ETV Bharat / state

द‍िल्‍ली में BJP, कांग्रेस और AAP के दिग्गज नेता कहां पर किस टाइम डालेंगे वोट, देखें पूरा शेड्यूल - Delhi Polling schedule

DELHI POLLING DAY schedule: द‍िल्‍ली में मतदान करने की तारीख 25 मई है. इस चुनाव में बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के द‍िग्‍गज नेता अपना वोट डालेंगे. इसको लेकर सभी पार्टियों की ओर से पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

ल्ली में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत सातों सीटों पर 25 मई को मतदान होगा.
ल्ली में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत सातों सीटों पर 25 मई को मतदान होगा. (Etv Bharat reporter)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 24, 2024, 3:30 PM IST

नई द‍िल्‍ली: दिल्ली में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत शनिवार को सातों सीटों पर मतदान होगा. इस चुनाव में बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के द‍िग्‍गज नेता कहां और क‍िस जगह पर अपना वोट डालेंगे, इसको लेकर दलों की तरफ से अपने नेताओं का पूरा शेड्यूल जारी क‍िया गया है. बीजेपी ने द‍िल्‍ली की सातों सीटों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्‍याश‍ियों और प्रदेश अध्‍यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का वोट‍िंग शेड्यूल जारी क‍िया है.

आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक और द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल का भी वोट‍िंग शेड्यूल जारी की गई है. सीएम केजरीवाल सिव‍िल लाइंस स्‍थ‍ित पर‍िवहन कार्यालय में बनाए गए वोट‍िंग सेंटर पर पर‍िवार के साथ मतदान करेंगे. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सुबह सवा 7 बजे डीडीए स्‍टॉफ क्‍लब, नजदीक पेट्रोल पंप, पॉकेट-3, मयूर व‍िहार फेज-1 के पोल‍िंग स्‍टेशन 109 पर वोट डालेंगे.

नॉर्थ ईस्‍ट लोकसभा से सीट‍िंग सांसद मनोज त‍िवारी सुबह 8 बजे यमुना व‍िहार, सी-1 ब्‍लॉक स्‍थ‍ित गवर्नमेंट गर्ल्‍स सी.से.स्‍कूल-1 में पोल‍िंग स्‍टेशन नंबर 1 पर मतदान करेंगे. इसी तरह से दक्षिणी द‍िल्‍ली से बीजेपी कैंड‍िडेट रामवीर स‍िंह ब‍िधूड़ी सुबह 7:25 बजे तुगलकाबाद के बांगर मोहल्‍ला, एमसीडी स्‍कूल, ईस्‍ट द‍िल्‍ली से बीजेपी कैंड‍िडेट हर्ष मल्‍होत्रा सुबह 6:50 बजे गांधी मैमोर‍ियल स्‍कूल नजदीक शाहदरा पुल‍िस स्‍टेशन, वेस्‍ट द‍िल्‍ली से बीजेपी कैंड‍िडेट कमलजीत सहरावत सुबह 7 बजे एमसीडी स्‍कूल, अंबेरहाई, सेक्‍टर-19 द्वारका में मतदान करेंगे.

इसके अलावा, नॉर्थ वेस्‍ट द‍िल्‍ली से बीजेपी कैंड‍िडेट योगेंद्र चांदोल‍िया सुबह 7:20 बजे रोह‍िणी सेक्‍टर-13 के वीएसपीके इंटरनेशनल स्‍कूल, नई द‍िल्‍ली से बीजेपी कैंड‍िडेट बांसुरी स्‍वराज सुबह 7 बजे फ्री मेसन हॉल, जनपथ, नई द‍िल्‍ली इंपीर‍ियल होटल और चांदनी चौक सीट से बीजेपी कैंड‍िडेट प्रवीण खंडेलवाल सुबह 7 बजे अपने पर‍िवार के साथ को-एड स्‍कूल, 850 गली बेरी वाली कूचा पाती राम एमसीडी स्‍कूल में मतदान करेंगे.

