भरतपुर. शहर के कृष्ण नगर स्थित बीएसएनएल एक्सचेंज ऑफिस के पास हो रहे अतिक्रमण को जब बार-बार शिकायत के बावजूद नगर निगम ने नहीं हटाया, तो एक स्थानीय व्यक्ति मंगलवार को पानी की टंकी पर चढ़ गया. पानी की टंकी पर चढ़े व्यक्ति का आरोप है कि उसने बीते ढाई महीने में कई बार नगर निगम को लिखित शिकायत दी. लेकिन अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं की. शख्स ने कहा कि जब तक अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई नहीं कर दी जाएगी वो पानी की टंकी से नहीं उतरेगा. हलांकि मौके पर मौजूद पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों की समझाइश के बाद युवक नीचे उतर गया.
व्यक्ति के पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना पाकर मथुरा गेट थाना प्रभारी करण सिंह राठौड़ भी पहुंच गए. एसएचओ राठौड़ ने बताया कि व्यक्ति अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर टंकी पर चढ़ा हुआ था. नाराज शख्स तिक्रमण हटाने की मांग को लेकर टंकी पर चढ़ गया था.
शहर की कृष्णा नगर कॉलोनी निवासी मनीष भारद्वाज नामक व्यक्ति मंगलवार सुबह जलदाय विभाग के कार्यालय परिसर में स्थित पानी की टंकी पर जा चढ़ा. मनीष भारद्वाज का कहना है कि उसने बीते ढाई महीने में नगर निगम को सात बार अतिक्रमण की लिखित शिकायत दी. लेकिन ना तो नगर निगम के अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाया और ना ही सुनवाई की.
मनीष ने बताया कि कृष्णा नगर स्थित बीएसएनएल एक्सचेंज की दोनों तरफ की दीवार के पास में लोगों ने अतिक्रमण कर ठेले और छोटी-छोटी दुकान लगा रखी हैं. बीएसएनल एक्सचेंज की दीवार क्षतिग्रस्त है, जो कि कभी भी गिर सकती है और बड़ा हादसा हो सकता है. हाल ही में बीएसएनल भवन की छत भी गिरी थी. यहां से कॉलोनी के लोगों का आना जाना भी लगा रहता है.