ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में वजन तिहार शुरू, हर जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों से मिलेगा कुपोषण का डाटा - Chhattisgarh VAJAN TIHAR

छत्तीसगढ़ में वजन तिहार शुरू हो गया है. ये तिहार प्रदेश के हर जिले के हर एक आंगनबाड़ी केन्द्रों में 12 से 23 सितंबर तक मनाया जा रहा है. इसमें 0-6 साल के बच्चों के पोषण का डाटा तैयार कर बच्चों के पोषण स्तर का आंकलन किया जाएगा.

VAJAN TIHAR
वजन तिहार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 13, 2024, 2:23 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने प्रदेश के कई जिलों ने वजन तिहार 2024 की शुरुआत की है. राष्ट्रीय पोषण माह के तरह 12 ले 23 सितंबर तक वजन तिहार कार्यक्रम चलाया जा रहा है. प्रदेश के हर एक आंगनबाड़ी केन्द्र में ये तिहार मनाया जा रहा है. इस वजन तिहार के जरिए 0 से 6 साल से कम उम्र के बच्चों में पोषण स्तर का आंकलन किया जाता है.

CHHATTISGARH VAJAN TIHAR
छत्तीसगढ़ में वजन तिहार शुरू (ETV Bharat)

कोरबा में वजन तिहार: कोरबा जिले के 2598 आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन तिहार का आयेजन किया गया. इसमें 0 से 6 साल के सभी बच्चों के वजन और ऊंचाई की वास्तविक स्थिति की जानकारी ली जाएगी. इसके लिए सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में 12 से 23 सितंबर तक वजन तिहार मनाया जाएगा. कोरबा में पोषण अभियान अन्तर्गत ’’राष्ट्रीय पोषण माह 2024’’ का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग कोरबा अंतर्गत वजन तिहार की शुरुआत पंडरीपानी गांव सेक्टर डुमरडीह में किया गया. इसी दौरान राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के लिए पोषण रथ के प्रचार वाहन को रवाना किया गया. यह पोषण रथ जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर लोगों को जागरूक करने का काम करेगा.

CHHATTISGARH VAJAN TIHAR
छत्तीसगढ़ में पोषण माह (ETV Bharat)

सारंगढ़ में वजन तिहार: सारंगढ़ बिलाईगढ़ के आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार 12 सितंबर से 23 सितंबर 2024 तक आयोजित किया गया है. वजन तिहार के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों को रंगोली और अन्य खिलौने से सजाया गया. बच्चे वजन और ऊंचाई नापजोख के दौरान उत्साहित नजर आए. इस बीच कलेक्टर धर्मेश साहू ने जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में मनाए जाने वाले वजन तिहार के लिए जिले के अधिकारियों के निरीक्षण के लिए नियुक्त किया.

सूरजपुर में वजन तिहार का शुरू: सूरजपुर जिले में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत वजन तिहार का शुभारंभ किया गया. जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में इसकी शुरुआत की गई. इसमें 0 से 6 साल तक के बच्चों का वजन और ऊंचाई जांच कर कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की स्थिति का पता लगाया जा रहा है. इस दौरान उनके कुपोषण के स्तर की भी जांच की गई.

CHHATTISGARH VAJAN TIHAR
वजन तिहार में मापा गया बच्चों का वजन (ETV Bharat)

दंतेवाड़ा में वजन तिहार: दंतेवाड़ा के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार वजन तिहार की शुरुआत की गई. इस दौरान कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में दंतेवाड़ा जिला में 12 सितम्बर से 23 सितम्बर तक आयोजन किया जा रहा है. इस क्रम में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन तिहार किया जाएगा. साथ ही 6 साल तक के बच्चों का वजन निर्धारित तिथि तक कलस्टरवार तिथि का निर्धारण करते हुए कलस्टर के चिन्हांकित आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का वजन लिया जाएगा, ताकि प्रत्येक कलस्टर के आंगनबाड़ी केन्द्रों में सुपरवाइजरों की उपस्थिति में बच्चों का शत प्रतिशत और सही-सही वजन लिया जाना सुनिश्चित हो सके.

खैरागढ़ में वजन तिहार: खैरागढ़ में वजन तिहार की शुरुआत हो चुकी है. यहां जिला कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा के निर्देशानुसार 12 सितंबर से 23 सितंबर 2024 तक वजन तिहार का आयोजन किया जाएगा. बच्चों में उम्र के अनुसार उनका वजन लेने पर पोषण स्तर की जानकारी ली जाएगी. साथ ही पूरे राज्य में कुपोषण को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा.

बता दें कि प्रदेश में मनाए जा रहे वजन तिहार का लक्ष्य लोगों को कुपोषण के प्रति जागरूक करना है. साथ ही कुपोषण की सही स्थिति का पता लगाना है. ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चे कुपोषण का शिकार न बनें.

