जयपुर. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ भागों में अधिकतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा / बूंदा-बांदी दर्ज की गयी, तो पश्चिम राजस्थान मुख्यतः शुष्क रहा. इस दौरान अजमेर, जयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में कुछ जगह पर गर्म हवाओं का जोर रहा. इस दौरान प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान करौली में 47.6 और श्रीगंगानगर में 47.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 5.1 डिग्री अधिक दर्ज किया गया. वहीं जयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में कुछ स्थानों पर उष्ण रात्रि दर्ज की गई है. राज्य में न्यूनतम तापमान चूरू में सामान्य से 6.7 डिग्री ऊपर रहा, यहां का रात का तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
पश्चिमी विक्षोभ से मिलेगी भीषण गर्मी से राहत : राजस्थान में नए पश्चिमी विक्षोभ से भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. इन जिलों में जारी झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. ग़ौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी और हीटवेव के बाद पारा लगातार 48 डिग्री के पार रहा था. ऐसे में आज कुछ हिस्सों में गरज के साथ छीटें पड़ सकते हैं, जिससे तापमान में 1 से 3 डिग्री गिरावट की संभवना जताई गई है. ज्यादातर हिस्सों में आज से हीटवेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने 31 मई से 2 जून तक एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई थी. जिससे जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन, तेज आंधी जिसमें हवा की गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. इसी के साथ हल्की या मध्यम बारिश होने की भी संभावना है.
पढ़ें: राजस्थान में हीटवेव : अब शिक्षा विभाग का कोचिंग सेंटर्स को फरमान, कहा- ऑनलाइन चलाएं क्लासेस
प्रमुख शहरों का तापमान :-
- करौली : 47.6 डिग्री सेल्सियस
- श्रीगंगानगर : 47.3 डिग्री सेल्सियस
- संगरिया : 46.07 डिग्री सेल्सियस
- वनस्थली : 46.6 डिग्री सेल्सियस
- अलवर : 46.5 डिग्री सेल्सियस
- पिलानी : 46.5 डिग्री सेल्सियस
- धौलपुर : 46.04 डिग्री सेल्सियस
- चूरू : 46.02 डिग्री सेल्सियस
- फतेहपुर : 46.01 डिग्री सेल्सियस
- बीकानेर : 45.03 डिग्री सेल्सियस
- फलौदी : 45.02 डिग्री सेल्सियस
- जैसलमेर : 45.00 डिग्री सेल्सियस
- जयपुर : 45.00 डिग्री सेल्सियस