रायपुर : प्रदेश में पीएम आवास योजना के हितग्राहियों की सहायता के लिए 'आवास मित्र' के पदों पर भर्ती निकाली गई है. प्रदेश के जिला पंचायत कार्यालयों ने सभी कलस्टर में ’आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन’ के चयन हेतु आवेदन मंगाया है. इच्छुक बेराजगार युवा निर्धारित अंतिम तिथि तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवास मित्र और समर्पित मानव संसाधन के चयन हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता व अन्य जानकारी जिलों की वेबसाइट और कार्यालय जिला पंचायत व समस्त जनपद पंचायत कार्यालय के सूचना पटल से प्राप्त कर सकते हैं.
प्रदेश की विभिन्न जिलों में आवास मित्र के लिए कई पदों पर निकाली भर्ती :
बीजापुर : जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत सभी क्लस्टर में आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन की 52 पदों पर भर्ती निकाली गई है. बीजापुर जिला पंचायत कार्यालय के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट /पंजीकृत डाक से स्वीकार किया जाएगा, जिसकी अंतिम तिथि 9 सितम्बर 2024 निर्धारित है. उक्त पदों पर चयन के लिए पूरी जानकारी जिले के वेब साईट https;//Bijapur.gov.in. से हासिल कर सकते हैं.
सारंगढ़ बिलाईगढ़ : जिले में पीएम आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन के 111 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इच्छुक युवा परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास प्रशासन योजना कार्यालय जनपद परिसर सारंगढ़ में 9 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.
दुर्ग : जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की सहायता के लिए आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन के नियुक्त किया जाता है. दुर्ग के सभी कलस्टर में ’आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन’ के चयन हेतु आवेदन मंगाया है. अभ्यर्थी 13 सितम्बर 2024 तक स्पीड पोस्ट और पंजीकृत डाक के जरिए आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी दुर्ग के वेबसाइट https://durg.nic.in से प्राप्त कर सकते हैं.
कोरबा : जिला पंचायत कोरबा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 'आवास मित्र' के 300 पदों पर भर्ती निकली है. यह भर्ती प्रत्येक कलस्टर में हितग्राहियों को तकनीकी मार्गदर्शन और सामग्री की उपलब्धता में सहायता देने के लिए की जा रही है. अभ्यर्थी 20 सितम्बर 2024 तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं.