नई दिल्ली: दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर हो रही वोटिंग में युवा मतदाताओं की दिलचस्पी साफ देखी जा रही है. 18-19 आयु वर्ग के फर्स्ट टाइम वोटर के अलावा 25 से 35 साल के युवा वोटर्स में भी वोटिंग को लेकर अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली संसदीय सीट पर मतदान के लिए पहुंचे अलग-अलग ग्रुप के युवा मतदाताओं से बातचीत की गई. इन युवा वोटर्स ने अपनी नई सरकार के चुनने के विजन को पेश किया. आइए जानते हैं क्या कह रहे हैं दिल्ली के यूथ वोटर्स...
दिव्यांश फर्स्ट टाइम वोटर हैं जिन्होंने अपने मत का प्रयोग करने के बाद कहा कि उनको बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने शिक्षा और अपने क्षेत्र के विकास को देखते हुए वोट किया है. देश में शिक्षा और विकास तेजी के साथ हो. मोदी सरकार ने देश हित में अच्छे काम किए हैं. इस बार भी देश में मजबूत सरकार होनी चाहिए.
यमुना विहार के मतदान केंद्र से वोट करके बाहर निकले एक युवा मतदाता ने कहा कि देश को आगे ले जाने वाली और विकास करने वाली सरकार आनी चाहिए. भले ही मिलीजुली सरकार आए, लेकिन काम करने वाली सरकार हो. धर्म के नाम पर नहीं, कर्म के नाम पर वोट मांगने वाली सरकार होनी चाहिए. एक अन्य युवा मतदाता ने कहा कि देश को चलाने वाली सरकार ईमानदार और पढ़ी लिखी होनी चाहिए. देश को विकास की राह पर ले जाने वाली मजबूत सरकार आनी चाहिए.
महिला युवा मतदाता ने कहा कि चुनाव आने पर सब काम होने लगते दिखते हैं. इस बार ऐसी सरकार आए जो हमारे लिए काम कर सके. काम चुनाव के वक्त नहीं होने चाहिए. सभी को वोट करना चाहिए. वोट किसी भी करें, लेकिन जरूर करें. वोट करने के आए अन्य मतदाता ने भी कहा कि हमें अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए. चुनाव ही हैं जिसके सहारे हम देश के लिए कुछ कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: सिविल लाइंस में बुजुर्ग मतदाताओं से लेकर न्यू वोटर्स ने डाले वोट, कहा- वोटिंग करने को समझें अपनी जिम्मेदारी
मनीष शर्मा ने कहा कि सभी को वोट करनी चाहिए. सभी को ज्यादा से ज्यादा वोट करके देश को और आगे ले जाना है. यह लोकतंत्र का पर्व है. देश के विकास को आगे ले जाने के लिए सभी को वोट करना जरूरी है. बता दें, नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट पर इस बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. इस सीट से कन्हैया कुमार कांग्रेस की टिकट पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हैं. उनका सीधा मुकाबला बीजेपी की टिकट पर तीसरी बार चुनाव लड़ रहे सीटिंग सांसद मनोज तिवारी से है. लोकसभा चुनाव के परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में कई मतदान केंद्रों से मिलीं वोटर लिस्ट में नाम न होने की शिकायतें, मायूस होकर लौटे वोटर