ETV Bharat / state

राममयी थीम पर होगा पश्चिमी राजस्थान हस्तशिल्प उत्सव, सीएम भजनलाल करेंगे शुभारंभ

पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव-2024 की शुरूआत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को करेंगे. उत्सव की थीम राममयी रखी गई है.

राममयी थीम पर होगा पश्चिमी राजस्थान हस्तशिल्प उत्सव,
राममयी थीम पर होगा पश्चिमी राजस्थान हस्तशिल्प उत्सव,
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 23, 2024, 6:44 PM IST

राममयी थीम पर होगा पश्चिमी राजस्थान हस्तशिल्प उत्सव,

जोधपुर. पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव-2024 की शुरूआत बुधवार से होगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इसका शुभारंभ करेंगे. ये उत्सव 4 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान उद्योग से जुड़ी कई गतिविधियां होगी. उत्सव की थीम राममयी रखी गई है. उत्सव स्थल पर एक राम मंदिर की प्रति​कृति भी लगाई जाएगी. इसके अलावा खरीददारी, मनोरंजन, खान पान और औद्योगिक उत्पाद की स्टॉल लगाई जाएंगी. उत्सव के सभी पांडालों का नाम भगवान राम के नाम पर रखा जाएगा.

मेले के मुख्य समन्वयक महावीर चौपड़ा ने बताया कि भगवान राम की थीम पर आधारित इस उत्सव स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है, जिसमें भगवान राम का मंदिर देखने योग्य होगा. 4 फरवरी तक यहां हर दिन अलग-अलग आयोजन होंगे, जिसमें कवि सम्मेलन, भजन संध्या, सेलिब्रिटी नाईट, फैशन शो, म्यूजिक बैंड शो शामिल हैं. इसके अलावा प्रतिदिन उद्योग से जुड़ी सेमिनार संबंधित विभाग की ओर से आयोजित की जाएगी. मेले में घंटाघर, 60 फीट की तोप और 24 फीट का वृहद शिवलिंग भी आकर्षण के केंद्र होंगे.

इसे भी पढ़ें-पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव के लिए स्टॉल का आवंटन शुरू

दस डोम में लगेंगे 600 स्टॉल : महावीर चौपड़ा ने बताया कि उत्सव में दस बड़े डॉम लगाए गए हैं, जिनमें 600 स्टॉल लगेंगी. एक केन्द्रीय पांडाल भी बनाया गया है. इस उत्सव को मेले का स्वरूप देने के लिए रोचक व स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद जोधपुर वासियों को मिल सके, इसके लिए बड़ा फूड कोर्ट भी बनाया गया है. उन्होंने बताया कि मेले में किड्स जोन बनाया जा रहा है, जिसमें अनेक आकर्षक झूले और राईड्स लगाए जा रहे हैं. आकर्षक मोम की प्रतिमाएं आमजन का मन मोह लेंगी. विशाल शिवलिंग जन आकर्षण का केन्द्र बनेगा.

कलेक्टर ने देखी व्यवस्था : मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने सभी विभागों के साथ व्यवस्थाएं देखी. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के अलावा जिन मार्गों से सीएम का काफिला जाएगा वहां साफ-सफाई व सड़कों की मरम्मत करवाई गई है. शहर के प्रमुख कार्यों को लेकर भी कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारियों के साथ तैयार रहने के निर्देश दिए हैं.

राममयी थीम पर होगा पश्चिमी राजस्थान हस्तशिल्प उत्सव,

जोधपुर. पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव-2024 की शुरूआत बुधवार से होगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इसका शुभारंभ करेंगे. ये उत्सव 4 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान उद्योग से जुड़ी कई गतिविधियां होगी. उत्सव की थीम राममयी रखी गई है. उत्सव स्थल पर एक राम मंदिर की प्रति​कृति भी लगाई जाएगी. इसके अलावा खरीददारी, मनोरंजन, खान पान और औद्योगिक उत्पाद की स्टॉल लगाई जाएंगी. उत्सव के सभी पांडालों का नाम भगवान राम के नाम पर रखा जाएगा.

मेले के मुख्य समन्वयक महावीर चौपड़ा ने बताया कि भगवान राम की थीम पर आधारित इस उत्सव स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है, जिसमें भगवान राम का मंदिर देखने योग्य होगा. 4 फरवरी तक यहां हर दिन अलग-अलग आयोजन होंगे, जिसमें कवि सम्मेलन, भजन संध्या, सेलिब्रिटी नाईट, फैशन शो, म्यूजिक बैंड शो शामिल हैं. इसके अलावा प्रतिदिन उद्योग से जुड़ी सेमिनार संबंधित विभाग की ओर से आयोजित की जाएगी. मेले में घंटाघर, 60 फीट की तोप और 24 फीट का वृहद शिवलिंग भी आकर्षण के केंद्र होंगे.

इसे भी पढ़ें-पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव के लिए स्टॉल का आवंटन शुरू

दस डोम में लगेंगे 600 स्टॉल : महावीर चौपड़ा ने बताया कि उत्सव में दस बड़े डॉम लगाए गए हैं, जिनमें 600 स्टॉल लगेंगी. एक केन्द्रीय पांडाल भी बनाया गया है. इस उत्सव को मेले का स्वरूप देने के लिए रोचक व स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद जोधपुर वासियों को मिल सके, इसके लिए बड़ा फूड कोर्ट भी बनाया गया है. उन्होंने बताया कि मेले में किड्स जोन बनाया जा रहा है, जिसमें अनेक आकर्षक झूले और राईड्स लगाए जा रहे हैं. आकर्षक मोम की प्रतिमाएं आमजन का मन मोह लेंगी. विशाल शिवलिंग जन आकर्षण का केन्द्र बनेगा.

कलेक्टर ने देखी व्यवस्था : मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने सभी विभागों के साथ व्यवस्थाएं देखी. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के अलावा जिन मार्गों से सीएम का काफिला जाएगा वहां साफ-सफाई व सड़कों की मरम्मत करवाई गई है. शहर के प्रमुख कार्यों को लेकर भी कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारियों के साथ तैयार रहने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.