ETV Bharat / state

एमसीबी के रिहायशी इलाके में दिखा सफेद भालू, लोगों में दहशत, वन विभाग अलर्ट - White bear seen in MCB

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 31, 2024, 5:06 PM IST

एमसीबी के रिहायशी इलाके में सफेद भालू देखा गया है. भालू को देख क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है.

White bear seen in MCB
एमसीबी में दिखा सफेद भालू (ETV BHARAT)
एमसीबी के रिहायशी इलाके में दिखा सफेद भालू (ETV BHARAT)

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: एमसीबी जिला के अंतर्गत पड़ने वाले चिरमिरी वन परिक्षेत्र के गोदरी पारा के रिहायशी इलाके के जंगल में एक सफेद भालू देखने को मिला. क्षेत्र में भालू की दस्तक से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं, स्थानीय लोगों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दे दी है. वन विभाग की टीम भालू की तलाश में जुटी हुई है.

भालू का क्षेत्र में घूमते वीडियो आया सामने: दरअसल,चिरमिरी शहर के गोदरीपारा के राहगीरों ने एक सफेद भालू को क्षेत्र में भटकते हुए देखा है. भालू का क्षेत्र में घूमते हुए एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि एक सफेद भालू क्षेत्र में विचरण कर रहा है. स्थानीय लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दे दी है. वन विभाग की टीम क्षेत्र में भालू की तलाश में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि भालू को जिस क्षेत्र में देखा गया है, वहां चारो ओर पहाड़ियां है. घने जंगलों से वो क्षेत्र घिरा हुआ है. इस क्षेत्र में पहले भी भालू को देखा जा चुका है. कई बार इस क्षेत्र में भालू को देखा गया है, हालांकि अब तक यहां भालुओं ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है.चिरमिरी शहर से बंजारीडांड और बरतुंगा का जंगल लगा हुआ हैं. यहां अक्सर भालू को देखा जाता है.

देखरेख के लिए स्टाफ लगा हुआ है. बंजारीडांड में जो भालू देखा गया था, वह जंगल की ओर चला गया है. वन कर्मी देख-देख में लगे हुए हैं. सफेद भालू की तलाश जारी है. -सूर्यदेव सिंह, वन परिक्षेत्र अधिकारी, चिरमिरी

बता दें कि इन दिनों भीषण गर्मी में पानी की तलाश में भी ये जंगली जानवर रिहायशी इलाकों का रूख करते हैं. कई बार ये लोगों पर हमला भी कर देते हैं, जिससे लोगों की जान भी चली जाती है. वहीं, अब तक इस इलाके में कई बार भालू आए, लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया.

कांकेर में भालू को लग गई लू, ग्लूकोज और डिप चढ़ाकर बचाई जा रही जान, जामवंत योजना पर उठे सवाल - Jamwant Scheme Fail In Chhattisgarh
बेटी को बचाने पिता 3 भालुओं से भिड़ा, हालत गंभीर, तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गया था परिवार - Bear Attack
जगदलपुर की सड़कों पर घूमते नजर आया भालू, लोगों में दहशत का माहौल - Bear On Streets Of Jagdalpur

एमसीबी के रिहायशी इलाके में दिखा सफेद भालू (ETV BHARAT)

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: एमसीबी जिला के अंतर्गत पड़ने वाले चिरमिरी वन परिक्षेत्र के गोदरी पारा के रिहायशी इलाके के जंगल में एक सफेद भालू देखने को मिला. क्षेत्र में भालू की दस्तक से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं, स्थानीय लोगों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दे दी है. वन विभाग की टीम भालू की तलाश में जुटी हुई है.

भालू का क्षेत्र में घूमते वीडियो आया सामने: दरअसल,चिरमिरी शहर के गोदरीपारा के राहगीरों ने एक सफेद भालू को क्षेत्र में भटकते हुए देखा है. भालू का क्षेत्र में घूमते हुए एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि एक सफेद भालू क्षेत्र में विचरण कर रहा है. स्थानीय लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दे दी है. वन विभाग की टीम क्षेत्र में भालू की तलाश में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि भालू को जिस क्षेत्र में देखा गया है, वहां चारो ओर पहाड़ियां है. घने जंगलों से वो क्षेत्र घिरा हुआ है. इस क्षेत्र में पहले भी भालू को देखा जा चुका है. कई बार इस क्षेत्र में भालू को देखा गया है, हालांकि अब तक यहां भालुओं ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है.चिरमिरी शहर से बंजारीडांड और बरतुंगा का जंगल लगा हुआ हैं. यहां अक्सर भालू को देखा जाता है.

देखरेख के लिए स्टाफ लगा हुआ है. बंजारीडांड में जो भालू देखा गया था, वह जंगल की ओर चला गया है. वन कर्मी देख-देख में लगे हुए हैं. सफेद भालू की तलाश जारी है. -सूर्यदेव सिंह, वन परिक्षेत्र अधिकारी, चिरमिरी

बता दें कि इन दिनों भीषण गर्मी में पानी की तलाश में भी ये जंगली जानवर रिहायशी इलाकों का रूख करते हैं. कई बार ये लोगों पर हमला भी कर देते हैं, जिससे लोगों की जान भी चली जाती है. वहीं, अब तक इस इलाके में कई बार भालू आए, लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया.

कांकेर में भालू को लग गई लू, ग्लूकोज और डिप चढ़ाकर बचाई जा रही जान, जामवंत योजना पर उठे सवाल - Jamwant Scheme Fail In Chhattisgarh
बेटी को बचाने पिता 3 भालुओं से भिड़ा, हालत गंभीर, तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गया था परिवार - Bear Attack
जगदलपुर की सड़कों पर घूमते नजर आया भालू, लोगों में दहशत का माहौल - Bear On Streets Of Jagdalpur
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.