ETV Bharat / state

सीएम भजनलाल ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, कहा- ये सरकार न पर्ची की, न खर्ची की, ये सरकार है धरती की - CM Bhajanlal targeted Congress

राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के जरिए जवाब देते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये सरकार न पर्ची की न खर्ची की, ये सरकार है सिर्फ धरती की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 30, 2024, 8:41 PM IST

Updated : Jan 30, 2024, 8:52 PM IST

सीएम भजनलाल ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में चल रहे पहले सत्र में मंगलवार को पहली बार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सदन में बोले. राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के जरिए जवाब देते हुए सीएम भजनलाल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने आंकड़ों के साथ पूर्ववर्ती सरकार की खामियों को गिनाते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ प्रदेश में भ्रष्टाचार किया है, हमारी सरकार को लेकर पर्ची की बात करते है, लेकिन ये सरकार न पर्ची की न खर्ची की, ये सरकार है सिर्फ धरती की. उन्होंने कहा कि सरकार महिला सुरक्षा, युवाओं को रोजगार, किसानों के उत्थान के साथ प्रदेश के आर्थिक विकास के लिए काम कर रही है.

महिला अत्याचार पर शर्मिंदा हुए : सीएम भजनलाल शर्मा ने सदन में कहा कि पिछली सरकार में महिला अत्याचार में राजस्थान पहले नम्बर पर था. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में महिलाओं का नारी शक्ति वंदन से सम्मान बढ़ा रहे थे, तब हमारा प्रदेश महिला अत्याचार के शिखर को छू रहा था. महिलाओं को घर से निकलने में डर लग रहा था, प्रदेश में जब-जब कांग्रेस ने सरकार बनाई, तब-तब दुष्कर्म और महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं. भंवरी देवी कांड भी कांग्रेस सरकार में हुआ ? ये भी सबको पता है, कांग्रेस सरकार में हालात ऐसे थे कि जिस मंत्री ने महिला अत्याचार की आवाज उठाई उसे बर्खास्त कर दिया, उसने कौनसा गुनाह कर दिया ? सच बोलना कांग्रेस सरकार में बड़ा गुनाह रहा है. भजनलाल ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के सीनियर मंत्री कहते थे, "यह मर्दों का प्रदेश है, लेकिन सरकार के मुखिया को ऐसी बातें सुनाई नहीं दी, यह शर्म की बात हैं."

इसे भी पढ़ें-ईआरसीपी पर कांग्रेस की नारेबाजी और हंगामा, स्पीकर ने 20 मिनट के लिए स्थगित की विधानसभा की कार्यवाही

राजनीति तलवार की धार : सीएम भजनलाल ने तुष्टिकरण की बात करते हुए कहा कि "मुझे आज भी करौली की वो घटना याद है, जब रामनवमी जुलूस पर हमला कर दिया गया था. उदयपुर में कन्हैयालाल का क्या हाल किया? पूरी दुनिया में राजस्थान शर्मशार हुआ. जयपुर में हुई घटना को साम्प्रदायिक घटना का रूप देने की कोशिश की गई." भजनलाल ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में तुष्टीकरण के आधार पर फैसले हुए हैं. सीएम ने कहा कि यह सदन बड़ा पवित्र है. हम राजस्थान की 8 करोड़ की जनता के प्रतिनिधि के तौर पर काम करते हैं, जब हम राजनीति करते हैं, तो हमें यह तय करना है कि हमें राजनीति कैसे करनी है?. राजनीति तलवार की धार तरह है, उस पर चलना होता है. उन्होंने कहा कि "मैं कुछ कह दूं और उसकी पालना नहीं करूं तो यह सबसे बड़ा दोष है, जो कहा जाए उस पर काम करना ही राजनीति की मूल धारणा है."

सरकार न खर्ची की न पर्ची की : भजनलाल ने पिछली सरकार के भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में आमजन का कोई भी काम बिना सेवा-पानी और खर्ची के नहीं होता था. इनके यहां प्रीपेड सेवा प्रारंभ हो गई थी. मोबाइल में तो देखा था, इतना डाल दो, इतना काम हो जाएगा. कांग्रेस सरकार में भी वही हुआ, लेकिन हमारी सरकार न पर्ची की है न ही खर्ची की है, यह सरकार धरती की है, सिर्फ और सिर्फ धरती पुत्रों की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश नियम-कानून और संविधान से चलेगा, तुष्टीकरण से नहीं चलेगा. प्रदेश को अपराध मुक्त बनाना डबल इंजन की सरकार का प्रमुख लक्ष्य हैं. आरपीएससी को लेकर भजनलाल ने कहा कि जब हम पढ़ते थे, तब आरपीएससी की साख होती थी, लेकिन आज उस संस्था पर सवाल उठ रहे हैं. पेपरलीक के सरगनाओं को सामने लाने में पूर्ववर्ती सरकार विफल रही, लेकिन अब युवाओं के साथ धोखा कभी बर्दाश्त नहीं होगा.

