ETV Bharat / state

CUET UG Exam 2024: परीक्षा केंद्र पर क्या लेकर जाएं और क्या नहीं, जानें शिफ्ट टाइमिंग भी - CUET UG EXAM 2024 - CUET UG EXAM 2024

CUET UG Exam: सीयूईटी यूजी परीक्षा को लेकर एनटीए द्वारा कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, जिनका अभ्यर्थियों को पालन करना होगा. साथ ही परीक्षा की टाइमिंग को भी लेकर सूचना दी गई है. आइए जानते हैं दोनों चीजें..

CUET UG EXAM 2024
CUET UG EXAM 2024 (File Photo)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 16, 2024, 10:36 AM IST

नई दिल्ली: देश के 200 से अधिक केंद्रीय एवं राज्य विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित हो रही सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने अभ्यर्थियों के लिए कई दिशा निर्देश जारी किए हैं. इन दिशा निर्देशों का पालन किए बिना अभ्यर्थी परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे, इसलिए इन्हें याद रखना बहुत जरूरी है. एनटीए ने अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के समय, ड्रेस कोड, क्या चीजें लेकर जानी है और क्या नहीं, इससे संबंधित सारी जानकारी अपनी वेबसाइट पर दे रखी है.

दरअसल सीयूईटी की प्रवेश परीक्षा देशभर के 379 केंद्रों पर चार पालियों में आयोजित की जा रही है. 15 मई से शुरू हुई इस प्रवेश परीक्षा के लिए सुबह 10 से 11 बजे तक पहली पाली, 12:15 बजे से 1:00 बजे तक दूसरी पाली, 3:00 से 3:45 बजे तक तीसरी पाली और चौथी पाली 3:45 से 5:00 तक आयोजित की जाएगी. एनटीए की ओर से अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर कम से कम एक घंटा पहले पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि उनकी समय से जांच कर उनको अंदर भेजा जा सके.

बता दें कि सीयूईटी यूजी की मुख्य विषयों की प्रवेश परीक्षा 18 मई तक 'पेन पेपर मोड' में आयोजित की जाएगी. इसके बाद कुछ विषयों की परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी. 29 मई तक सभी विषयों की परीक्षाएं आयोजित होनी हैं. इससे पहले 15 मई को दिल्ली में होने वाली सीयूईटी की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. वहीं आज परीक्षा का आयोजन दिल्ली सहित अन्य केंद्रों पर होने जा रहा है.

परीक्षा केंद्र पर क्या लेकर जाएं

  1. सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड लेकर जाना अनिवार्य है.
  2. एक सेल्फ डिक्लेरेशन का फॉर्म भी भर कर ले जाना है, जो एनटीए की साइट से ही डाउनलोड होगा.
  3. इसके अलावा अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन पत्र में लगाए गए फोटो की दूसरी प्रति भी साथ लेकर जाना आवश्यक है, जिसको अटेंडेंस शीट पर चिपकाए जाएगा.
  4. अभ्यर्थियों को अपने साथ एक अपना आईडी प्रूफ भी लेकर जाना होगा, जिससे एडमिट कार्ड को सत्यापित किया जा सके.
  5. दिव्यांग अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर अपने साथ अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र भी लेकर जाना आवश्यक है.
  6. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर पानी की पारदर्शी बोतल ही ले जाने की अनुमति है. अन्य किसी भी तरह की बोतल ले जाने की अनुमति नहीं है.
  7. परीक्षा के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला पेन भी पारदर्शी ही होना चाहिए. अन्य किसी भी तरह के पेन की अनुमति नहीं दी जाएगी.

परीक्षा केंद्र पर क्या लेकर ना जाएं

  1. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरीके का पर्स या वॉलेट ले जाने की अनुमति नहीं है.
  2. मोबाइल फोन या किसी भी तरीके का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की भी अनुमति नहीं है.
  3. किसी भी तरह का कागज, या नोटपैड भी लेकर नहीं जाना है.
  4. जूते या बंद सैंडल भी पहन कर न जाएं. चप्पल या कम हील की सैंडल ही पहनने की अनुमति है.
  5. किसी भी प्रकार की ज्वेलरी, चैन, कानों के झुमके आदि पहनकर परीक्षा केंद्र पर जाने की अनुमति नहीं है.
  6. फुल बाजू की शर्ट नहीं, सिर्फ हाफ बाजू की शर्ट ही पहनकर जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- ब्रेन हेमरेज के बाद भी नहीं खोई हिम्मत, CBSE बोर्ड की 12वीं परीक्षा में हासिल किए 93% अंक

