छपरा: सारण जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा गुरुवार को सदर प्रखंड अंतर्गत पूर्वी तेलपा पंचायत में अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय द्वारा प्रायोजित 'गेहूँ फसल कटनी प्रयोग' का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने पूर्वी तेलपा के किसान बलदेव सिंह के खेत में स्वयं हंसिया चला कर इसका शुभारंभ किया. कटनी के उपरान्त 10 मीटर और 5 मीटर क्षेत्रफल (50 वर्ग मीटर) से 14 किलो 270 ग्राम गेहूं प्राप्त किया गया, जिसका प्रति हेक्टेयर उत्पादन 28.54 क्विंटल पाया गया.
फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण किया: मिली जानकारी के अनुसार, बिहार राज्य फसल सहायता योजना के अंतर्गत अगहनी धान फसल का कटनी प्रयोग का निरीक्षण जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा सदर प्रखंड अंतर्गत पूर्वी तेलपा पंचायत में किया गया. वहीं, फसल कटनी प्रयोग में मानक उपकरणों का ही प्रयोग सुनिश्चित करने को कहा गया. जिला स्तर से प्रत्येक प्रखंड में तीन सेट मानक उपकरण उपलब्ध कराये गये हैं.
"किसान ही देश की असली जान हैं. किसानों की मेहनत की बदौलत ही हम ज्यादा से ज्यादा पैदावार प्राप्त करने में सक्षम होते हैं." - अमन समीर, सारण जिलाधिकारी
डीएम ने किसानों से बात कर समस्या जानी: जिलाधिकारी ने स्थानीय किसानों से बात कर उनकी समस्यायों की जानकारी ली. वहीं, किसानों से कृषि योजनाओं और कार्यक्रमों का फीडबैक भी लिया. इस अवसर पर उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता , सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य प्राधिकृत पदाधिकारियों उपस्थित थे. जिन्हें जिलाधिकारी ने फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण सुनिश्चित करने का निदेश दिया है.
धान की कटनी के काम में तेजी: गौरतलब है कि जिले में धान की कटनी का काम काफी तेजी से हो रहा है. इसके साथ ही कृषि विभाग के द्वारा सालों को कम लागत में ज्यादा पैदावार किस तरह से हो, इसकी भी ट्रेनिंग दी जा रही है. इस ट्रेनिंग में किसान काफी रूचि दिखा रहे हैं, क्योंकि उन्हें खेती की अत्याधुनिक नई-नई विधियों से खेती के बारे में बताया जा रहा है कि किस तरह कम से कम लागत में ज्यादा से ज्यादा पैदावार खेतों में हो सके.
इसे भी पढ़े- सीतामढ़ी DM ने किया धान फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण, किसानों की समस्याओं को लेकर की बातचीत