान: राजनांदगांव लोकसभा सीट के लिए 26 अप्रैल को मतदान होना है. मंगलवार को भूपेश बघेल और संतोष पांडेय दोनों ने अपना अपना नामांकन कर दिया है. भूपेश बघेल भी लगातार प्रचार में जुटे हैं. भूपेश बघेल के मैदान में उतरने से राजनांदगांव का मुकाबला रोचक हो गया है.