भजनलाल शर्मा ने कहा कि "लक्ष्मणगढ़ से आने वाले सदस्य (गोविंद सिंह डोटासरा) की चर्चा मैं सुन रहा था, वो कह रहे थे कि केवल हाईकोर्ट के एलडीसी भर्ती परीक्षा की जांच लंबित हैं, बाकि की जांच चल रही है. आप किस पेपर की जांच एसआईटी से करवाओगे. सीएम ने कहा कि आप अपडेट हो जाएं, मैं जानकारी देना चाहता हूं कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2021, सीएचओ भर्ती परीक्षा-2020, वरिष्ठ अध्यापक भर्ती-2022, रीट परीक्षा-2021 सहित कई पेपरलीक की जांच एसआईटी की ओर से की जा रही है." कुछ सदस्यों ने पेपर लीक की जांच एसआईटी से नहीं सीबीआई से करवाने की बात कही थी, अगर जरूरत हुई तो सीबीआई से भी पेपर लीक की जांच करवाएंगे.

इसे भी पढ़ें-गोविंद सिंह डोटासरा बोले- ERCP पर एमओयू में प्रदेश को नुकसान, हिजाब विवाद पर कही यह बात

कौनसी चक्की का आटा खाते हैं : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गोविंद सिंह डोटासरा पर तंज कसते हुए कहा कि "कौन सी चक्की का आटा खाते थे, कौन सा पानी पीते थे, जो एक ही परिवार के तीन-तीन चार-चार लोग आरएएस परीक्षा में सिलेक्ट हो गए. नंबर भी सबके एक समान आए. इसके बाद सीएम ने प्रदेश में बिगड़े आर्थिक हालात पर कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने प्रदेश को आर्थिक आपातकाल की ओर धकेल दिया है, पिछली सरकार ने न धन का प्रबंध किया न ही सदुपयोग. जल जीवन मिशन का जो पैसा केंद्र से आया था उसका 50 फीसदी भी उपयोग नहीं हो पाया. आज प्रदेश पर 5 लाख 78 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है. हम प्रदेश को विकास की गति पर भी आगे बढ़ाएंगे और जो आर्थिक हालात बिगड़े हुए हैं, उन्हें भी ठीक करने का काम करेंगे. सीएम ने इस दौरान विपक्ष से कहा कि आपका भी अगर कोई सुझाव हो तो वह दें, सरकार किसी तरह की राजनीतिक रंजिश रखकर काम नहीं करती है, सबका साथ, सबके विकास के लिए काम कर रही है.

ERCP राजस्थान हित में : ईआरसीपी पर बोलते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि विपक्ष के सदस्य ईआरसीपी के एमओयू की कॉपी मांग रहे थे, पिछले एमओयू की कॉपी आपके पास है क्या? अगर है तो आप मुझे दे दें. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की नदी से नदी को जोड़ने की योजना थी, लेकिन दुर्भाग्य से उनकी सरकार चली गई. उस समय ईआरसीपी की कल्पना की गई थी. कांग्रेस ने ईआरसीपी की योजना को लटकाने, भटकाने का काम किया. हमारे ट्रिपल इंजन की सरकार इसे पूरा करके दिखाएगी, पहले तो एमपी में भी आपकी सरकार थी, जिन्होंने लिखकर दिया कि हम नहीं करेंगे. "हमारे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री यहां आए, साथ लेकर गए. दोस्ती हो तो ऐसी हो, पार्टी हो तो ऐसी हो. ये आप के लिए भी उदाहरण है. यह राजस्थान और मध्यप्रदेश की ऐसी योजना है, जिसे जनता याद करेगी. भजनलाल शर्मा ने कहा कि हम दिल्ली गए. काम को करने की दृढ़ इच्छाशक्ति होती है, वो हमारी सरकार कर रही है. मेरे पास खेत है, आपके पास फॉर्म हाउस है? आप बात ही कर सकते हो."

मैने हल भी चलाया हैं. इसलिए मैं समझौता कच्चा नहीं करता हूं : सीएम ने कहा कि "मैं किसान के दर्द को भी जानता हूं. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि ईआरसीपी में राजस्थान के 13 जिले आते हैं. इन जिलों में पीने के पानी की व्यवस्था होगी. हमने हमारी शर्तों पर एमओयू किया हैं. 2 लाख 80 हजार हेक्टयर भूमि की सिंचाई के लिए पानी मिलेगा. 3510 क्यूबिक से ज्यादा पानी मिलेगा, कोई हमसे धोखा कर सकता है क्या ? हम किसान हैं . यह समझौता राजस्थान के हित में है."