जबकि, कांग्रेस के चांदनी चौक कैंड‍िडेट जय प्रकार अग्रवाल दोपहर साढ़े 12 बजे क‍िनारी बाजार, गली बर्फवाली, पराठा वाली गली में गवर्नमेंट गर्ल्‍स सी.से. स्‍कूल के पोल‍िंग बूथ 40 पर अपना मतदान करेंगे. वेस्‍ट द‍िल्‍ली सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी महाबल मिश्रा सुबह 8:30 बजे अपने पड़ोस के हनुमान मंदिर से पूजा अर्चना कर जिंदल पब्लिक स्कूल पहुंचकर अपना मतदान करेंगे.

वहीं, बीजेपी के ईस्‍ट द‍िल्‍ली से पूर्व सांसद रहे पूर्व क्र‍िकेटर गौतम गंभीर अपने पर‍िवार के साथ ओल्‍ड राज‍िंदर नगर के स्वामी दयानंद सर्वोदय कन्या विद्यालय पोल‍िंग बूथ-39 पर साढ़े 7 बजे वोट डालेंगे. जबकि, केंद्रीय मंत्री हरदीप स‍िंह पुरी और पत्‍नी लक्ष्‍मी पुरी सुबह 7 बजे माउंट कार्मेल स्‍कूल, आनंद न‍िकेतन, ए-21, वेस्‍ट एंड कालोनी, ब्‍लॉक डी-3, मोती बाग, नई द‍िल्ली के पोल‍िंग बूथ पर वोट‍िंग करेंगे.

बता दें, इस बार द‍िल्‍ली में कुल वोटर्स की संख्‍या 1,52,01,936 है. इसमें पुरुष मतदाता 82,12,794 हैं तो मह‍िला मतदाता 69,97,914 हैं. ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्‍या इस बार 1228 र‍िकॉर्ड की गई है. वहीं, 18-19 साल के मतदाताओं की संख्‍या 2,52,038 है. जबक‍ि, 85 साल से ज्‍यादा उम्र के मतदाताओं का आंकड़ा इस बार 97,823 र‍िकॉर्ड क‍िया गया है. सर्व‍िस वोटर 12,702 और ओवरसीज मतदाताओं की संख्‍या 650 दर्ज की गई है.

नई द‍िल्‍ली: दिल्ली में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत शनिवार को सातों सीटों पर मतदान होगा. इस चुनाव में बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के द‍िग्‍गज नेता कहां और क‍िस जगह पर अपना वोट डालेंगे, इसको लेकर दलों की तरफ से अपने नेताओं का पूरा शेड्यूल जारी क‍िया गया है. बीजेपी ने द‍िल्‍ली की सातों सीटों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्‍याश‍ियों और प्रदेश अध्‍यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का वोट‍िंग शेड्यूल जारी क‍िया है.

आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक और द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल का भी वोट‍िंग शेड्यूल जारी की गई है. सीएम केजरीवाल सिव‍िल लाइंस स्‍थ‍ित पर‍िवहन कार्यालय में बनाए गए वोट‍िंग सेंटर पर पर‍िवार के साथ मतदान करेंगे. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सुबह सवा 7 बजे डीडीए स्‍टॉफ क्‍लब, नजदीक पेट्रोल पंप, पॉकेट-3, मयूर व‍िहार फेज-1 के पोल‍िंग स्‍टेशन 109 पर वोट डालेंगे.

