नई दिल्ली: शुक्रवार देर रात अचानक से आई आंधी और धूल भरे तूफान ने पूरी दिल्ली में आम जन जीवन को अस्त व्यस्त करके रख दिया है. आंधी-तूफान की वजह से दिल्ली-NCR के कई इलाकों में काफी नुकसान देखने को मिला.
दिल्ली के रोहिणी इलाके में धूल भरी आंधी से भारी नुकसान होने की खबर आई. रोहिणी इलाके के स्वर्ण जयंती के पास बना शादी का पंडाल तहस नहस हो गया. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन इसमें काफी नुकसान जरूर हुआ है.
राजधानी दिल्ली में अचानक बदले मौसम से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन धूल भरे तूफान से कई जगह भारी नुकसान भी हुआ. दिल्ली के रोहिणी और आस पास के इलाकों में आंधी तूफान से कई पेड़ टूट गए तो वहीं दूसरी ओर स्वर्ण जयंती पार्क के पास बनने शादी विवाह का पंडाल हवा में क्षतिग्रस्त हो गया.
हालांकि गनीमत की बात ये रही कि इस तूफान में पंडाल के गिरने से कोई हताहत नहीं हुई. जिस तरीके से धूल भरा तूफान आया था, उसको देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि राजधानी दिल्ली में कई इलाकों में भारी नुकसान होने की आशंका है. तेज आंधी तूफान के बाद आसमान में बादल गरजे और कई इलाकों में बरसात भी हुई, लेकिन इस बीच दिल्ली के कई इलाकों में अंधेरा भी छा गया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में आई तेज आंधी से 2 की मौत, 23 घायल; पेड़ उखड़े मकान गिरे, बत्ती भी गुल
ये भी पढ़ें- दिल्ली में दो दिन होगी झमाझम बारिश, आंधी के भी आसार; जानिए- आज के लिए क्या है मौसम विभाग का अलर्ट