ETV Bharat / state

अब घर बैठे दूर होंगी पेंशनरों की समस्याएं, इस सुविधा को शुरू करने वाला पहला जिला बना टिहरी - Tehri Pensioners Problems

Tehri Pensioners Whatsapp Number टिहरी जिले में अब घर बैठे व्हाट्सएप नंबर के जरिए पेंशनरों की समस्याएं दूर की जाएंगी. इसके लिए टिहरी कोषागार में व्हाट्सएप सेवा की सुविधा की शुरू की है. यह सेवा शुरू करने वाला टिहरी उत्तराखंड का पहला जिला बना है.

Tehri Senior Treasury Officer Manoj Kumar Pandey
व्हाट्सएप सेवा से दूर होगी पेंशनर की समस्याएं (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 25, 2024, 5:22 PM IST

टिहरी: अब घर बैठे पेंशनरों की समस्याएं दूर होंगी. इसके लिए टिहरी कोषागार में डिजिटल इंडिया की दिशा में आगे बढ़ते हुए व्हाट्सएप सेवा शुरू की गई है. जिसमें पेंशनर्स अपनी शिकायत या अन्य समस्याएं भेज सकते हैं. जिसका तत्काल समाधान करने का प्रयास किया जाएगा. इस सुविधा की शुरुआत करने वाला टिहरी उत्तराखंड का पहला जिला बन गया है.

टिहरी के वरिष्ठ कोषाधिकारी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म के तहत यह सेवा शुरू की गई है. अब व्हाट्सएप के माध्यम से पेंशनर अपनी समस्याओं का समाधान घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं. पेंशनर किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के तक कोषागार नई टिहरी के आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर 7617588677 पर मैसेज भेज सकते हैं.

अब घर बैठे दूर होंगी पेंशनरों की समस्याएं (वीडियो- ETV Bharat)

इन समस्याओं का होगा समाधान: कोषाधिकारी मनोज पांडेय ने बताया कि इसके जरिए पेंशन भुगतान, जीवन प्रमाणपत्र जमा करने, फॉर्म- 16 प्राप्त करने, पेंशन स्लिप डाउनलोड करने और चिकित्सा प्रतिपूर्ति जैसी सभी पेंशन संबंधी समस्याओं का समाधान घर बैठे ही अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकेंगे.

इस सेवा का मुख्य उद्देश्य पेंशनरों के जीवन को आसान बनाना है. उन्होंने कहा कि पेंशनरों को अब कोषागार ऑफिस आने की आवश्यकता नहीं होगी. वो व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी समस्याओं के समाधान प्राप्त कर सकेंगे. माना जा रहा है कि इससे कोषागार की कार्यप्रणाली में भी पारदर्शिता आएगी.

भविष्य में इस सेवा का विस्तार किया जाएगा. ऐसे में यदि पेंशनरों के एकीकृत वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (IFMS) में पंजीकृत मोबाइल नंबरों से फॉर्म-16, पेंशन स्लिप आदि को प्राप्त करने के लिए अनुरोध मिलता है तो इन सेवाओं को भी व्हाट्सएप के माध्यम मुहैया कराने पर विचार किया जाएगा. जिससे पेंशनरों को सुविधा मिलेगी और उनकी समस्याओं का भी घर बैठे निस्तारण होगा.

Tehri Senior Treasury Officer Manoj Kumar Pandey
टिहरी में पेंशनर्स के लिए व्हाट्सएप सेवा (फोटो- ETV Bharat)

इस सुविधा का लाभ टिहरी जिले के साथ विदेश में रह रहे पेंशनर भी उठा सकते हैं. क्योंकि, विदेश में कई लोग रह रहे हैं. इसके लिए इन पेंशनरों को वहां के दूतावास और आरबीआई से रजिस्टर्ड बैंक के अधिकारी से सत्यापित करने के बाद वरिष्ठ कोषाधिकारी, सहायक कोषाधिकारी या कोषाधिकारी उनसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअली भी संपर्क करेंगे, जिससे पारदर्शिता बनी रहे.

ये भी पढ़ें-

टिहरी: अब घर बैठे पेंशनरों की समस्याएं दूर होंगी. इसके लिए टिहरी कोषागार में डिजिटल इंडिया की दिशा में आगे बढ़ते हुए व्हाट्सएप सेवा शुरू की गई है. जिसमें पेंशनर्स अपनी शिकायत या अन्य समस्याएं भेज सकते हैं. जिसका तत्काल समाधान करने का प्रयास किया जाएगा. इस सुविधा की शुरुआत करने वाला टिहरी उत्तराखंड का पहला जिला बन गया है.

टिहरी के वरिष्ठ कोषाधिकारी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म के तहत यह सेवा शुरू की गई है. अब व्हाट्सएप के माध्यम से पेंशनर अपनी समस्याओं का समाधान घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं. पेंशनर किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के तक कोषागार नई टिहरी के आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर 7617588677 पर मैसेज भेज सकते हैं.

अब घर बैठे दूर होंगी पेंशनरों की समस्याएं (वीडियो- ETV Bharat)

इन समस्याओं का होगा समाधान: कोषाधिकारी मनोज पांडेय ने बताया कि इसके जरिए पेंशन भुगतान, जीवन प्रमाणपत्र जमा करने, फॉर्म- 16 प्राप्त करने, पेंशन स्लिप डाउनलोड करने और चिकित्सा प्रतिपूर्ति जैसी सभी पेंशन संबंधी समस्याओं का समाधान घर बैठे ही अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकेंगे.

इस सेवा का मुख्य उद्देश्य पेंशनरों के जीवन को आसान बनाना है. उन्होंने कहा कि पेंशनरों को अब कोषागार ऑफिस आने की आवश्यकता नहीं होगी. वो व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी समस्याओं के समाधान प्राप्त कर सकेंगे. माना जा रहा है कि इससे कोषागार की कार्यप्रणाली में भी पारदर्शिता आएगी.

भविष्य में इस सेवा का विस्तार किया जाएगा. ऐसे में यदि पेंशनरों के एकीकृत वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (IFMS) में पंजीकृत मोबाइल नंबरों से फॉर्म-16, पेंशन स्लिप आदि को प्राप्त करने के लिए अनुरोध मिलता है तो इन सेवाओं को भी व्हाट्सएप के माध्यम मुहैया कराने पर विचार किया जाएगा. जिससे पेंशनरों को सुविधा मिलेगी और उनकी समस्याओं का भी घर बैठे निस्तारण होगा.

Tehri Senior Treasury Officer Manoj Kumar Pandey
टिहरी में पेंशनर्स के लिए व्हाट्सएप सेवा (फोटो- ETV Bharat)

इस सुविधा का लाभ टिहरी जिले के साथ विदेश में रह रहे पेंशनर भी उठा सकते हैं. क्योंकि, विदेश में कई लोग रह रहे हैं. इसके लिए इन पेंशनरों को वहां के दूतावास और आरबीआई से रजिस्टर्ड बैंक के अधिकारी से सत्यापित करने के बाद वरिष्ठ कोषाधिकारी, सहायक कोषाधिकारी या कोषाधिकारी उनसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअली भी संपर्क करेंगे, जिससे पारदर्शिता बनी रहे.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.