सरगुजा पोषण सप्ताह : बच्चों को कुपोषण से बचाना है तो इन टिप्स को करें फॉलो - Surguja Nutrition Week
एक तो जर्जर भवन और बंद है गरम भोजन, कैसे दूर होगा कुपोषण ! - Malnutrition in Korba
आठ रुपए की थाली क्या है पूरी पोषण वाली , महंगाई के दौर में पुराने ढर्रे पर मिड डे मील - mid day meal

रायपुर: छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने प्रदेश के कई जिलों ने वजन तिहार 2024 की शुरुआत की है. राष्ट्रीय पोषण माह के तरह 12 ले 23 सितंबर तक वजन तिहार कार्यक्रम चलाया जा रहा है. प्रदेश के हर एक आंगनबाड़ी केन्द्र में ये तिहार मनाया जा रहा है. इस वजन तिहार के जरिए 0 से 6 साल से कम उम्र के बच्चों में पोषण स्तर का आंकलन किया जाता है.

CHHATTISGARH VAJAN TIHAR
छत्तीसगढ़ में वजन तिहार शुरू (ETV Bharat)

कोरबा में वजन तिहार: कोरबा जिले के 2598 आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन तिहार का आयेजन किया गया. इसमें 0 से 6 साल के सभी बच्चों के वजन और ऊंचाई की वास्तविक स्थिति की जानकारी ली जाएगी. इसके लिए सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में 12 से 23 सितंबर तक वजन तिहार मनाया जाएगा. कोरबा में पोषण अभियान अन्तर्गत ’’राष्ट्रीय पोषण माह 2024’’ का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग कोरबा अंतर्गत वजन तिहार की शुरुआत पंडरीपानी गांव सेक्टर डुमरडीह में किया गया. इसी दौरान राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के लिए पोषण रथ के प्रचार वाहन को रवाना किया गया. यह पोषण रथ जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर लोगों को जागरूक करने का काम करेगा.

CHHATTISGARH VAJAN TIHAR
छत्तीसगढ़ में पोषण माह (ETV Bharat)

सारंगढ़ में वजन तिहार: सारंगढ़ बिलाईगढ़ के आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार 12 सितंबर से 23 सितंबर 2024 तक आयोजित किया गया है. वजन तिहार के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों को रंगोली और अन्य खिलौने से सजाया गया. बच्चे वजन और ऊंचाई नापजोख के दौरान उत्साहित नजर आए. इस बीच कलेक्टर धर्मेश साहू ने जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में मनाए जाने वाले वजन तिहार के लिए जिले के अधिकारियों के निरीक्षण के लिए नियुक्त किया.

सूरजपुर में वजन तिहार का शुरू: सूरजपुर जिले में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत वजन तिहार का शुभारंभ किया गया. जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में इसकी शुरुआत की गई. इसमें 0 से 6 साल तक के बच्चों का वजन और ऊंचाई जांच कर कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की स्थिति का पता लगाया जा रहा है. इस दौरान उनके कुपोषण के स्तर की भी जांच की गई.

CHHATTISGARH VAJAN TIHAR
वजन तिहार में मापा गया बच्चों का वजन (ETV Bharat)

दंतेवाड़ा में वजन तिहार: दंतेवाड़ा के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार वजन तिहार की शुरुआत की गई. इस दौरान कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में दंतेवाड़ा जिला में 12 सितम्बर से 23 सितम्बर तक आयोजन किया जा रहा है. इस क्रम में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन तिहार किया जाएगा. साथ ही 6 साल तक के बच्चों का वजन निर्धारित तिथि तक कलस्टरवार तिथि का निर्धारण करते हुए कलस्टर के चिन्हांकित आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का वजन लिया जाएगा, ताकि प्रत्येक कलस्टर के आंगनबाड़ी केन्द्रों में सुपरवाइजरों की उपस्थिति में बच्चों का शत प्रतिशत और सही-सही वजन लिया जाना सुनिश्चित हो सके.

खैरागढ़ में वजन तिहार: खैरागढ़ में वजन तिहार की शुरुआत हो चुकी है. यहां जिला कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा के निर्देशानुसार 12 सितंबर से 23 सितंबर 2024 तक वजन तिहार का आयोजन किया जाएगा. बच्चों में उम्र के अनुसार उनका वजन लेने पर पोषण स्तर की जानकारी ली जाएगी. साथ ही पूरे राज्य में कुपोषण को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा.

बता दें कि प्रदेश में मनाए जा रहे वजन तिहार का लक्ष्य लोगों को कुपोषण के प्रति जागरूक करना है. साथ ही कुपोषण की सही स्थिति का पता लगाना है. ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चे कुपोषण का शिकार न बनें.

सरगुजा पोषण सप्ताह : बच्चों को कुपोषण से बचाना है तो इन टिप्स को करें फॉलो - Surguja Nutrition Week
एक तो जर्जर भवन और बंद है गरम भोजन, कैसे दूर होगा कुपोषण ! - Malnutrition in Korba
आठ रुपए की थाली क्या है पूरी पोषण वाली , महंगाई के दौर में पुराने ढर्रे पर मिड डे मील - mid day meal
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.