ETV Bharat / state

मरवाही वन मंडल में फिर मिला मां से बिछड़ा सफेद भालू, फॉरेस्ट टीम कर रही निगरानी - White bear cub - WHITE BEAR CUB

मरवाही फॉरेस्ट एरिया में एक बार फिर सफेद भालू गांव वालों को मिला है. मां से बिछड़े सफेद भालू की निगरानी अब वन विभाग की टीम कर रही है. तीन दिन पहले भी सफेद भालू गांव के पास मिला था.

White bear cub
मां से बिछड़ा सफेद भालू
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 30, 2024, 6:18 PM IST

मरवाही: धोबहर गांव के पास एक बार फिर सफेद भालू का बच्चा मिला है. गांव वालों के मुताबिक भालू का बच्चा आम के पेड़ पर चढ़ा था. जब गांव वाले उधर से गुजरे तो उनकी नजर भालू पर पड़ी. आनन फानन में गांव वालों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. भालू जब पेड़ से नीचे उतरा तो गांव वालों ने उसे पीने के लिए पानी दिया. वन विभाग की टीम ने भालू को अपनी निगरानी में रखा है. वन विभाग का कहना है कि रात के वक्त मादा भालू अपने बच्चे को लेने यहां आ सकती है.

गांव के करीब मिला सफेद भालू: वन विभाग के मुताबिक भालू की उम्र सात महीने के करीब की है. भालू पूरी तरह से तंदुरुस्त भी नजर आ रहा है. डीएफओ के मुताबिक भालू की हेल्थ की जांच की जाएगी जिससे ये पता चले की भालू को कोई दिक्कत तो नहीं है. वन विभाग ने मौके पर कैमरा लगा दिया है ताकि रात के वक्त मादा भालू पर नजर रखा जा सके. वन विभाग चाहता है कि जल्द से जल्द मादा भालू आए तो अपने बच्चे को लेकर जाए. तीन दिनों पहले भी सफेद भालू इसी इलाके में गांव के पास मिला था. वन विभाग की टीम ने भालू के बच्चे को उसकी मां से रात के वक्त मिलाया. वन विभाग का कहना है कि पिछली बार जो सफेद भालू का बच्चा मिला था ये वो नहीं है.



गांव वालों से सूचना मिली थी कि पेड़ पर एक भालू का बच्चा चढ़ा हुआ है. मौके पर पहुंचे तो देखा कि भालू का बच्चा पेड़ से उतरकर नीचे घूम रहा है. गांव वालों के भालू के पास से हटा दिया गया है. भालू को हमने अपनी निगरानी में रखा है. हमारी कोशिश है कि रात के वक्त अगर मादा भालू आती है तो बच्चे को उसके पास छोड़ दिया जाए. पिछली बार जो भटका हुआ भालू मिला था उससे ये भालू बड़ा है. - रौनक गोयल, डीएफओ, मरवाही

मरवाही में भालुओं की संख्या है ज्यादा: मरवाही वन मंडल में बड़ी संख्या में भालू हैं. गर्मी के दिनों में अक्सर भालू पानी और खाने की तलाश में रिहायशी इलाकों के करीब चले आते हैं. वन विभाग की टीम गांव वालों को समय समय पर निर्देश जारी कर भालुओं से सतर्क रहने की हिदायत देती रहती है.

WATCH VIDEO गौरेला पेंड्रा मरवाही में अपनी मां से मिला सफेद भालू का शावक - White Bear Cub
पेंड्रा में बीमार हालत में मिला सफेद भालू, वन विभाग कर रहा इलाज - White bear found
कोरिया में मादा भालू ने अपने बच्चों को इंसानों के भरोसे छोड़ा, गांव वाले कर रहे देखभाल - baby bear in korea

मरवाही: धोबहर गांव के पास एक बार फिर सफेद भालू का बच्चा मिला है. गांव वालों के मुताबिक भालू का बच्चा आम के पेड़ पर चढ़ा था. जब गांव वाले उधर से गुजरे तो उनकी नजर भालू पर पड़ी. आनन फानन में गांव वालों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. भालू जब पेड़ से नीचे उतरा तो गांव वालों ने उसे पीने के लिए पानी दिया. वन विभाग की टीम ने भालू को अपनी निगरानी में रखा है. वन विभाग का कहना है कि रात के वक्त मादा भालू अपने बच्चे को लेने यहां आ सकती है.

गांव के करीब मिला सफेद भालू: वन विभाग के मुताबिक भालू की उम्र सात महीने के करीब की है. भालू पूरी तरह से तंदुरुस्त भी नजर आ रहा है. डीएफओ के मुताबिक भालू की हेल्थ की जांच की जाएगी जिससे ये पता चले की भालू को कोई दिक्कत तो नहीं है. वन विभाग ने मौके पर कैमरा लगा दिया है ताकि रात के वक्त मादा भालू पर नजर रखा जा सके. वन विभाग चाहता है कि जल्द से जल्द मादा भालू आए तो अपने बच्चे को लेकर जाए. तीन दिनों पहले भी सफेद भालू इसी इलाके में गांव के पास मिला था. वन विभाग की टीम ने भालू के बच्चे को उसकी मां से रात के वक्त मिलाया. वन विभाग का कहना है कि पिछली बार जो सफेद भालू का बच्चा मिला था ये वो नहीं है.



गांव वालों से सूचना मिली थी कि पेड़ पर एक भालू का बच्चा चढ़ा हुआ है. मौके पर पहुंचे तो देखा कि भालू का बच्चा पेड़ से उतरकर नीचे घूम रहा है. गांव वालों के भालू के पास से हटा दिया गया है. भालू को हमने अपनी निगरानी में रखा है. हमारी कोशिश है कि रात के वक्त अगर मादा भालू आती है तो बच्चे को उसके पास छोड़ दिया जाए. पिछली बार जो भटका हुआ भालू मिला था उससे ये भालू बड़ा है. - रौनक गोयल, डीएफओ, मरवाही

मरवाही में भालुओं की संख्या है ज्यादा: मरवाही वन मंडल में बड़ी संख्या में भालू हैं. गर्मी के दिनों में अक्सर भालू पानी और खाने की तलाश में रिहायशी इलाकों के करीब चले आते हैं. वन विभाग की टीम गांव वालों को समय समय पर निर्देश जारी कर भालुओं से सतर्क रहने की हिदायत देती रहती है.

WATCH VIDEO गौरेला पेंड्रा मरवाही में अपनी मां से मिला सफेद भालू का शावक - White Bear Cub
पेंड्रा में बीमार हालत में मिला सफेद भालू, वन विभाग कर रहा इलाज - White bear found
कोरिया में मादा भालू ने अपने बच्चों को इंसानों के भरोसे छोड़ा, गांव वाले कर रहे देखभाल - baby bear in korea
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.