सीएम भजनलाल ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में चल रहे पहले सत्र में मंगलवार को पहली बार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सदन में बोले. राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के जरिए जवाब देते हुए सीएम भजनलाल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने आंकड़ों के साथ पूर्ववर्ती सरकार की खामियों को गिनाते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ प्रदेश में भ्रष्टाचार किया है, हमारी सरकार को लेकर पर्ची की बात करते है, लेकिन ये सरकार न पर्ची की न खर्ची की, ये सरकार है सिर्फ धरती की. उन्होंने कहा कि सरकार महिला सुरक्षा, युवाओं को रोजगार, किसानों के उत्थान के साथ प्रदेश के आर्थिक विकास के लिए काम कर रही है.

महिला अत्याचार पर शर्मिंदा हुए : सीएम भजनलाल शर्मा ने सदन में कहा कि पिछली सरकार में महिला अत्याचार में राजस्थान पहले नम्बर पर था. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में महिलाओं का नारी शक्ति वंदन से सम्मान बढ़ा रहे थे, तब हमारा प्रदेश महिला अत्याचार के शिखर को छू रहा था. महिलाओं को घर से निकलने में डर लग रहा था, प्रदेश में जब-जब कांग्रेस ने सरकार बनाई, तब-तब दुष्कर्म और महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं. भंवरी देवी कांड भी कांग्रेस सरकार में हुआ ? ये भी सबको पता है, कांग्रेस सरकार में हालात ऐसे थे कि जिस मंत्री ने महिला अत्याचार की आवाज उठाई उसे बर्खास्त कर दिया, उसने कौनसा गुनाह कर दिया ? सच बोलना कांग्रेस सरकार में बड़ा गुनाह रहा है. भजनलाल ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के सीनियर मंत्री कहते थे, "यह मर्दों का प्रदेश है, लेकिन सरकार के मुखिया को ऐसी बातें सुनाई नहीं दी, यह शर्म की बात हैं."

इसे भी पढ़ें-ईआरसीपी पर कांग्रेस की नारेबाजी और हंगामा, स्पीकर ने 20 मिनट के लिए स्थगित की विधानसभा की कार्यवाही

राजनीति तलवार की धार : सीएम भजनलाल ने तुष्टिकरण की बात करते हुए कहा कि "मुझे आज भी करौली की वो घटना याद है, जब रामनवमी जुलूस पर हमला कर दिया गया था. उदयपुर में कन्हैयालाल का क्या हाल किया? पूरी दुनिया में राजस्थान शर्मशार हुआ. जयपुर में हुई घटना को साम्प्रदायिक घटना का रूप देने की कोशिश की गई." भजनलाल ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में तुष्टीकरण के आधार पर फैसले हुए हैं. सीएम ने कहा कि यह सदन बड़ा पवित्र है. हम राजस्थान की 8 करोड़ की जनता के प्रतिनिधि के तौर पर काम करते हैं, जब हम राजनीति करते हैं, तो हमें यह तय करना है कि हमें राजनीति कैसे करनी है?. राजनीति तलवार की धार तरह है, उस पर चलना होता है. उन्होंने कहा कि "मैं कुछ कह दूं और उसकी पालना नहीं करूं तो यह सबसे बड़ा दोष है, जो कहा जाए उस पर काम करना ही राजनीति की मूल धारणा है."

सरकार न खर्ची की न पर्ची की : भजनलाल ने पिछली सरकार के भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में आमजन का कोई भी काम बिना सेवा-पानी और खर्ची के नहीं होता था. इनके यहां प्रीपेड सेवा प्रारंभ हो गई थी. मोबाइल में तो देखा था, इतना डाल दो, इतना काम हो जाएगा. कांग्रेस सरकार में भी वही हुआ, लेकिन हमारी सरकार न पर्ची की है न ही खर्ची की है, यह सरकार धरती की है, सिर्फ और सिर्फ धरती पुत्रों की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश नियम-कानून और संविधान से चलेगा, तुष्टीकरण से नहीं चलेगा. प्रदेश को अपराध मुक्त बनाना डबल इंजन की सरकार का प्रमुख लक्ष्य हैं. आरपीएससी को लेकर भजनलाल ने कहा कि जब हम पढ़ते थे, तब आरपीएससी की साख होती थी, लेकिन आज उस संस्था पर सवाल उठ रहे हैं. पेपरलीक के सरगनाओं को सामने लाने में पूर्ववर्ती सरकार विफल रही, लेकिन अब युवाओं के साथ धोखा कभी बर्दाश्त नहीं होगा.

