ETV Bharat / state

सेंट्रल हेल्थ प्रोटेक्शन एक्ट में किस तरह के प्रावधानों की मांग कर रहे हैं दिल्ली के डॉक्टर, जानिए - Central Health Protection Act - CENTRAL HEALTH PROTECTION ACT

Doctors Protest At Jantar Mantar: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के विरोध में डॉक्टरों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सेंट्रल हेल्थकेयर प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की भी मांग की है.

सेंट्रल हेल्थ प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर प्रदर्शन
सेंट्रल हेल्थ प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर प्रदर्शन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 1, 2024, 5:48 PM IST

Updated : Sep 1, 2024, 6:04 PM IST

नई दिल्ली: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या की घटना के बाद से देशभर के डॉक्टर गुस्से में हैं. डॉक्टर्स समय-समय पर विरोध प्रदर्शन करके सेंट्रल हेल्थ प्रोटेक्शन एक्ट की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (फाइमा) दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (डीएमए) और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने संयुक्त रूप से दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान एक बार फिर सेंट्रल हेल्थ प्रोटेक्शन एक्ट (सीएचपीए) को जल्द से जल्द लागू करने की मांग की गई.

डॉक्टर कोलकाता की घटना के बाद से लगातार सीएचपीए की मांग कर रहे हैं. ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि आखिर यह सेंट्रल हेल्थ प्रोटेक्शन एक्ट क्या है. जबकि केंद्र सरकार का कहना है कि सीएचपीए जिसकी डॉक्टर मांग कर रहे हैं, उस तरह का कानून पहले से ही 26 राज्यों में लागू है तो ऐसे में इस एक्ट की जरूरत अब नहीं है. इसको लेकर डॉक्टर क्या सोचते हैं और क्यों वह इस एक्ट की मांग कर रहे हैं. इसके बारे में जानने के लिए हमने दिल्ली मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉक्टर गिरीश त्यागी से बातचीत की.

डॉ. गिरीश त्यागी ने बताया कि 26 राज्यों में जो हेल्थ प्रोटेक्शन एक्ट लागू है उसमें हर राज्य में अलग-अलग प्रावधान है. किसी राज्य में वह कॉग्निजेबल है और किसी राज्य में नॉन कॉग्निजेबल है. किसी राज्य में डॉक्टरों के साथ मारपीट करने पर इस एक्ट के अंतर्गत 10 हजार रुपए का फाइन है तो किसी राज्य में 20 हजार रुपए का फाइन है. किसी राज्य में इस एक्ट के अंतर्गत डॉक्टर के साथ मारपीट करने पर अपराध जमानती है तो कहीं गैर जमानती है. मतलब हर राज्य के हेल्थ प्रोटेक्शन एक्ट में अलग-अलग तरह के प्रावधान हैं. किसी में भी कोई ऐसा सख्त प्रावधान नहीं है, जिससे कोई डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा करने से डरे.

दिल्ली में कानून का नहीं मिला लाभः डॉक्टर त्यागी ने बताया कि इसी तरह वर्ष 2008 में दिल्ली में भी मेडिकल सर्विसेज प्रोटेक्शन एक्ट लागू हुआ था. लेकिन, आज 16 वर्ष बीतने के बाद भी डॉक्टर के साथ हुई मारपीट की तमाम घटनाओं में से किसी भी आरोपी के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई और न किसी को कोई सजा हुई. इस तरह इस कानून के लागू होने का दिल्ली में किसी पीड़ित डॉक्टर को कोई लाभ नहीं मिला.