नॉर्थ ईस्‍ट लोकसभा से सीट‍िंग सांसद मनोज त‍िवारी सुबह 8 बजे यमुना व‍िहार, सी-1 ब्‍लॉक स्‍थ‍ित गवर्नमेंट गर्ल्‍स सी.से.स्‍कूल-1 में पोल‍िंग स्‍टेशन नंबर 1 पर मतदान करेंगे. इसी तरह से दक्षिणी द‍िल्‍ली से बीजेपी कैंड‍िडेट रामवीर स‍िंह ब‍िधूड़ी सुबह 7:25 बजे तुगलकाबाद के बांगर मोहल्‍ला, एमसीडी स्‍कूल, ईस्‍ट द‍िल्‍ली से बीजेपी कैंड‍िडेट हर्ष मल्‍होत्रा सुबह 6:50 बजे गांधी मैमोर‍ियल स्‍कूल नजदीक शाहदरा पुल‍िस स्‍टेशन, वेस्‍ट द‍िल्‍ली से बीजेपी कैंड‍िडेट कमलजीत सहरावत सुबह 7 बजे एमसीडी स्‍कूल, अंबेरहाई, सेक्‍टर-19 द्वारका में मतदान करेंगे.

इसके अलावा, नॉर्थ वेस्‍ट द‍िल्‍ली से बीजेपी कैंड‍िडेट योगेंद्र चांदोल‍िया सुबह 7:20 बजे रोह‍िणी सेक्‍टर-13 के वीएसपीके इंटरनेशनल स्‍कूल, नई द‍िल्‍ली से बीजेपी कैंड‍िडेट बांसुरी स्‍वराज सुबह 7 बजे फ्री मेसन हॉल, जनपथ, नई द‍िल्‍ली इंपीर‍ियल होटल और चांदनी चौक सीट से बीजेपी कैंड‍िडेट प्रवीण खंडेलवाल सुबह 7 बजे अपने पर‍िवार के साथ को-एड स्‍कूल, 850 गली बेरी वाली कूचा पाती राम एमसीडी स्‍कूल में मतदान करेंगे.

जबकि, कांग्रेस के चांदनी चौक कैंड‍िडेट जय प्रकार अग्रवाल दोपहर साढ़े 12 बजे क‍िनारी बाजार, गली बर्फवाली, पराठा वाली गली में गवर्नमेंट गर्ल्‍स सी.से. स्‍कूल के पोल‍िंग बूथ 40 पर अपना मतदान करेंगे. वेस्‍ट द‍िल्‍ली सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी महाबल मिश्रा सुबह 8:30 बजे अपने पड़ोस के हनुमान मंदिर से पूजा अर्चना कर जिंदल पब्लिक स्कूल पहुंचकर अपना मतदान करेंगे.

वहीं, बीजेपी के ईस्‍ट द‍िल्‍ली से पूर्व सांसद रहे पूर्व क्र‍िकेटर गौतम गंभीर अपने पर‍िवार के साथ ओल्‍ड राज‍िंदर नगर के स्वामी दयानंद सर्वोदय कन्या विद्यालय पोल‍िंग बूथ-39 पर साढ़े 7 बजे वोट डालेंगे. जबकि, केंद्रीय मंत्री हरदीप स‍िंह पुरी और पत्‍नी लक्ष्‍मी पुरी सुबह 7 बजे माउंट कार्मेल स्‍कूल, आनंद न‍िकेतन, ए-21, वेस्‍ट एंड कालोनी, ब्‍लॉक डी-3, मोती बाग, नई द‍िल्ली के पोल‍िंग बूथ पर वोट‍िंग करेंगे.

बता दें, इस बार द‍िल्‍ली में कुल वोटर्स की संख्‍या 1,52,01,936 है. इसमें पुरुष मतदाता 82,12,794 हैं तो मह‍िला मतदाता 69,97,914 हैं. ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्‍या इस बार 1228 र‍िकॉर्ड की गई है. वहीं, 18-19 साल के मतदाताओं की संख्‍या 2,52,038 है. जबक‍ि, 85 साल से ज्‍यादा उम्र के मतदाताओं का आंकड़ा इस बार 97,823 र‍िकॉर्ड क‍िया गया है. सर्व‍िस वोटर 12,702 और ओवरसीज मतदाताओं की संख्‍या 650 दर्ज की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.