भजनलाल शर्मा ने कहा कि "लक्ष्मणगढ़ से आने वाले सदस्य (गोविंद सिंह डोटासरा) की चर्चा मैं सुन रहा था, वो कह रहे थे कि केवल हाईकोर्ट के एलडीसी भर्ती परीक्षा की जांच लंबित हैं, बाकि की जांच चल रही है. आप किस पेपर की जांच एसआईटी से करवाओगे. सीएम ने कहा कि आप अपडेट हो जाएं, मैं जानकारी देना चाहता हूं कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2021, सीएचओ भर्ती परीक्षा-2020, वरिष्ठ अध्यापक भर्ती-2022, रीट परीक्षा-2021 सहित कई पेपरलीक की जांच एसआईटी की ओर से की जा रही है." कुछ सदस्यों ने पेपर लीक की जांच एसआईटी से नहीं सीबीआई से करवाने की बात कही थी, अगर जरूरत हुई तो सीबीआई से भी पेपर लीक की जांच करवाएंगे.

इसे भी पढ़ें-गोविंद सिंह डोटासरा बोले- ERCP पर एमओयू में प्रदेश को नुकसान, हिजाब विवाद पर कही यह बात

कौनसी चक्की का आटा खाते हैं : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गोविंद सिंह डोटासरा पर तंज कसते हुए कहा कि "कौन सी चक्की का आटा खाते थे, कौन सा पानी पीते थे, जो एक ही परिवार के तीन-तीन चार-चार लोग आरएएस परीक्षा में सिलेक्ट हो गए. नंबर भी सबके एक समान आए. इसके बाद सीएम ने प्रदेश में बिगड़े आर्थिक हालात पर कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने प्रदेश को आर्थिक आपातकाल की ओर धकेल दिया है, पिछली सरकार ने न धन का प्रबंध किया न ही सदुपयोग. जल जीवन मिशन का जो पैसा केंद्र से आया था उसका 50 फीसदी भी उपयोग नहीं हो पाया. आज प्रदेश पर 5 लाख 78 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है. हम प्रदेश को विकास की गति पर भी आगे बढ़ाएंगे और जो आर्थिक हालात बिगड़े हुए हैं, उन्हें भी ठीक करने का काम करेंगे. सीएम ने इस दौरान विपक्ष से कहा कि आपका भी अगर कोई सुझाव हो तो वह दें, सरकार किसी तरह की राजनीतिक रंजिश रखकर काम नहीं करती है, सबका साथ, सबके विकास के लिए काम कर रही है.

ERCP राजस्थान हित में : ईआरसीपी पर बोलते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि विपक्ष के सदस्य ईआरसीपी के एमओयू की कॉपी मांग रहे थे, पिछले एमओयू की कॉपी आपके पास है क्या? अगर है तो आप मुझे दे दें. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की नदी से नदी को जोड़ने की योजना थी, लेकिन दुर्भाग्य से उनकी सरकार चली गई. उस समय ईआरसीपी की कल्पना की गई थी. कांग्रेस ने ईआरसीपी की योजना को लटकाने, भटकाने का काम किया. हमारे ट्रिपल इंजन की सरकार इसे पूरा करके दिखाएगी, पहले तो एमपी में भी आपकी सरकार थी, जिन्होंने लिखकर दिया कि हम नहीं करेंगे. "हमारे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री यहां आए, साथ लेकर गए. दोस्ती हो तो ऐसी हो, पार्टी हो तो ऐसी हो. ये आप के लिए भी उदाहरण है. यह राजस्थान और मध्यप्रदेश की ऐसी योजना है, जिसे जनता याद करेगी. भजनलाल शर्मा ने कहा कि हम दिल्ली गए. काम को करने की दृढ़ इच्छाशक्ति होती है, वो हमारी सरकार कर रही है. मेरे पास खेत है, आपके पास फॉर्म हाउस है? आप बात ही कर सकते हो."

मैने हल भी चलाया हैं. इसलिए मैं समझौता कच्चा नहीं करता हूं : सीएम ने कहा कि "मैं किसान के दर्द को भी जानता हूं. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि ईआरसीपी में राजस्थान के 13 जिले आते हैं. इन जिलों में पीने के पानी की व्यवस्था होगी. हमने हमारी शर्तों पर एमओयू किया हैं. 2 लाख 80 हजार हेक्टयर भूमि की सिंचाई के लिए पानी मिलेगा. 3510 क्यूबिक से ज्यादा पानी मिलेगा, कोई हमसे धोखा कर सकता है क्या ? हम किसान हैं . यह समझौता राजस्थान के हित में है."

Last Updated : Jan 30, 2024, 8:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.