ETV Bharat / state

नगर निगम ने नहीं हटाया अतिक्रमण, तो पानी की टंकी पर चढ़ गया शख्स - Man climbed on water tank - MAN CLIMBED ON WATER TANK

भारतपुर में आज एक हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. शहर के बीएसएनएल एक्सचेंज ऑफिस के पास हो रहे अतिक्रमण को जब बार-बार शिकायत के बावजूद नगर निगम ने नहीं हटाया, तो एक स्थानीय शख्स पानी की टंकी पर चढ़ गया.

टंकी पर चढ़ा शख्स
टंकी पर चढ़ा शख्स (फोटो ईटीवी भारत भरतपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 27, 2024, 1:42 PM IST

भरतपुर. शहर के कृष्ण नगर स्थित बीएसएनएल एक्सचेंज ऑफिस के पास हो रहे अतिक्रमण को जब बार-बार शिकायत के बावजूद नगर निगम ने नहीं हटाया, तो एक स्थानीय व्यक्ति मंगलवार को पानी की टंकी पर चढ़ गया. पानी की टंकी पर चढ़े व्यक्ति का आरोप है कि उसने बीते ढाई महीने में कई बार नगर निगम को लिखित शिकायत दी. लेकिन अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं की. शख्स ने कहा कि जब तक अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई नहीं कर दी जाएगी वो पानी की टंकी से नहीं उतरेगा. हलांकि मौके पर मौजूद पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों की समझाइश के बाद युवक नीचे उतर गया.

व्यक्ति के पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना पाकर मथुरा गेट थाना प्रभारी करण सिंह राठौड़ भी पहुंच गए. एसएचओ राठौड़ ने बताया कि व्यक्ति अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर टंकी पर चढ़ा हुआ था. नाराज शख्स तिक्रमण हटाने की मांग को लेकर टंकी पर चढ़ गया था.

पढ़ें: घरवालों से परेशान होकर टंकी पर चढ़ा अधेड़, पुलिस ने उतारकर लिया हिरासत में - Man climbed on a tank

शहर की कृष्णा नगर कॉलोनी निवासी मनीष भारद्वाज नामक व्यक्ति मंगलवार सुबह जलदाय विभाग के कार्यालय परिसर में स्थित पानी की टंकी पर जा चढ़ा. मनीष भारद्वाज का कहना है कि उसने बीते ढाई महीने में नगर निगम को सात बार अतिक्रमण की लिखित शिकायत दी. लेकिन ना तो नगर निगम के अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाया और ना ही सुनवाई की.

मनीष ने बताया कि कृष्णा नगर स्थित बीएसएनएल एक्सचेंज की दोनों तरफ की दीवार के पास में लोगों ने अतिक्रमण कर ठेले और छोटी-छोटी दुकान लगा रखी हैं. बीएसएनल एक्सचेंज की दीवार क्षतिग्रस्त है, जो कि कभी भी गिर सकती है और बड़ा हादसा हो सकता है. हाल ही में बीएसएनल भवन की छत भी गिरी थी. यहां से कॉलोनी के लोगों का आना जाना भी लगा रहता है.

भरतपुर. शहर के कृष्ण नगर स्थित बीएसएनएल एक्सचेंज ऑफिस के पास हो रहे अतिक्रमण को जब बार-बार शिकायत के बावजूद नगर निगम ने नहीं हटाया, तो एक स्थानीय व्यक्ति मंगलवार को पानी की टंकी पर चढ़ गया. पानी की टंकी पर चढ़े व्यक्ति का आरोप है कि उसने बीते ढाई महीने में कई बार नगर निगम को लिखित शिकायत दी. लेकिन अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं की. शख्स ने कहा कि जब तक अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई नहीं कर दी जाएगी वो पानी की टंकी से नहीं उतरेगा. हलांकि मौके पर मौजूद पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों की समझाइश के बाद युवक नीचे उतर गया.

व्यक्ति के पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना पाकर मथुरा गेट थाना प्रभारी करण सिंह राठौड़ भी पहुंच गए. एसएचओ राठौड़ ने बताया कि व्यक्ति अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर टंकी पर चढ़ा हुआ था. नाराज शख्स तिक्रमण हटाने की मांग को लेकर टंकी पर चढ़ गया था.

पढ़ें: घरवालों से परेशान होकर टंकी पर चढ़ा अधेड़, पुलिस ने उतारकर लिया हिरासत में - Man climbed on a tank

शहर की कृष्णा नगर कॉलोनी निवासी मनीष भारद्वाज नामक व्यक्ति मंगलवार सुबह जलदाय विभाग के कार्यालय परिसर में स्थित पानी की टंकी पर जा चढ़ा. मनीष भारद्वाज का कहना है कि उसने बीते ढाई महीने में नगर निगम को सात बार अतिक्रमण की लिखित शिकायत दी. लेकिन ना तो नगर निगम के अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाया और ना ही सुनवाई की.

मनीष ने बताया कि कृष्णा नगर स्थित बीएसएनएल एक्सचेंज की दोनों तरफ की दीवार के पास में लोगों ने अतिक्रमण कर ठेले और छोटी-छोटी दुकान लगा रखी हैं. बीएसएनल एक्सचेंज की दीवार क्षतिग्रस्त है, जो कि कभी भी गिर सकती है और बड़ा हादसा हो सकता है. हाल ही में बीएसएनल भवन की छत भी गिरी थी. यहां से कॉलोनी के लोगों का आना जाना भी लगा रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.