यह भी पढ़ें- कहीं आपको नुकसान तो नहीं पहुंचा रहा नारियल पानी? जानें किस तरह के लोगों को नहीं पीना चाहिए

नई दिल्ली: देश के 200 से अधिक केंद्रीय एवं राज्य विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित हो रही सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने अभ्यर्थियों के लिए कई दिशा निर्देश जारी किए हैं. इन दिशा निर्देशों का पालन किए बिना अभ्यर्थी परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे, इसलिए इन्हें याद रखना बहुत जरूरी है. एनटीए ने अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के समय, ड्रेस कोड, क्या चीजें लेकर जानी है और क्या नहीं, इससे संबंधित सारी जानकारी अपनी वेबसाइट पर दे रखी है.

दरअसल सीयूईटी की प्रवेश परीक्षा देशभर के 379 केंद्रों पर चार पालियों में आयोजित की जा रही है. 15 मई से शुरू हुई इस प्रवेश परीक्षा के लिए सुबह 10 से 11 बजे तक पहली पाली, 12:15 बजे से 1:00 बजे तक दूसरी पाली, 3:00 से 3:45 बजे तक तीसरी पाली और चौथी पाली 3:45 से 5:00 तक आयोजित की जाएगी. एनटीए की ओर से अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर कम से कम एक घंटा पहले पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि उनकी समय से जांच कर उनको अंदर भेजा जा सके.

बता दें कि सीयूईटी यूजी की मुख्य विषयों की प्रवेश परीक्षा 18 मई तक 'पेन पेपर मोड' में आयोजित की जाएगी. इसके बाद कुछ विषयों की परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी. 29 मई तक सभी विषयों की परीक्षाएं आयोजित होनी हैं. इससे पहले 15 मई को दिल्ली में होने वाली सीयूईटी की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. वहीं आज परीक्षा का आयोजन दिल्ली सहित अन्य केंद्रों पर होने जा रहा है.

परीक्षा केंद्र पर क्या लेकर जाएं

  1. सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड लेकर जाना अनिवार्य है.
  2. एक सेल्फ डिक्लेरेशन का फॉर्म भी भर कर ले जाना है, जो एनटीए की साइट से ही डाउनलोड होगा.
  3. इसके अलावा अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन पत्र में लगाए गए फोटो की दूसरी प्रति भी साथ लेकर जाना आवश्यक है, जिसको अटेंडेंस शीट पर चिपकाए जाएगा.
  4. अभ्यर्थियों को अपने साथ एक अपना आईडी प्रूफ भी लेकर जाना होगा, जिससे एडमिट कार्ड को सत्यापित किया जा सके.
  5. दिव्यांग अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर अपने साथ अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र भी लेकर जाना आवश्यक है.
  6. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर पानी की पारदर्शी बोतल ही ले जाने की अनुमति है. अन्य किसी भी तरह की बोतल ले जाने की अनुमति नहीं है.
  7. परीक्षा के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला पेन भी पारदर्शी ही होना चाहिए. अन्य किसी भी तरह के पेन की अनुमति नहीं दी जाएगी.

परीक्षा केंद्र पर क्या लेकर ना जाएं

  1. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरीके का पर्स या वॉलेट ले जाने की अनुमति नहीं है.
  2. मोबाइल फोन या किसी भी तरीके का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की भी अनुमति नहीं है.
  3. किसी भी तरह का कागज, या नोटपैड भी लेकर नहीं जाना है.
  4. जूते या बंद सैंडल भी पहन कर न जाएं. चप्पल या कम हील की सैंडल ही पहनने की अनुमति है.
  5. किसी भी प्रकार की ज्वेलरी, चैन, कानों के झुमके आदि पहनकर परीक्षा केंद्र पर जाने की अनुमति नहीं है.
  6. फुल बाजू की शर्ट नहीं, सिर्फ हाफ बाजू की शर्ट ही पहनकर जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- ब्रेन हेमरेज के बाद भी नहीं खोई हिम्मत, CBSE बोर्ड की 12वीं परीक्षा में हासिल किए 93% अंक

यह भी पढ़ें- कहीं आपको नुकसान तो नहीं पहुंचा रहा नारियल पानी? जानें किस तरह के लोगों को नहीं पीना चाहिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.