ETV Bharat / state

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल CV आनंद पहुंचे किशनगंज, स्टेशन पर दिखी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था - राज्यपाल सीवी आनंद

Governor In Kishanganj: पश्चिम बंगाल के महामहिम राज्यपाल सीवी आनंद बोस मंगलवार को किशनगंज पहुंचे. जहां जिला प्रशासन द्वारा बुके देकर उनका स्वागत किया गया. इस दौरान रेलवे प्लेटफार्म पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था दिखाई दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 20, 2024, 12:40 PM IST

किशनगंज: पश्चिम बंगाल के महामहिम राज्यपाल सीवी आनंद बोस मंगलवार सुबह किशनगंज पहुंचे. वे पश्चिम बंगाल के सियालदह से दर्जिलिग मेल ट्रेन पर सवार होकर किशनगंज पहुंचे थे. जहां रेलवे प्लेटफार्म पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उनका आगमन हुआ.

रेलवे द्वारा किया गया सम्मानित: इस दौरान किशनगंज जिला प्रशासन द्वारा महामहिम राज्यपाल सीवी आनंद बोस को बुके देकर उनका स्वागत किया गया. साथ ही उन्हें रेलवे द्वारा सम्मानित किया गया. इसके उपरांत वे सड़क मार्ग से बंगाल के उत्तरदिनजपुर जिले के चपोड़ा के लिए रवाना हो गये.

"पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के आगमन की जानकारी मिली थी. ऐसे में उनके आने से पहले हमने किशनगंज रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखा. स्टेशन से लेकर परिसर तक हर जगह आरपीएफ की तैनाती की गई थी." - दीपक कुमार, अधीक्षक, किशनगंज रेलवे स्टेशन

हादसे की जांच करेंगे राज्यपाल: गौरतलब हो कि महामहिम राज्यपाल उस पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे हैं, जिस परिवार के बच्चों की मौत भारत बांग्लादेश सीमा के पास जल निकासी विस्तार के दौरान मिट्टी में दबकर हुई थी. वहीं, बंगाल सरकार ने बीएसएफ के जवानों पर ही लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन्हें जिम्मेदार ठहराया है. घटना के बाद टीएमसी पार्टी के 12 सदस्यीय टीम ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात कर इस हादसे की जांच की मांग की थी, जिसके बाद राज्यपाल खुद जांच के लिए आज चोपड़ा पहुंच रहे हैं.

12 फरवरी को हुआ था हादसा: बता दें कि उत्तरदिनजपुर जिले के चोपड़ा प्रखंड अंतर्गत चेतनगाछ गांव में 12 फरवरी को खुदाई के दौरान मिट्टी की ढ़ेर में दबकर चार बच्चों की मौत हो गई थी. मृतक बच्चों की उम्र पांच से बारह वर्ष के बीच है. उक्त निर्माण कार्य बीएसएफ के द्वारा करवाया जा रहा था. इस बीच खास बात यह भी है कि महामहिम राज्यपाल आज मृतक बच्चों के पीड़ित परिवार के सदस्यों से भी बात करेंगे.

इसे भी पढ़े- 'न्याय योद्धा का हार्दिक अभिनंदन', किशनगंज में बिहार कांग्रेस ने किया राहुल गांधी का जोरदार स्वागत

किशनगंज: पश्चिम बंगाल के महामहिम राज्यपाल सीवी आनंद बोस मंगलवार सुबह किशनगंज पहुंचे. वे पश्चिम बंगाल के सियालदह से दर्जिलिग मेल ट्रेन पर सवार होकर किशनगंज पहुंचे थे. जहां रेलवे प्लेटफार्म पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उनका आगमन हुआ.

रेलवे द्वारा किया गया सम्मानित: इस दौरान किशनगंज जिला प्रशासन द्वारा महामहिम राज्यपाल सीवी आनंद बोस को बुके देकर उनका स्वागत किया गया. साथ ही उन्हें रेलवे द्वारा सम्मानित किया गया. इसके उपरांत वे सड़क मार्ग से बंगाल के उत्तरदिनजपुर जिले के चपोड़ा के लिए रवाना हो गये.

"पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के आगमन की जानकारी मिली थी. ऐसे में उनके आने से पहले हमने किशनगंज रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखा. स्टेशन से लेकर परिसर तक हर जगह आरपीएफ की तैनाती की गई थी." - दीपक कुमार, अधीक्षक, किशनगंज रेलवे स्टेशन

हादसे की जांच करेंगे राज्यपाल: गौरतलब हो कि महामहिम राज्यपाल उस पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे हैं, जिस परिवार के बच्चों की मौत भारत बांग्लादेश सीमा के पास जल निकासी विस्तार के दौरान मिट्टी में दबकर हुई थी. वहीं, बंगाल सरकार ने बीएसएफ के जवानों पर ही लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन्हें जिम्मेदार ठहराया है. घटना के बाद टीएमसी पार्टी के 12 सदस्यीय टीम ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात कर इस हादसे की जांच की मांग की थी, जिसके बाद राज्यपाल खुद जांच के लिए आज चोपड़ा पहुंच रहे हैं.

12 फरवरी को हुआ था हादसा: बता दें कि उत्तरदिनजपुर जिले के चोपड़ा प्रखंड अंतर्गत चेतनगाछ गांव में 12 फरवरी को खुदाई के दौरान मिट्टी की ढ़ेर में दबकर चार बच्चों की मौत हो गई थी. मृतक बच्चों की उम्र पांच से बारह वर्ष के बीच है. उक्त निर्माण कार्य बीएसएफ के द्वारा करवाया जा रहा था. इस बीच खास बात यह भी है कि महामहिम राज्यपाल आज मृतक बच्चों के पीड़ित परिवार के सदस्यों से भी बात करेंगे.

इसे भी पढ़े- 'न्याय योद्धा का हार्दिक अभिनंदन', किशनगंज में बिहार कांग्रेस ने किया राहुल गांधी का जोरदार स्वागत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.