ETV Bharat / state

पश्चिम बंगाल की महिला अजमेर रेलवे स्टेशन पर तस्करी के मामले में गिरफ्तार, 10 हजार के लालच में गांजे की खेप देने आई थी - woman arrested in smuggling case - WOMAN ARRESTED IN SMUGGLING CASE

कोलकाता से आई एक महिला को जीआरपी पुलिस ने अजमेर रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 25 किलो गांजा मिला है. महिला के खिलाफ तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे पूछताछ की जा रही है.

GAP and RPF team caught ganja from woman in Ajmer
अजमेर में महिला से गांजा पकड़ने वाली जीआपी व आरपीएफ की टीम
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 26, 2024, 7:26 PM IST

अजमेर. जीआरपी और आरपीएफ के संयुक्त दल ने सियालदह ट्रेन से अजमेर में रेलवे स्टेशन पर उतरी एक महिला को 25 किलो गांजे की खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया. महिला 10 हजार रुपए के लालच में कोलकत्ता से अजमेर गांजे की खेप लेकर आई थी. यह गांजा उसे दरगाह क्षेत्र में किसी शख्स को देना था, लेकिन पकड़ी गई. जीआरपी पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करके उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया है.

जीआरपी के हेड कांस्टेबल भवानी सिंह ने बताया कि अजमेर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक महिला को 25 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. इतनी बड़ी मात्रा में आरोपी महिला कोलकाता से गांजा लेकर अजमेर आई थी. सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से उतरने के बाद रेलवे स्टेशन पर मौजूद गश्ती दल को देख आरोपी महिला सकपका गई. शक होने पर गश्ती दल ने महिला के पास मौजूद ट्रॉली बैग की तलाशी ली. उसके बैग में एक और पॉलिथीन बैग था, जिसमें 25 किलो गांजा मिला. आरोपी महिला और उसके सामान को लेकर गश्ती दल जीआरपी थाने पहुंचा. यहां उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. आरोपी महिला को जीआरपी थाना पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया. यहां कोर्ट ने उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है. जीआरपी थाना पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है.

देखें: अफीम तस्करी के मामले में दखलअंदाजी करना पड़ा भारी, प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर सेवा से बर्खास्त

10 हजार रुपए के लिए कोलकाता से अजमेर लाई थी गांजा: हेड कांस्टेबल सिंह ने बताया कि पश्चिमी बंगाल में कोलकाता के नारकेल डांगा निवासी आरोपी महिला को गुरुवार रात को गिरफ्तार किया गया था. जब आरोपी महिला से पूछताछ की गई तो पहले उसने बताया कि वह अजमेर में जियारत के लिए आ रही थी. तब कोलकाता रेलवे स्टेशन पर उसे एक शख्स ने ट्रॉली बैग थमाते हुए कहा था कि यह ट्रॉली बैग अजमेर में दरगाह क्षेत्र में किसी शख्स को डिलीवर करना है. बैग मिलते ही वह शख्स तुम्हें 10 हजार रुपए देगा. उन्होंने बताया कि पूछताछ में प्रतीत होता है कि आरोपी महिला पहले भी गांजा लेकर अजमेर आ चुकी है. जीआरपी थाना पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है.

अजमेर. जीआरपी और आरपीएफ के संयुक्त दल ने सियालदह ट्रेन से अजमेर में रेलवे स्टेशन पर उतरी एक महिला को 25 किलो गांजे की खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया. महिला 10 हजार रुपए के लालच में कोलकत्ता से अजमेर गांजे की खेप लेकर आई थी. यह गांजा उसे दरगाह क्षेत्र में किसी शख्स को देना था, लेकिन पकड़ी गई. जीआरपी पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करके उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया है.

जीआरपी के हेड कांस्टेबल भवानी सिंह ने बताया कि अजमेर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक महिला को 25 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. इतनी बड़ी मात्रा में आरोपी महिला कोलकाता से गांजा लेकर अजमेर आई थी. सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से उतरने के बाद रेलवे स्टेशन पर मौजूद गश्ती दल को देख आरोपी महिला सकपका गई. शक होने पर गश्ती दल ने महिला के पास मौजूद ट्रॉली बैग की तलाशी ली. उसके बैग में एक और पॉलिथीन बैग था, जिसमें 25 किलो गांजा मिला. आरोपी महिला और उसके सामान को लेकर गश्ती दल जीआरपी थाने पहुंचा. यहां उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. आरोपी महिला को जीआरपी थाना पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया. यहां कोर्ट ने उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है. जीआरपी थाना पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है.

देखें: अफीम तस्करी के मामले में दखलअंदाजी करना पड़ा भारी, प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर सेवा से बर्खास्त

10 हजार रुपए के लिए कोलकाता से अजमेर लाई थी गांजा: हेड कांस्टेबल सिंह ने बताया कि पश्चिमी बंगाल में कोलकाता के नारकेल डांगा निवासी आरोपी महिला को गुरुवार रात को गिरफ्तार किया गया था. जब आरोपी महिला से पूछताछ की गई तो पहले उसने बताया कि वह अजमेर में जियारत के लिए आ रही थी. तब कोलकाता रेलवे स्टेशन पर उसे एक शख्स ने ट्रॉली बैग थमाते हुए कहा था कि यह ट्रॉली बैग अजमेर में दरगाह क्षेत्र में किसी शख्स को डिलीवर करना है. बैग मिलते ही वह शख्स तुम्हें 10 हजार रुपए देगा. उन्होंने बताया कि पूछताछ में प्रतीत होता है कि आरोपी महिला पहले भी गांजा लेकर अजमेर आ चुकी है. जीआरपी थाना पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.