ETV Bharat / state

मसौढ़ी में गेहूं के खेत में लगी आग, दो बीघा में लगी फसल जलकर राख - Fire In Masaurhi - FIRE IN MASAURHI

Wheat Crop Destroyed In Masaurhi: गर्मी की तपिश बढ़ते ही एक और जहां आम अवाम परेशान हो रहे हैं. वहीं इन दिनों पटना से सटे ग्रामीण इलाकों में आग लगने की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. रविवार को मसौढ़ी थाना क्षेत्र के जगपुरा गांव में आग लगने से दो बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

मसौढ़ी में गेहूं के खेत में आग
मसौढ़ी में गेहूं के खेत में आग
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 8, 2024, 10:32 AM IST

मसौढ़ी: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में आग लगने की घटना सामने आई है. ग्रामीण इलाकों में इन दिनों आगलगी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है. रविवार को मसौढ़ी थाना क्षेत्र के भैंसवां पंचायत के जगपुरा गांव में खेत में लगी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई. जहां पर तकरीबन देखते ही देखते दो बिघा फसल जलकर राख हो गई है.

कैसे लगी आग?: किसान कृष्णा प्रसाद ने बताया कि उनके खेत से 11000 वोल्ट की बिजली की तार गुजरती है, उसी तार में स्पार्किंग की वजह से खेत में लगी हुई फसल पल भर में जलकर राख हो गई. किसानों को आग बुझाने का मौका भी नहीं मिल पाया है. वहीं दमकल की गाड़ियों को भी सूचना दी गई थी, बावजूद वह समय पर नहीं पहुंच पाई. तेज हवा के साथ आग की लपटे इतनी तेज हो गई कि आग बुझाने का मौका नहीं मिल पाया.

"बिजली की तार में स्पार्किंग की वजह से खेत में आग लग गई और दो बीघे में लगी हुई गेहूं की फसल पल भर में राख हो गई. महीनो भर की मेहनत पर पानी पर फिर गया है, जो भी बची हुई जमा पूंजी थी अब कुछ नहीं रह गई है."-कृष्णा प्रसाद, किसान

दो बिघा फसल जलकर राख: गौरतलब हो कि इन दोनों मसौढ़ी के विभिन्न इलाकों में आग लगी की घटनाएं तेज हो गई है. अन्य किसान ने बताया कि खेत में लगी हुई दो बीघे में लगी की फसल जलकर राख हो गई है. आग इतनी भयानक थी कि उसे बुझाने का मौका भी नहीं मिला और देखते ही देखते दो बिघा फसल जलकर राख हो गई है. किसानों की सभी जमा पुंजी फसल लगाने में चली गई थी. अब उनके पास कोई जमा पूंजी नहीं बची है.

पढ़ें-Fire In Patna: कबाड़ की दुकान में लगी भयंकर आग, काबू पाने में छूटे दमकलकर्मियों के पसीने

मसौढ़ी: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में आग लगने की घटना सामने आई है. ग्रामीण इलाकों में इन दिनों आगलगी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है. रविवार को मसौढ़ी थाना क्षेत्र के भैंसवां पंचायत के जगपुरा गांव में खेत में लगी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई. जहां पर तकरीबन देखते ही देखते दो बिघा फसल जलकर राख हो गई है.

कैसे लगी आग?: किसान कृष्णा प्रसाद ने बताया कि उनके खेत से 11000 वोल्ट की बिजली की तार गुजरती है, उसी तार में स्पार्किंग की वजह से खेत में लगी हुई फसल पल भर में जलकर राख हो गई. किसानों को आग बुझाने का मौका भी नहीं मिल पाया है. वहीं दमकल की गाड़ियों को भी सूचना दी गई थी, बावजूद वह समय पर नहीं पहुंच पाई. तेज हवा के साथ आग की लपटे इतनी तेज हो गई कि आग बुझाने का मौका नहीं मिल पाया.

"बिजली की तार में स्पार्किंग की वजह से खेत में आग लग गई और दो बीघे में लगी हुई गेहूं की फसल पल भर में राख हो गई. महीनो भर की मेहनत पर पानी पर फिर गया है, जो भी बची हुई जमा पूंजी थी अब कुछ नहीं रह गई है."-कृष्णा प्रसाद, किसान

दो बिघा फसल जलकर राख: गौरतलब हो कि इन दोनों मसौढ़ी के विभिन्न इलाकों में आग लगी की घटनाएं तेज हो गई है. अन्य किसान ने बताया कि खेत में लगी हुई दो बीघे में लगी की फसल जलकर राख हो गई है. आग इतनी भयानक थी कि उसे बुझाने का मौका भी नहीं मिला और देखते ही देखते दो बिघा फसल जलकर राख हो गई है. किसानों की सभी जमा पुंजी फसल लगाने में चली गई थी. अब उनके पास कोई जमा पूंजी नहीं बची है.

पढ़ें-Fire In Patna: कबाड़ की दुकान में लगी भयंकर आग, काबू पाने में छूटे दमकलकर्मियों के पसीने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.