ETV Bharat / state

शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज, निशुल्क रहेगा दर्शकों का प्रवेश - Wheelchair cricket tournament - WHEELCHAIR CRICKET TOURNAMENT

wheelchair cricket tournament : ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में बुधवार से व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट की टी 20 श्रृंखला का आगाज होने जा रहा है, जो 16 जून तक चलेगा. इस क्रिकेट टूर्नामेंट में पांच T20 मैच खेले जाने है. दर्शकों के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा.

शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज
शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 11, 2024, 8:48 PM IST

शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज (ETV BHARAT)

नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा : शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में बुधवार से व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट की टी 20 श्रृंखला का आगाज होने जा रहा है. यह पांच मैचों की श्रृंखला श्रीलंका और भारत की टीम के बीच खेली जा रही है. जिसकी शुरुआत 11 जून से होकर इसका समापन 16 जून को किया जाएगा. इस क्रिकेट टूर्नामेंट में पांच T20 मैच खेले जाएंगे जो शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक खेले जाएंगे.

दरअसल, भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद के तत्वाधान में भारत और श्रीलंका के बीच व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट की श्रृंखला खेली जाएगी. प्रत्येक टीम में 15 सदस्यों को शामिल किया गया है. ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक में होने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट में दर्शकों के लिए फ्री एंट्री है. यह सभी क्रिकेट मैच शाम 7:00 बजे से रात के 11:00 बजे तक खेले जाएंगे.

व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने कहा कि 11 से 16 जून के बीच एपीएल अपोलो टी20 ट्रॉफी के मैच खेले जाएंगे. मंगलवार से शुरू होकर मैच लगातार चलेंगे केवल 15 जून को कोई मैच नहीं होगा. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट में काफी सहयोग किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अगर कोई शिक्षण संस्थान छात्रों को मैच देखने भेजता है तो छात्रों के आने जाने के लिए निशुल्क बस सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अधिकांश नियम इस प्रतियोगिता में भी अपनाए जाएंगे. दिव्यांग क्रिकेटर एक्टिव व्हीलचेयर का प्रयोग करते हैं और व्हीलचेयर पर बैठे-बैठे ही रन लेते हैं और इस पर बैठकर बोलिंग की जाती है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से कई खिलाड़ी और कई हस्तियां यहां पर इनका हौसला बढ़ाने के लिए पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें : यशस्वी जायसवाल ने जीता फैंस का दिल, मास्टर ब्लास्टर के सम्मान में किया ये बड़ा काम

इसी के साथ भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान सोमजीत ने बताया कि हमारे और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के नियम लगभग एक जैसे होते हैं. हालांकि इसमें पिच और ग्राउंड को कुछ छोटा किया जाता है क्योंकि व्हीलचेयर पर बैठकर बॉल देनी होती है और वहीं से बैठकर बाउंड्री मारनी होती है. बाकी नियम अधिकांश एक जैसे ही होते हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अगर व्हील चेयर पर क्रिकेट की बात की जाए तो सबसे बड़ा सवाल होता है कि रन कैसे लिए जाएंगे. व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट में रन भी व्हीलचेयर से ही लिए जाते हैं अलग से कोई सुविधा क्रिकेट के दौरान नहीं दी जाती हैं.

ये भी पढ़ें : संदीप लामिछाने वर्ल्ड कप में मचाएंगे धमाल, वीजा न मिलने के चलते टीम से जुड़ने में हुई देरी

शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज (ETV BHARAT)

नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा : शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में बुधवार से व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट की टी 20 श्रृंखला का आगाज होने जा रहा है. यह पांच मैचों की श्रृंखला श्रीलंका और भारत की टीम के बीच खेली जा रही है. जिसकी शुरुआत 11 जून से होकर इसका समापन 16 जून को किया जाएगा. इस क्रिकेट टूर्नामेंट में पांच T20 मैच खेले जाएंगे जो शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक खेले जाएंगे.

दरअसल, भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद के तत्वाधान में भारत और श्रीलंका के बीच व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट की श्रृंखला खेली जाएगी. प्रत्येक टीम में 15 सदस्यों को शामिल किया गया है. ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक में होने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट में दर्शकों के लिए फ्री एंट्री है. यह सभी क्रिकेट मैच शाम 7:00 बजे से रात के 11:00 बजे तक खेले जाएंगे.

व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने कहा कि 11 से 16 जून के बीच एपीएल अपोलो टी20 ट्रॉफी के मैच खेले जाएंगे. मंगलवार से शुरू होकर मैच लगातार चलेंगे केवल 15 जून को कोई मैच नहीं होगा. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट में काफी सहयोग किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अगर कोई शिक्षण संस्थान छात्रों को मैच देखने भेजता है तो छात्रों के आने जाने के लिए निशुल्क बस सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अधिकांश नियम इस प्रतियोगिता में भी अपनाए जाएंगे. दिव्यांग क्रिकेटर एक्टिव व्हीलचेयर का प्रयोग करते हैं और व्हीलचेयर पर बैठे-बैठे ही रन लेते हैं और इस पर बैठकर बोलिंग की जाती है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से कई खिलाड़ी और कई हस्तियां यहां पर इनका हौसला बढ़ाने के लिए पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें : यशस्वी जायसवाल ने जीता फैंस का दिल, मास्टर ब्लास्टर के सम्मान में किया ये बड़ा काम

इसी के साथ भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान सोमजीत ने बताया कि हमारे और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के नियम लगभग एक जैसे होते हैं. हालांकि इसमें पिच और ग्राउंड को कुछ छोटा किया जाता है क्योंकि व्हीलचेयर पर बैठकर बॉल देनी होती है और वहीं से बैठकर बाउंड्री मारनी होती है. बाकी नियम अधिकांश एक जैसे ही होते हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अगर व्हील चेयर पर क्रिकेट की बात की जाए तो सबसे बड़ा सवाल होता है कि रन कैसे लिए जाएंगे. व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट में रन भी व्हीलचेयर से ही लिए जाते हैं अलग से कोई सुविधा क्रिकेट के दौरान नहीं दी जाती हैं.

ये भी पढ़ें : संदीप लामिछाने वर्ल्ड कप में मचाएंगे धमाल, वीजा न मिलने के चलते टीम से जुड़ने में हुई देरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.