जुर्माना और सजा बढ़ाने की मांगः उन्होंने बताया कि अभी तक अन्य राज्यों की भी यही स्थिति है कि जो एक्ट अभी लागू है उसके तहत डॉक्टर के साथ हुई मारपीट की घटनाओं में आरोपितों को कोई खास सख्त सजा नहीं मिली है. इसलिए अब मजबूर होकर हम लोग सेंट्रल हेल्थ प्रोटेक्शन एक्ट केंद्र सरकार से लागू करने की मांग कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि सेंट्रल हेल्थ प्रोटेक्शन एक्ट में केंद्र सरकार इस तरह के प्रावधान करें की डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना में अपराध को गैर जमानती माना जाए और उसमें फाइन कम से कम 1 से 2 लाख रुपए हो. साथ ही आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी का प्रावधान हो.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या की घटना के बाद से देशभर के डॉक्टर गुस्से में हैं. डॉक्टर्स समय-समय पर विरोध प्रदर्शन करके सेंट्रल हेल्थ प्रोटेक्शन एक्ट की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (फाइमा) दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (डीएमए) और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने संयुक्त रूप से दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान एक बार फिर सेंट्रल हेल्थ प्रोटेक्शन एक्ट (सीएचपीए) को जल्द से जल्द लागू करने की मांग की गई.

डॉक्टर कोलकाता की घटना के बाद से लगातार सीएचपीए की मांग कर रहे हैं. ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि आखिर यह सेंट्रल हेल्थ प्रोटेक्शन एक्ट क्या है. जबकि केंद्र सरकार का कहना है कि सीएचपीए जिसकी डॉक्टर मांग कर रहे हैं, उस तरह का कानून पहले से ही 26 राज्यों में लागू है तो ऐसे में इस एक्ट की जरूरत अब नहीं है. इसको लेकर डॉक्टर क्या सोचते हैं और क्यों वह इस एक्ट की मांग कर रहे हैं. इसके बारे में जानने के लिए हमने दिल्ली मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉक्टर गिरीश त्यागी से बातचीत की.

डॉ. गिरीश त्यागी ने बताया कि 26 राज्यों में जो हेल्थ प्रोटेक्शन एक्ट लागू है उसमें हर राज्य में अलग-अलग प्रावधान है. किसी राज्य में वह कॉग्निजेबल है और किसी राज्य में नॉन कॉग्निजेबल है. किसी राज्य में डॉक्टरों के साथ मारपीट करने पर इस एक्ट के अंतर्गत 10 हजार रुपए का फाइन है तो किसी राज्य में 20 हजार रुपए का फाइन है. किसी राज्य में इस एक्ट के अंतर्गत डॉक्टर के साथ मारपीट करने पर अपराध जमानती है तो कहीं गैर जमानती है. मतलब हर राज्य के हेल्थ प्रोटेक्शन एक्ट में अलग-अलग तरह के प्रावधान हैं. किसी में भी कोई ऐसा सख्त प्रावधान नहीं है, जिससे कोई डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा करने से डरे.

दिल्ली में कानून का नहीं मिला लाभः डॉक्टर त्यागी ने बताया कि इसी तरह वर्ष 2008 में दिल्ली में भी मेडिकल सर्विसेज प्रोटेक्शन एक्ट लागू हुआ था. लेकिन, आज 16 वर्ष बीतने के बाद भी डॉक्टर के साथ हुई मारपीट की तमाम घटनाओं में से किसी भी आरोपी के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई और न किसी को कोई सजा हुई. इस तरह इस कानून के लागू होने का दिल्ली में किसी पीड़ित डॉक्टर को कोई लाभ नहीं मिला.

जुर्माना और सजा बढ़ाने की मांगः उन्होंने बताया कि अभी तक अन्य राज्यों की भी यही स्थिति है कि जो एक्ट अभी लागू है उसके तहत डॉक्टर के साथ हुई मारपीट की घटनाओं में आरोपितों को कोई खास सख्त सजा नहीं मिली है. इसलिए अब मजबूर होकर हम लोग सेंट्रल हेल्थ प्रोटेक्शन एक्ट केंद्र सरकार से लागू करने की मांग कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि सेंट्रल हेल्थ प्रोटेक्शन एक्ट में केंद्र सरकार इस तरह के प्रावधान करें की डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना में अपराध को गैर जमानती माना जाए और उसमें फाइन कम से कम 1 से 2 लाख रुपए हो. साथ ही आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी का प्रावधान हो.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 1, 2024, 6:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.