रायपुर: छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने प्रदेश के कई जिलों ने वजन तिहार 2024 की शुरुआत की है. राष्ट्रीय पोषण माह के तरह 12 ले 23 सितंबर तक वजन तिहार कार्यक्रम चलाया जा रहा है. प्रदेश के हर एक आंगनबाड़ी केन्द्र में ये तिहार मनाया जा रहा है. इस वजन तिहार के जरिए 0 से 6 साल से कम उम्र के बच्चों में पोषण स्तर का आंकलन किया जाता है.
बच्चों के स्वास्थ्य की दिशा में कदम बढ़ाएं !
— Korba (@KorbaDist) September 12, 2024
वजन त्यौहार 12 से 23 सितंबर 2024 तक - आंगनबाड़ी केंद्रों पर 0-6 वर्ष के बच्चों का वजन और ऊंचाई की जांच कराएं।
निःशुल्क पोषण सलाह एवं जानकारी प्राप्त करें। #PoshanMaah2024 #वजन_त्यौहार2024 #राष्ट्रीय_पोषण_माह #KorbaDistrict pic.twitter.com/08nya1cjKc
कोरबा में वजन तिहार: कोरबा जिले के 2598 आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन तिहार का आयेजन किया गया. इसमें 0 से 6 साल के सभी बच्चों के वजन और ऊंचाई की वास्तविक स्थिति की जानकारी ली जाएगी. इसके लिए सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में 12 से 23 सितंबर तक वजन तिहार मनाया जाएगा. कोरबा में पोषण अभियान अन्तर्गत ’’राष्ट्रीय पोषण माह 2024’’ का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग कोरबा अंतर्गत वजन तिहार की शुरुआत पंडरीपानी गांव सेक्टर डुमरडीह में किया गया. इसी दौरान राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के लिए पोषण रथ के प्रचार वाहन को रवाना किया गया. यह पोषण रथ जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर लोगों को जागरूक करने का काम करेगा.
सारंगढ़ में वजन तिहार: सारंगढ़ बिलाईगढ़ के आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार 12 सितंबर से 23 सितंबर 2024 तक आयोजित किया गया है. वजन तिहार के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों को रंगोली और अन्य खिलौने से सजाया गया. बच्चे वजन और ऊंचाई नापजोख के दौरान उत्साहित नजर आए. इस बीच कलेक्टर धर्मेश साहू ने जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में मनाए जाने वाले वजन तिहार के लिए जिले के अधिकारियों के निरीक्षण के लिए नियुक्त किया.
राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के अन्तर्गत आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी विकासखंड अंबागढ़ चौकी में वजन त्योहार का आयोजन!
— Mohla-Manpur-Ambagarh Chowki (@MMACDistrict_CG) September 12, 2024
- बच्चों का वजन मापा गया और पोषण जागरूकता के साथ स्वस्थ भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाए गए। #MMACDistrict_CG#PoshanMaah2024 #AspirationalDistrict#NutritionAwareness pic.twitter.com/OVNkkQguws
सूरजपुर में वजन तिहार का शुरू: सूरजपुर जिले में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत वजन तिहार का शुभारंभ किया गया. जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में इसकी शुरुआत की गई. इसमें 0 से 6 साल तक के बच्चों का वजन और ऊंचाई जांच कर कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की स्थिति का पता लगाया जा रहा है. इस दौरान उनके कुपोषण के स्तर की भी जांच की गई.
राष्ट्रीय पोषण माह के तहत जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र में वजन त्यौहार का शुभारंभ किया गया।
— Surajpur (@SurajpurDist) September 12, 2024
- इस दौरान 0-6 वर्ष की आयु के बच्चों के वजन और ऊंचाई का मापन किया गयाऔर उनका पोषण स्तर जांचा गया।#surajpur #chhattisgarh #vishnukasushasan #विष्णु_का_सुशासन #वजनत्यौहार pic.twitter.com/6vCKqMmg0T
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने सूरजपुर जिले के बीरपुर आंगनबाड़ी केंद्र से वजन त्यौहार 2024 का शुभारंभ किया। 12 से 23 सितंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 0-6 वर्ष के बच्चों का वजन और ऊंचाई की जांच की जाएगी।
— Jansampark CG (@DPRChhattisgarh) September 12, 2024
1/2 pic.twitter.com/9SlAQVRVfY
दंतेवाड़ा में वजन तिहार: दंतेवाड़ा के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार वजन तिहार की शुरुआत की गई. इस दौरान कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में दंतेवाड़ा जिला में 12 सितम्बर से 23 सितम्बर तक आयोजन किया जा रहा है. इस क्रम में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन तिहार किया जाएगा. साथ ही 6 साल तक के बच्चों का वजन निर्धारित तिथि तक कलस्टरवार तिथि का निर्धारण करते हुए कलस्टर के चिन्हांकित आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का वजन लिया जाएगा, ताकि प्रत्येक कलस्टर के आंगनबाड़ी केन्द्रों में सुपरवाइजरों की उपस्थिति में बच्चों का शत प्रतिशत और सही-सही वजन लिया जाना सुनिश्चित हो सके.
छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली।
— Korea (@KoreaDist) September 12, 2024
राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर एवं वजन त्योहार , मानस भवन बैकुंठपुर जिला कोरिया (छ. ग.) में आयोजन।
दिनांक - 12.09.2024#koreadistt #baikunthpur #chhattisgarh pic.twitter.com/0e3Iwf2nrP
खैरागढ़ में वजन तिहार: खैरागढ़ में वजन तिहार की शुरुआत हो चुकी है. यहां जिला कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा के निर्देशानुसार 12 सितंबर से 23 सितंबर 2024 तक वजन तिहार का आयोजन किया जाएगा. बच्चों में उम्र के अनुसार उनका वजन लेने पर पोषण स्तर की जानकारी ली जाएगी. साथ ही पूरे राज्य में कुपोषण को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा.
छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली।
— Korea (@KoreaDist) September 12, 2024
राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर एवं वजन त्योहार , मानस भवन बैकुंठपुर जिला कोरिया (छ. ग.) में आयोजन।
दिनांक - 12.09.2024#koreadistt #baikunthpur #chhattisgarh pic.twitter.com/0e3Iwf2nrP
बता दें कि प्रदेश में मनाए जा रहे वजन तिहार का लक्ष्य लोगों को कुपोषण के प्रति जागरूक करना है. साथ ही कुपोषण की सही स्थिति का पता लगाना है. ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चे कुपोषण का शिकार न बनें.