मरवाही: धोबहर गांव के पास एक बार फिर सफेद भालू का बच्चा मिला है. गांव वालों के मुताबिक भालू का बच्चा आम के पेड़ पर चढ़ा था. जब गांव वाले उधर से गुजरे तो उनकी नजर भालू पर पड़ी. आनन फानन में गांव वालों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. भालू जब पेड़ से नीचे उतरा तो गांव वालों ने उसे पीने के लिए पानी दिया. वन विभाग की टीम ने भालू को अपनी निगरानी में रखा है. वन विभाग का कहना है कि रात के वक्त मादा भालू अपने बच्चे को लेने यहां आ सकती है.
गांव के करीब मिला सफेद भालू: वन विभाग के मुताबिक भालू की उम्र सात महीने के करीब की है. भालू पूरी तरह से तंदुरुस्त भी नजर आ रहा है. डीएफओ के मुताबिक भालू की हेल्थ की जांच की जाएगी जिससे ये पता चले की भालू को कोई दिक्कत तो नहीं है. वन विभाग ने मौके पर कैमरा लगा दिया है ताकि रात के वक्त मादा भालू पर नजर रखा जा सके. वन विभाग चाहता है कि जल्द से जल्द मादा भालू आए तो अपने बच्चे को लेकर जाए. तीन दिनों पहले भी सफेद भालू इसी इलाके में गांव के पास मिला था. वन विभाग की टीम ने भालू के बच्चे को उसकी मां से रात के वक्त मिलाया. वन विभाग का कहना है कि पिछली बार जो सफेद भालू का बच्चा मिला था ये वो नहीं है.
गांव वालों से सूचना मिली थी कि पेड़ पर एक भालू का बच्चा चढ़ा हुआ है. मौके पर पहुंचे तो देखा कि भालू का बच्चा पेड़ से उतरकर नीचे घूम रहा है. गांव वालों के भालू के पास से हटा दिया गया है. भालू को हमने अपनी निगरानी में रखा है. हमारी कोशिश है कि रात के वक्त अगर मादा भालू आती है तो बच्चे को उसके पास छोड़ दिया जाए. पिछली बार जो भटका हुआ भालू मिला था उससे ये भालू बड़ा है. - रौनक गोयल, डीएफओ, मरवाही
मरवाही में भालुओं की संख्या है ज्यादा: मरवाही वन मंडल में बड़ी संख्या में भालू हैं. गर्मी के दिनों में अक्सर भालू पानी और खाने की तलाश में रिहायशी इलाकों के करीब चले आते हैं. वन विभाग की टीम गांव वालों को समय समय पर निर्देश जारी कर भालुओं से सतर्क रहने की हिदायत देती रहती है.