ETV Bharat / state

क्या है पीएम श्री योजना, छत्तीसगढ़ में कैसे बदलेगी शिक्षा की तस्वीर ?

PM Shri Yojana छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पीएम श्री योजना की शुरुआत करेंगे. इस योजना के माध्यम से देश के 14500 सरकारी स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा.जिसमें छत्तीसगढ़ के 211 स्कूल भी शामिल हैं.

PM Shri Yojana
क्या है पीएम श्री योजना ?
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 19, 2024, 2:44 PM IST

Updated : Feb 19, 2024, 4:41 PM IST

रायपुर : पीएम श्री योजना यानि प्राइम मिनिस्टर स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया का शुभारंभ 19 फरवरी सोमवार को होना है. केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान पीएम श्री योजना का शुभारंभ करेंगे. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस योजना के शुभारंभ के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 फरवरी को छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में केंद्रीय स्कूल का शुभारंभ करेंगे. कवर्धा के महराजपुर में केन्द्रीय विद्यालय का नया भवन बनकर तैयार है जिसका वर्चुअल लोकार्पण पीएम मोदी करेंगे.

छत्तीसगढ़ के 211 स्कूलों का चयन : आपको बता दें कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत देश के 14500 सरकारी स्कूलों का उन्नयन होना है. पीएम श्री योजना के तहत इन स्कूलों को अपग्रेड किया जाना है.जिसमें छत्तीसगढ़ के 211 सरकारी स्कूल भी शामिल हैं. जिसमें प्राथमिक स्तर के 193 और सेकेंडरी स्तर के 18 स्कूलों को शामिल किया गया है.

PM Shri Yojana
पीएम श्री योजना

पीएम श्री योजना की खासियत : जिन स्कूलों का चयन पीएम श्री योजना के तहत हुआ है,उन स्कूलों में आईसीटी, डिजिटल क्लास रूम से पढ़ाई कराई जाएगी. अपग्रेड होने वाले स्कूलों के विद्यार्थियों को नई तरह की शिक्षा मिलेगी.जिसमें व्यावसायिक शिक्षा और स्थानीय उद्योगों के साथ इंटर्नशिप, उद्यमिता के अवसरों से जोड़ा जाएगा. अपग्रेड किए गए स्कूलों में स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स फैसिलिटी , लैब जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी. अपग्रेडेड स्कूल अपने आस-पास के स्कूलों में मेंटरशिप भी देंगे.

पीएम श्री योजना के स्कूलों में वेंडिंग मशीन, सेनेटरी पैड, सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग , टीनेजर प्रोग्राम, करियर काउंसलिंग, वार्षिक शाला अनुदान, ग्रीन स्कूल, स्पोर्टस, योगा, पीटीआई ट्रेनिंग, सोशल एजुकेटर, समावेशी शिक्षा जैसी चीजों को शामिल किया गया है.

कौन-कौन रहेगा कार्यक्रम में मौजूद ? : पीएम श्री योजना के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे. स्कूल शिक्षा विभाग एवं साक्षरता विभाग भारत सरकार, स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन, केन्द्रीय विद्यालय संगठन एवं नवोदय विद्यालय समिति ने इस कार्यक्रम को आयोजित किया है. जिसमें सांसद सुनील सोनी, विधायक राजेश मूणत सहित बीजेपी नेता शामिल होंगे.

अनोखा इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने छोड़ी नौकरी, पढ़िए धमतरी की महिला की सक्सेस स्टोरी
रोड सेफ्टी का अनोखा संदेश, पिता ने बेटी की शादी में मेहमानों को बांटे हेलमेट
धमतरी में शव फ्रीजर की अनोखी ट्रॉली, संकरी गलियों से भी गुजरना आसान

रायपुर : पीएम श्री योजना यानि प्राइम मिनिस्टर स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया का शुभारंभ 19 फरवरी सोमवार को होना है. केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान पीएम श्री योजना का शुभारंभ करेंगे. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस योजना के शुभारंभ के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 फरवरी को छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में केंद्रीय स्कूल का शुभारंभ करेंगे. कवर्धा के महराजपुर में केन्द्रीय विद्यालय का नया भवन बनकर तैयार है जिसका वर्चुअल लोकार्पण पीएम मोदी करेंगे.

छत्तीसगढ़ के 211 स्कूलों का चयन : आपको बता दें कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत देश के 14500 सरकारी स्कूलों का उन्नयन होना है. पीएम श्री योजना के तहत इन स्कूलों को अपग्रेड किया जाना है.जिसमें छत्तीसगढ़ के 211 सरकारी स्कूल भी शामिल हैं. जिसमें प्राथमिक स्तर के 193 और सेकेंडरी स्तर के 18 स्कूलों को शामिल किया गया है.

PM Shri Yojana
पीएम श्री योजना

पीएम श्री योजना की खासियत : जिन स्कूलों का चयन पीएम श्री योजना के तहत हुआ है,उन स्कूलों में आईसीटी, डिजिटल क्लास रूम से पढ़ाई कराई जाएगी. अपग्रेड होने वाले स्कूलों के विद्यार्थियों को नई तरह की शिक्षा मिलेगी.जिसमें व्यावसायिक शिक्षा और स्थानीय उद्योगों के साथ इंटर्नशिप, उद्यमिता के अवसरों से जोड़ा जाएगा. अपग्रेड किए गए स्कूलों में स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स फैसिलिटी , लैब जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी. अपग्रेडेड स्कूल अपने आस-पास के स्कूलों में मेंटरशिप भी देंगे.

पीएम श्री योजना के स्कूलों में वेंडिंग मशीन, सेनेटरी पैड, सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग , टीनेजर प्रोग्राम, करियर काउंसलिंग, वार्षिक शाला अनुदान, ग्रीन स्कूल, स्पोर्टस, योगा, पीटीआई ट्रेनिंग, सोशल एजुकेटर, समावेशी शिक्षा जैसी चीजों को शामिल किया गया है.

कौन-कौन रहेगा कार्यक्रम में मौजूद ? : पीएम श्री योजना के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे. स्कूल शिक्षा विभाग एवं साक्षरता विभाग भारत सरकार, स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन, केन्द्रीय विद्यालय संगठन एवं नवोदय विद्यालय समिति ने इस कार्यक्रम को आयोजित किया है. जिसमें सांसद सुनील सोनी, विधायक राजेश मूणत सहित बीजेपी नेता शामिल होंगे.

अनोखा इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने छोड़ी नौकरी, पढ़िए धमतरी की महिला की सक्सेस स्टोरी
रोड सेफ्टी का अनोखा संदेश, पिता ने बेटी की शादी में मेहमानों को बांटे हेलमेट
धमतरी में शव फ्रीजर की अनोखी ट्रॉली, संकरी गलियों से भी गुजरना आसान
Last Updated : Feb 19, 2024, 4:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.